कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार ने मुस्लिम आरक्षण के फैसले पर मुहर लगा दी है। कर्नाटक की कैबिनेट बैठक में आरक्षण वाले विधेयक को मंजूरी दी गई है। यह विधेयक जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे राज्य के भीतर मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में आरक्षण मिलेगा।
कर्नाटक सरकार की शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को हुई बैठक में 4% आरक्षण देने का यह प्रस्ताव मंजूर किया गया है। मुस्लिमों को यह आरक्षण देने के लिए 1999 के एक कानून में बदलाव किया जाएगा। कयास हैं इसके लिए विधेयक वर्तमान में चल रहे कर्नाटक विधानसभा सत्र में ही पेश किया जाएगा।
अगर मुस्लिमों के लिए आरक्षण लागू होता है तो राज्य में ठेकों में आरक्षण बढ़कर 47% हो जाएगा। कर्नाटक में अभी SC-ST और OBC को आरक्षण मिलता है। यह आरक्षण वर्गीकृत करके दिया जाता है। ठेकों में आरक्षण सिद्दारमैया ने ही लागू किया था।
उन्होंने 2013-18 की सरकार के दौरान SC-ST जबकि बीते वर्ष OBC को आरक्षण देने का ऐलान किया था। कर्नाटक में सिद्दारमैया की अगुवाई वाली कॉन्ग्रेस सरकार कई बार मुस्लिमों को आरक्षण देने का प्रयास कर चुकी है लेकिन विरोध के चलते यह ठंडे बस्ते में चला जाता था। इस बार सरकार इसे विधानसभा तक लाने में सफल रही है।
कर्नाटक सरकार के इस फैसले को लेकर बवाल भी चालू हो गया है। भाजपा ने इस फैसले को देश के संविधान पर हमला बताया है। भाजपा युवा मोर्चा के मुखिया और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “कॉन्ग्रेस सरकार द्वारा सरकारी ठेकों में मुस्लिमों के लिए 4% कोटा देने के लिए कैबिनेट की मंजूरी संविधान पर हमला है और धर्मांतरण को प्रोत्साहित करने का कार्य है।”
Cabinet nod by Congress Govt to hand out 4% quota for Muslims in Govt tenders is an attack on constitution & act of incentivising conversion.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) March 15, 2025
Social & economic backwardness, than religion has always been the norm. This new gimmick for electoral gains is equal to undoing the very… pic.twitter.com/redKuP9Ebs
उन्होंने आगे कहा, “धर्म की बजाय हमेशा से सामाजिक और आर्थिक पिछड़ापन को आगे रखा गया है। चुनावी लाभ के लिए यह नया हथकंडा आरक्षण के असल उद्देश्य को ही खत्म करने के बराबर है। सरकार वोटबैंक की राजनीति के लिए शक्ति और सार्वजनिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है और हमारी अर्थव्यवस्था को राजनीति के लिए मैदान में बदल रही है।”
#WATCH | Delhi | On Karnataka government clears 4% reservation for Muslim contractors, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "This represents Congress' Muslim League-Jinnah mindset. Now even contracts will be given based on religious lines?… We always feel that the contract… pic.twitter.com/tmfeuQDiy4
— ANI (@ANI) March 15, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कॉन्ग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसे मुस्लिम लीग और जिन्ना की सोच बताया है। पूनावाला ने पूछा है कि क्या अब पुल और सड़कें गुणवत्ता नहीं धर्म देखकर बनाए जाएँगे। उन्होंने यह भी कहा कि इससे नुकसान सिर्फ SC-ST और OBC का ही होगा।