Tuesday, November 5, 2024
Homeराजनीतिजेल में बंद शराब घोटाला के आरोपित बनाए गए AAP के स्टार प्रचारक, राजस्थान...

जेल में बंद शराब घोटाला के आरोपित बनाए गए AAP के स्टार प्रचारक, राजस्थान चुनाव वाली लिस्ट में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का भी नाम: I.N.D.I. गठबंधन फुस्स

पार्टी मान कर चल रही है कि जमानत मिलते ही इन्हें फिर चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया जाएगा। प्रदेश प्रभारी विजय मिश्रा और राजस्थान के आधा दर्जन स्थानीय नेताओं को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है।

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) राजस्थान के चुनावी मैदान में उतर गई है और उसने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का भी नाम है। इसके साथ ही I.N.D.I. गठबंधन की एकता की कलई भी खुल गई है। पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बैठकों के दौरान नेताओं ने साथ में तस्वीरें तो क्लिक करवा ली, लेकिन चुनाव लड़ने का समय आया तो सब एक-दूसरे के खिलाफ ही लड़ने लगे।

AAP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची साझा की है, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम प्रमुख है। गुरुवार (16 नवंबर, 2023) को दोनों एक साथ कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। लेकिन, सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि शराब घोटाले के ऐसे आरोपित जो जेल में बंद हैं उन्हें भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। AAP नेताओं को उम्मीद है कि इन्हें जल्द जमानत मिलेगी।

पार्टी मान कर चल रही है कि जमानत मिलते ही इन्हें फिर चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया जाएगा। प्रदेश प्रभारी विजय मिश्रा और राजस्थान के आधा दर्जन स्थानीय नेताओं को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है। पंजाब से AAP के नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान लाया गया है। राजस्थान की 200 में से 86 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि यहाँ कॉन्ग्रेस सत्ता में है। दोनों पार्टियाँ I.N.D.I. गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन आपस में लड़ रही है।

हाल ही में मनीष सिसोदिया को अदालत ने उनकी पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर उनके घर गई थी। वहीं संजय सिंह को भी कोर्ट में पेश किए जाने का वीडियो सामने आया था। पार्टी दिल्ली और पंजाब में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुँचने और पराली जलाए जाने को कंट्रोल न कर पाने के कारण भी विवादों में है। शराब घोटाले के बाद प्रदूषण के मुद्दे पर उसे अपने ही गठबंधन के साथियों का सहयोग नहीं मिल रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -