Thursday, July 3, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअंबानी-अडानी जकरबर्ग से ज्यादा अमीर, 24 घंटे में फेसबुक को ₹17 लाख करोड़ का...

अंबानी-अडानी जकरबर्ग से ज्यादा अमीर, 24 घंटे में फेसबुक को ₹17 लाख करोड़ का घाटा: वामपंथी प्रोपेगेंडा को बढ़ाने का लगता रहा है आरोप

टिम कूक की 'Apple' ने विज्ञापन को ट्रैक करने सम्बंधित कुछ बदलाव किए हैं, जिससे 'Meta' को इस साल 10 बिलियन डॉलर (74,665 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ है।

मार्क जुकरबर्ग ने भले ही अपनी कंपनी का नाम बदल कर ‘Meta’ रख लिए हो, लेकिन इससे शेयर बाजार में उन्हें कोई मदद मिलती नहीं दिख रही है। कंपनी के मुनाफे में भारी कमी आई है और शेयर बाजार से भी उसे तगड़ा धक्का लगा है। बुधवार (2 फरवरी, 2022) को ‘Meta’ की पहली सालाना रिपोर्ट जारी की गई, जिसके बाद कंपनी के भविष्य को लेकर निवेशकों में संशय के माहौल है। इसके अगले दिन कंपनी के शेयर्स 25% गिरने के साथ खुले। हाल के दिनों में फेसबुक पर वामपंथी प्रोपेगंडा को आगे बढ़ाने के आरोप भी लगे हैं।

इस तरह से देखा जाए तो सोचिए नेटवर्किंग जायंट के मार्किट कैपिटलाइजेशन में 230 बिलियन डॉलर (17,17,377 करोड़ रुपए) की भारी कमी आ गई है। इसका असर कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग पर ये पड़ा है कि उनकी संपत्ति भी 23.34% घट गई है। उनका नेट वर्थ अब 87.7 (6,54,839 करोड़ रुपए) बिलियन डॉलर हो गया है। इसके साथ ही वो फोर्बस पत्रिका के रियल टाइम बिलियनेयर्स की सूची में 12वें पायदान पर फिसल गए। मुकेश अम्बानी और गौतम अडानी की संपत्ति उनसे ज्यादा है।

11वें नंबर पर 90 बिलियन डॉलर (6,71,985 करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ भारत की रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी काबिज हैं। वहीं अडानी ग्रुप्स के संस्थापक और एक अन्य भारतीय कारोबारी गौतम अडानी 10 नंबर पर 90.1 बिलियन डॉलर (6,72,732 करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ उनसे एक पायदान आगे हैं। इन दोनों का ही नेट वर्थ फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से ज्यादा है। ‘Meta’ को आशंका है कि उसका राजस्व और घट सकता है, क्योंकि लोग अब इसकी सेवाओं का कम उपयोग कर रहे हैं।

टिम कूक की ‘Apple’ ने विज्ञापन को ट्रैक करने सम्बंधित कुछ बदलाव किए हैं, जिससे ‘Meta’ को इस साल 10 बिलियन डॉलर (74,665 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ है। ‘मेटा’ के लिए सबसे लाभकारी बाजार अमेरिका और कनाडा ही है, लेकिन इसकी सेवाओं का इस्तेमाल करने में यहीं के लोग अब पीछे हट रहे हैं। ‘मेटा’ ने दुनिया भर में इस साल रोज 10 लाख की औसत से यूजर्स को गँवाया। जुकरबर्ग अब वीआर हेडसेट्स, एआर ग्लासेज और वर्चुअल वर्ल्ड पर जोर दे रहे हैं, जहाँ यूजर्स को एक दूसरी दुनिया के अनुभव हों।

‘मेटा’ को उम्मीद है कि साल के पहले क्वार्टर और दूसरे क्वार्टर में उसे क्रमशः 27 बिलियन डॉलर और 29 बिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त होगा। इस हिसाब से उसे पिछले साल के मुकाबले क्रमशः 3% और 11% की वृद्धि प्राप्त तो होगी, लेकिन ये कंपनी के इतिहास में सबसे धीमा विकास है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए मार्क जुकरबर्ग TikTok के प्रतिद्वंद्वी ‘Reels’ मर भारी निवेश कर रहे हैं। लेकिन, न्यूज़ फीड और स्टोरीज की तरह रील्स से कमाई नहीं हो रही है। एप्पल के नियमों में बदलाव के कारण मेटा अब लोगों की गतिविधियों को ट्रैक कर डिजिटल एड नहीं बेच पा रहा है।

फेसबुक और ट्विटर पर पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ काम करने के आरोप लगे थे। ट्रम्प ने इन कंपनियों सहित उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पर भी अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने और सेंशरशिप को लेकर केस किया था। भारत में नए आईटी नियमों को मानने को लेकर भी फेसबुक से सुस्ती दिखाई थी। बंगाल हिंसा से जुड़े डिटेल्स शेयर करने से भी फेसबुक लोगों को रोक रहा था। कई बार ऑपइंडिया के फेसबुक पेज की रीच घटाई गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्कूटी टकराने के विवाद में नहीं, मुस्लिम लड़की से प्यार में हुई दिल्ली के यश की हत्या: ऑपइंडिया से बोला परिवार- चाकुओं से गोदा,...

एक महिला ने कहा, "यश ने ईद वाले दिन मुस्लिम लड़की को किसी और लड़के के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बाथरूम में देख लिया था।"

अजीब नाली वाला घर, झील में अक्षर और सपना… ऐसे हुई थी 14वें दलाई लामा की खोज: अब पुनः अवतार का किया ऐलान, कहा-...

तिब्बत के बौद्ध समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु दलाई लामा ने ऐलान किया है कि उनका पद उनके निर्वाण के बाद भी जारी रहेगा।
- विज्ञापन -