Monday, June 16, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयफिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास का Modi’in पर हमला, वेस्ट बैंक का 'बदला' लेने के...

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास का Modi’in पर हमला, वेस्ट बैंक का ‘बदला’ लेने के लिए दागे रॉकेट

"अल-कसम ब्रिगेड ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहीदों की आत्माओं के लिए और उनके खून का बदला लेने के लिए, रामल्लाह के पश्चिम में Modi’in पर बमबारी की।"

मध्य इजरायल पर शनिवार (15 मई) को हुए जोरदार रॉकेट हमले के दौरान एक रॉकेट वेस्ट बैंक स्थित एक फिलिस्तीनी कस्बे से टकराया। ये रॉकेट अज्जुन शहर के करीब गिरा, जिससे नुकसान तो हुआ, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की सैन्य शाखा ने कहा कि रॉकेट का उद्देश्य इजरायली रक्षा बलों के साथ शुक्रवार को हुई झड़प में मारे गए नौ फिलिस्तीनियों की मौत का बदला लेने के लिए मध्य इजरायल के शहर Modi’in को निशाना बनाना था।

आतंकवादी समूह ने घोषणा की, “अल-कसम ब्रिगेड ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहीदों की आत्माओं के लिए और उनके खून का बदला लेने के लिए, रामल्लाह के पश्चिम में Modi’in पर बमबारी की।”

क्या है इजरायल का Modi’in

Modi’in-Maccabim-Re’ut मध्य इजरायल स्थित एक शहर है। यह तेल अवीव से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और यरुशलम से 30 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है, और उन दो शहरों से हाईवे 443 के माध्यम से जुड़ा हुआ है। 2019 में इस शहर की जनसंख्या 93,277 थी।

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) के साथ हिंसक झड़पों के दौरान इजरायल की गोलाबारी में कम से कम नौ वेस्ट बैंक फिलिस्तीनी मारे गए। आईडीएफ के अनुसार, दंगों में करीब 3,000 फिलिस्तीनियों ने भाग लिया था। आईडीएफ ने कहा कि “मुख्य दंगाइयों” को निशाना बनाने सहित कुछ साइटों पर लाइव फायर का इस्तेमाल किया गया था।

हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से शनिवार दोपहर को मध्य इजरायल की ओर बड़े पैमाने पर रॉकेट दागे। इस हमले में रमत गान नामक 50 वर्ष के एक व्यक्ति के घर के पास रॉकेट गिरने से उसकी मौत हो गई। मध्य तटीय शहरों के साथ-साथ मेगाडलिम, एली, केफर तापुआच, रेचेलिम और अन्य वेस्ट बैंक बस्तियों में सायरन बजते हुए सुनाई दिए। रॉकेट हमले के दौरान कई रॉकेट रामल्लाह के उत्तर में फिलिस्तीनी शहरों के आसपास गिरे।

इसके अतिरिक्त, एक रॉकेट मध्य इजरायली शहर ताइबे में गिरा, जहाँ कुछ अरबी निवासियों को ऑनलाइन वायरल हुए फुटेज में इस स्ट्राइक पर जश्न मनाते देखा गया।

इजरायल के साथ लड़ाई में सैकड़ों फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल सुरक्षा बलों के अनुसार, गाजा में फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने सोमवार (10 मई) को लड़ाई शुरू होने के बाद से इजरायल की ओर 2,300 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

हमास के इन रॉकेट हमलों में एक छोटे बच्चे सहित दस इजरायली मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं। गाजा में, हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को लड़ाई से मरने वालों की संख्या बढ़कर 139 हो गई, जिसमें दर्जनों बच्चे शामिल थे, जिसमें 1,000 से अधिक घायल हुए थे।

हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूहों ने अपने पक्ष के 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि इजरायल का कहना है कि मृतकों की संख्या बहुत अधिक है और मारे गए दर्जनों लोग आतंकवादी थे। इसके अलावा, आईडीएफ का यह भी कहना है कि इनमें से कुछ मौतें इजरायल पर दागे गए उन रॉकेटों के कारण हुईं, जो अपने लक्ष्य से पहले ही गाजा पट्टी में गिर गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी पर खालिस्तानी ख़तरा, आतंकियों की शरणस्थली है कनाडा: उन संगठनों का कच्चा चिट्ठा, जो G7 में डाल सकते हैं रंग में भंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कनाडा यात्रा में खालिस्तानी व्यवधान डाल सकते हैं और यहाँ तक कि हमला कर सकते हैं।

जो पूछ रहे थे सिंधु का पानी पाकिस्तान जाने से रोकोगे कैसे, उनको 113 किमी लंबी नहर से जवाब देगी मोदी सरकार: चिनाब से...

सिंधु और उसकी सहायक नदियाँ रावी, व्यास, चिनाब और सतलुज के पानी का फायदा जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को भी मिलेगा। मोदी सरकार का एक्शन प्लान तैयार
- विज्ञापन -