Sunday, July 13, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइजरायल में भी शुरू हुआ 'ऑपरेशन सिंधु', 161 लोग पहुँचे दिल्ली: भारतीयों को लगातार...

इजरायल में भी शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सिंधु’, 161 लोग पहुँचे दिल्ली: भारतीयों को लगातार वापस ला रही सरकार, ईरान से अब तक 2003 लोग सकुशल पहुँचे देश

ईरान के मशहद से 290 भारतीय नागरिकों के साथ एक श्रीलंका के नागरिक को भी सकुशल दिल्ली पहुँचाया गया है। ईरान के अलावा इजरायल से भी 161 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था 24 जून को दिल्ली पहुँच चुका है।

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच दोनों देशों में फँसे भारतीयों को वापस देश लाने के लिए सरकार ऑपरेशन सिंधु मिशन के तहत लोगों को रेस्क्यू कर रही है। इसके तहत अब तक 2003 लोग सकुशल भारत लाए जा चुके हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (23 जून 2025) को ईरान के मशहद से 290 भारतीय नागरिकों के साथ एक श्रीलंका के नागरिक को भी सकुशल दिल्ली पहुँचाया गया है। ईरान के अलावा ऑपरेशन सिंधु के तहत अब इजरायल से भी भारतीयों को निकाला जा रहा है। इजरायल से 161 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था 24 जून को दिल्ली पहुँच चुका है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 23 जून 2025 की शाम को 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को मशहद से निकाला गया है।

12 दिनों से संघर्ष जारी

इजरायल और ईरान के बीच 13 जून 2025 से ही संघर्ष चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन्स से हमला कर रहे हैं। इससे वहाँ कई लोगों के मरने और हताहत होने की खबरें सामने आईं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से ईरान गए लोगों के परिवारों ने उन्हें वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई।

इसके बाद भारत सरकार ऑपरेशन सिंधु चलाकर अपने लोगों को वापस लाने का जतन शुरू किया। इसके तहत पहले जत्थे में ईरान से 110 लोगों को अर्मेनिया के रास्ते भारत लाया गया। इसके बाद से लगातार लोगों को वापस लाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गरिटा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंधु के हिस्से के तहत अगले दो से तीन दिनों में ईरान से तीन अतिरिक्त उड़ानें (एक्ट्रा एवैक्यूवैशन फ्लाइट्स) निर्धारित की गई है ताकि भारतीयों को वापस लाया जा सके।

लगातार बढ़ते हमलों से इजराइल में भी काफी लोग घायल हो रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हो गई है। इसके बाद ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल से भी लोगों को भारत लाया जा रहा है। सोमवार को इस ऑपरेशन के तहत 604 भारतीय नागरिकों को मिस्र (इजिप्ट) और जॉर्डन के रास्ते से होकर इजरायल से निकाला गया है।

ऑपरेशन सिंधु का यह सफर आसान नहीं रहा है। इजरायल से जॉर्डन और फिर अम्मान से रवाना हुई उड़ान को कुवैत से डायवर्ट कर दिया गया था। सोमवार की रात को ईरान की ओर से अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों के कारण कुवैत का एयरस्पेस बंद कर दिया गया।

इजरायल और ईरान के संघर्ष के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब अमेरिका ने रविवार (22 जून 2025) की तड़के ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ चलाकर ईरान के तीन प्रमुख परमाणु सुविधाओं पर हवाई हमले कर दिए।

इसके जवाब में ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं, जिनमें कतर का अल-उदेइद एयरबेस भी शामिल था। ये इस क्षेत्र में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है। इशके बाद कतर ने एयरस्पेस कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पायलटों पर फोड़ा विमान क्रैश का ठीकरा, पहले खुद कहा था- जाँच रिपोर्ट में कहीं उन्हें दोषी न बनाएँ: एअर इंडिया हादसे पर पूर्व...

पूर्व पायलट मोहन रंगनाथन ने दावा किया है कि एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 के पायलटों ने जानबूझ कर विमान क्रैश करवा दिया।

इस्लामी भीड़ ने हिन्दू परिवार पर किया हमला, घर के दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ा… लाठी-डंडों से की पिटाई: यासीन शेख था सरगना, छत्तीसगढ़...

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कचरा फेंकने से शुरू हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। यहाँ संजय चौधरी ने सड़क पर कचरा फेंका, तो पड़ोसी राजेश तिवारी ने इसका विरोध किया।
- विज्ञापन -