Tuesday, October 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअपहरण, धर्मांतरण और फिर निकाह… पाकिस्तान में 14-15 साल की हिंदू बच्चियों पर अत्याचार...

अपहरण, धर्मांतरण और फिर निकाह… पाकिस्तान में 14-15 साल की हिंदू बच्चियों पर अत्याचार जारी, 10 दिन में आए 2 मामले

कराची के शाहदाबकोट टाउन में समीर अली नाम के मुस्लिम युवक ने 16 साल की हिंदू लड़की का अपहरण किया, फिर उसे इस्लाम कबूल करवाया और फिर उससे निकाह कर लिया। अब वो ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि लड़की की उम्र 16 साल नहीं बल्कि 19 साल है।

पाकिस्तान में एक बार फिर से एक हिंदू लड़की के अपहरण और जबरन धर्मांतरण करवाए जाने की खबर है। मामला कराची के शाहदाबकोट टाउन का है। वहाँ समीर अली नाम के मुस्लिम युवक ने 15 साल की हिंदू लड़की का अपहरण किया, फिर उसे इस्लाम कबूल करवाया और फिर उससे निकाह कर लिया।

अब इस मामले में पाकिस्तान के ईसाई एक्टिविस्ट फराज परवेज ने आवाज उठाई है। उन्होंने ये मामला दुनिया के सामने रखते हुए बताया कि लड़की का नाम संगीता है और उसे मुस्लिम लड़के ने जबरन इस्लाम कबूल करवाया है।

अब लड़की का नाम हामिदा रख दिया गया है। वो अभी सिर्फ 15 साल की है लेकिन समीर अली उसके डॉक्यूमेंट्स से छेड़छाड़ करते हुए उसे 19 साल का दिखाने की कोशिश कर रहा है। उसने निकाह से पहले एक हलफनामा दिया जिसमें लिखा था कि लड़की बालिग है वहीं परवेज द्वारा दिखाए जा रहे डॉक्टयूमेंट साफ कहते हैं कि लड़की अभी 19 की नहीं है।

इसी तरह परवेज ने बताया है कि हलफनामे में लड़की की रजामंदी भी लिखाई गई है। हलफनामे के अनुसार- “मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया है और ये हलफनामा मैं पूरे होश में दे रही हूँ बिन किसी दबाव, प्रेशर या प्रभाव के। मैं समीर अली से निकाह करने जा रही हूँ और ये मेरा निजी निर्णय है। किसी ने मुझपर कोई दबाव नहीं बनाया।”

इसके अलावा हलफनामे में ये भी लिखाया गया है कि अगर किसी ने समीर अली के खिलाफ शिकायत दी तो वो पूरी तरह से फर्जी होगी।

बता दें कि पहली दफा नहीं है हिंदू लड़कियाँ पाकिस्तान में मुस्लिमों द्वारा किडनैप की जा रही हों। 2 जून को ही 14 साल की लड़की का किडनैप हुआ था। बाद में उसे इस्लाम कबूल करवा दिया गया था और पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मुस्लिम युवक से उसकी शादी करवा दी गई थी। लड़की का नाम सोहाना शर्मा था। वह बेनजीराबाद जिले के रहने वाले थे।

लड़की का अपहरण उसके ट्यूशन टीचर ने उसकी माँ के सामने किया था। जब पिता ने इसकी शिकायत कराई तो एक वीडियो सामने आई जिसमें लड़की से बुलवाया गया था कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और उसका मुस्लिम व्यक्ति से निकाह हो गया है।

घरवालों ने फिर भी आपत्ति जताई तो करीबन 5 दिन बाद उसे कोर्ट में लाया गया। वहाँ लड़की ने बताया कि उसके साथ सब जबरन हुआ था और वो अपने पिता के साथ रहना चाहती है। बावजूद इसके कोर्ट ने उसे उसके पिता के साथ नहीं भेजा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नॉर्थ-ईस्ट के लोगों से सही बर्ताव नहीं करता बॉलीवुड: मणिपुरी अभिनेता का छलका दर्द, कहा- ‘जिगरा’ बनाने वालों ने फँसाकर रखा, दूसरे मौके भी...

बॉलीवुड फिल्म जिगरा में काम देने को लेकर पूर्वोत्तर के एक एक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिगरा फिल्म के कास्ट पर आरोप लगाए हैं।

खालिस्तानियों के लिए जन्नत है कनाडा: खुद जस्टिन ट्रूडो की पुलिस ने कबूला, वाशिंगटन पोस्ट ‘आपराधिक गतिविधियों’ के लिए अमित शाह को बता रहा...

RCMP ने कहा कि उन्हें दक्षिण एशियाई समुदाय विशेष रूप से खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ी कई हिंसक धमकियों का पता चला है। इनमें हत्या और वसूली जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -