OpIndia is hiring! click to know more
Tuesday, April 15, 2025
Homeदेश-समाजख़त्म नहीं हो रही सपा नेताओं की हिन्दू-घृणा, MLA इंद्रजीत सरोज ने देवी-देवताओं को...

ख़त्म नहीं हो रही सपा नेताओं की हिन्दू-घृणा, MLA इंद्रजीत सरोज ने देवी-देवताओं को बताया शक्तिहीन, राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने वाले रामजीलाल सुमन ने दी दो-दो हाथ की धमकी

सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में मेवाड़ के राणा सांगा को 'गद्दार' कहा लेकिन उनपर कार्रवाई के बदले उनका समर्थन किया जा रहा है। उधर अब सपा के एक अन्य नेता इंद्रजीत सरोज ने हिन्दू धर्म का मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है।

ऐसा लगता है जैसे समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2027 का विधानसभा चुनाव हिन्दू विरोध के ही मुद्दे पर लड़ने का मन बना लिया है। तभी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में मेवाड़ के राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा लेकिन उनपर कार्रवाई के बदले उनका समर्थन किया जा रहा है। उधर अब सपा के एक अन्य नेता इंद्रजीत सरोज ने हिन्दू धर्म का मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव अक्सर PDA फॉर्मूले की बात करते हैं, शायद इसमें हिन्दुओं के लिए कोई जगह नहीं है।

विधायक इंद्रजीत सरोज ने हिन्दू देवी-देवताओं को बताया शक्तिहीन

मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज ने अब इतिहास से गड़े मुर्दे उखड़ते हुए सन् 711-15 में सिंध पर मुहम्मद बिन क़ासिम के हमले से अपनी बात शुरू की है। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांता अरब से आकर यहाँ लूटपाट करके चले गए, महमूद गजनी सोमनाथ लूटकर चला गया, मुहम्मद ग़ोरी ने पहली बार यहाँ इस्लामी शासन की स्थापना की। इंद्रजीत सरोज ने इस दौरान सवाल पूछा कि उस समय देवी-देवता क्या करते रहे, उन्हें तो श्राप दे देना चाहिए था।

सपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी इंद्रजीत सरोज ने आगे कहा, “देवी-देवता श्राप दे देते तो मुसलमान भस्म हो जाते, मर जाते, अंधे हो जाते, अपाहिज हो जाते, लुल्हे-लंगड़े हो जाते। इसका मतलब है कि हमारे देवी-देवता उतने ताक़तवर नहीं थे, कुछ न कुछ कमी है। हमारे PDA के लोगों के लिए तो डॉ आंबेडकर ही भगवान हैं, हमें उन्हें ही मानना चाहिए।” ANI को सफाई देते हुए इंद्रजीत सरोज ने ये बातें कहीं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत के मंदिरों में ताक़त होती तो लुटेरे यहाँ नहीं आते।

बता दें कि इंद्रजीत सरोज जिस मंझनपुर से विधायक हैं, वो कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र में आता है। 2024 में सपा ने उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज को यहाँ से टिकट दिया और वो विजयी हुए। उन्होंने लोगों से राम का नारा छोड़कर ‘जय भीम’ का नारा लगाने के लिए कहा। उन्होंने ये भी कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की मुस्लिम आक्रांताओं के ख़िलाफ़ लिखने की हिम्मत नहीं हुई। इंद्रजीत सरोज यूपी विधानसभा में सपा के उपनेता भी हैं। वो 5 बार विधायक रहे हैं। इससे पहले वो बसपा में हुआ करते थे।

‘हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है’: रामजीलाल सुमन

उधर राणा सांगा का अपमान करने वाले रामजीलाल सुमन ने ‘करणी सेना’ के आगरा में उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के बावजूद कहा है कि 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं और उसके बाद लड़ाई का मैदान तैयार होगा जिसमें दो-दो हाथ होंगे। उन्होंने ‘करणी सेना’ से पूछा कि अगर मुस्लिमों में बाबर का DNA है तो तुम भी बता दो कि तुम्हारे अंदर किसका DNA है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई उनसे है जिन्होंने अखिलेश यादव के CM पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया, जो हिंदुस्तान के मुस्लिमों को बाबर की औलाद बताते हैं।

उन्होंने दावा किया कि मुस्लिमों ने ये साबित कर दिया है कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिन्दुओं को है उतनी ही उन्हें भी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पैगंबर मुहम्मद को ही अपना आदर्श मानते हैं। रामजीलाल सुमन ने दावा किया कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। उन्होंने ‘करणी सेना’ से कहा कि अगर देश से प्यार है तो चीन से लड़ने जाएँ। हाथरस में जन्मे रामजीलाल सुमन 1977 में मात्र 26 की उम्र में जनता पार्टी की लहर में सांसद बने थे। फिरोजाबाद से वो 4 बार सांसद रह चुके हैं।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिरफ्तार हुआ मेहुल चोकसी तो चर्चा में आई बारबरा जबारिका, ‘राज’ बनकर मिला था भगोड़ा: अगवा, नाव, टॉर्चर… जानिए ‘हनी ट्रैप’ की पूरी कहानी

बेल्जियम में गिरफ्तार मेहुल चौकसी की प्रत्यर्पण कर भारत लाने की तैयारी के बीच उसके हनी ट्रैप की कहानी सामने आई है। पत्नी प्रीति ने 2020 में दावा किया था कि मेहुल चौकसी को बारबरा जबारिका के प्यार में पड़ गए हैं। बाद में मेहुल चौकसी ने बारबरा पर अगवा करने और साजिश रचने का आरोप लगाया।

वोक्कालिगा-लिंगायत कम, पर अल्पसंख्यक वाला कोटा मुस्लिमों को: कर्नाटक में ‘कास्ट रिपोर्ट’ कॉन्ग्रेस के लिए बनी जी का जंजाल, डिप्टी CM शिवकुमार ने बुलाई...

कर्नाटक की लीक हुई रिपोर्ट में मुस्लिम समुदाय की आबादी 75.2 लाख (12.6%) बताई गई है और उनके आरक्षण को 4% से बढ़ाकर 8% करने की सिफारिश की गई है।
- विज्ञापन -