Wednesday, May 1, 2024
Homeराजनीतिमहुआ मोइत्रा को TMC ने दी नई जिम्मेदारी, बनाया जिलाध्यक्ष: कैश-तोहफे लेकर संसद में...

महुआ मोइत्रा को TMC ने दी नई जिम्मेदारी, बनाया जिलाध्यक्ष: कैश-तोहफे लेकर संसद में सवाल पूछने का है आरोप, सांसदी जाने की भी अटकलें

इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह कृष्णानगर के लोगों के लिए हमेशा पार्टी के साथ काम करती रहेंगी।

रुपए व उपहार लेकर संसद में प्रश्न पूछने के मामले में घिरीं लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को तृणमूल कॉन्ग्रेस ने नई जिम्मेदारी दी है। TMC ने सांसद महुआ मोइत्रा को सोमवार (13 नवंबर, 2023 ) को कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का पार्टी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। कहीं न कहीं यह जिम्मेदारी देकर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से संकेत दे दिया है कि पार्टी महुआ मोइत्रा के साथ खड़ी हैं।

दरअसल, TMC ने सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में संगठनात्मक बदलाव की सूची प्रकाशित की। और इसी लिस्ट में सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं चोपड़ा के विधायक रुकबानुर रहमान को भी अध्यक्ष बनाया गया है। 

इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह कृष्णानगर के लोगों के लिए हमेशा पार्टी के साथ काम करती रहेंगी।

बता दें कि यह ऐसे समय में हुआ है जब लोकसभा आचार समिति ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के बाद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की माँग की है कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी, जिससे विवाद पैदा हो गया था।

क्यों विवादों में हैं सांसद महुआ मोइत्रा

बता दें कि महुआ मोइत्रा संसद में रुपए और उपहार लेकर सवाल पूछने के आरोप में विवादों में घिरी हैं। जब संसद में ‘रिश्वत के बदले सवाल’ को लेकर हंगामा चल रहा है तो तृणमूल महुआ के साथ है इसे लेकर कोई सीधा बयान नहीं दिया गया था, बल्कि महुआ के मुद्दे को पार्टी ने उनकी अपनी ‘अपनी’ लड़ाई बताया था।

ऐसे में विपक्ष के कई लोग सवाल उठा रहे थे कि आखिर पार्टी महुआ के साथ क्यों नहीं खड़ी है? वहीं अब पार्टी यह बड़ी जिम्मेदारी देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी महुआ के पक्ष में है।

क्या महुआ मोइत्रा के खिलाफ होगी कार्रवाई?

लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट को लेकर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने असहमति जताई थी। लोकसभा आचार समिति ने स्पीकर ओम बिरला से रिश्वत मामले में महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -