Friday, September 20, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में बेल्जियम की युवती से 5 दिन तक रेप, हाथ-पैर बाँध सड़क पर...

पाकिस्तान में बेल्जियम की युवती से 5 दिन तक रेप, हाथ-पैर बाँध सड़क पर फेंका: पुलिस ने तमीजुद्दीन को पकड़ा, जाँच जारी

महिला का नाम स्टिनी सिल्वा है और वह 28 वर्ष की है। उसने पुलिस को दी गई अपनी एक शिकायत में कहा है कि कई अज्ञात लोगों ने पाँच दिनों तक उसे बंधक बना कर रखा और रेप किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जाँच चालू कर दी है। यह भी बताया गया है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बेल्जियम की एक महिला के साथ पाकिस्तान में लगातार पाँच दिन तक रेप हुआ। इसके बाद उसको राजधानी इस्लामाबाद की सड़कों पर फेंक दिया गया। महिला लावारिस हालत में मिली, इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले में पाकिस्तान की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार (14 अगस्त, 2024) की है, जिस दिन पाकिस्तान अपना आजादी का जश्न मनाता है। बताया गया कि बेल्जियन महिला को इस्लामाबाद के G-6 सेक्टर में लावारिस हालत में पाया गया। उसके हाथ पैर को रस्सी से बाँध रखा गया था। यहाँ आसपास मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुँचाया।

महिला का नाम स्टिनी सिल्वा है और वह 28 वर्ष की है। उसने पुलिस को दी गई अपनी एक शिकायत में कहा है कि कई अज्ञात लोगों ने पाँच दिनों तक उसे बंधक बना कर रखा और रेप किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जाँच चालू कर दी है। यह भी बताया गया है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम तमीजुद्दीन है। बताया गया है कि जाँच आगे बढ़ने पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी। इस बीच पीड़िता ने तमीजुद्दीन को पहचान लिया है और पुलिस को सूचना दी है कि रेप करने में वह भी शामिल था।

तमीजुद्दीन को आबपारा पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है और आगे की मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया है। तमीजुद्दीन ने दूसरी तरफ खुद को बेकसूर बताया है। उसने बेल्जियन महिला के दावों को खारिज करते हुए दावा किया है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।

तमीजुद्दीन ने दावों का खंडन करने के बाद महिला को पहचान भी लिया। तमीजुद्दीन ने बताया कि बेल्जियन महिला के पास सही कागज नहीं है, वह इनके बिना ही पाकिस्तान आई है। पुलिस ने पीड़िता के दस्तावेजों का पता लगाने के लिए तमीजुद्दीन के अपार्टमेंट में तलाशी भी ली है। मामले में आगे की जाँच चल रही है।

पुलिस ने महिला की पहचान स्थापित करने के लिए बेल्जियम और नीदरलैंड के दूतावासों से भी सम्पर्क साधा है। हालाँकि, यहाँ से भी महिला के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि महिला उर्दू और अंग्रेजी बोल लेती है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘100 करोड़ लोगों ने खाया बीफ वाला लड्डू, मजा आ गया’: तिरुपति के प्रसाद पर कॉन्ग्रेस समर्थक ने हिंदुओं का उड़ाया मजाक, कहा- अब...

पीयूष मानुष ने अपनी वीडियो में कहा कि कम से कम 100 करोड़ लोग तो तिरुपति गए ही होंगे, क्या उन्हें बीफ पसंद आया।

बदला लेने की धमकी दे रहा था हिजबुल्लाह, इजरायल ने लेबनान के आसमान से बरसा दी आफत: 1000 रॉकेट लॉन्चर किए नष्ट, पेजर- वाकी...

इजरायल ने लेबनान के भीतर हिजबुल्लाह से जुड़े आतंकियों के पेजर और बाकी डिवाइस उड़ाने के बाद अब रॉकेट लाँचरों पर हमला किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -