Wednesday, May 1, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय18000 गायों की झुलसकर मौत, ₹3 अरब का नुकसान: अमेरिका के सबसे बड़े डेयरी...

18000 गायों की झुलसकर मौत, ₹3 अरब का नुकसान: अमेरिका के सबसे बड़े डेयरी फार्म में भीषण हादसा, जिंदा बचीं सिर्फ 10% गायें

विस्फोट अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ। विस्फोट और उससे लगी आग इतनी भयानक थी कि घटना स्थल पर घण्टों तक धुँए का गुबार दिखता रहा। घटना के समय गायों को दूध निकालने के लिए बाड़े पर खड़ा किया गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरी फार्म में हुए विस्फोट में 18000 से अधिक गायों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में आग फैल गई। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। घटना सोमवार (10 अप्रैल 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ। विस्फोट और उससे लगी आग इतनी भयानक थी कि घटना स्थल पर घण्टों तक धुँए का गुबार दिखता रहा। घटना के समय गायों को दूध निकालने के लिए बाड़े पर खड़ा किया गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाने की कोशिश की।

हालाँकि आग बुझाने में कई घण्टों का वक्त लग गया। आग बुझने पर पता चला कि डेयरी फार्म की 18000 से अधिक गायों की मौत हो गई। अब डेयरी फार्म में महज 10 प्रतिशत गायें ही बची हैं। यह डेयरी फार्म टेक्सास के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक फार्म में से एक था। आग लगने के बाद पूरा डेयरी फार्म जलकर तबाह हो चुका है। डेयरी फार्म की गाय की कीमत औसतन 2000 डॉलर यानी करीब 163000 रुपए थी। इस हादसे में फार्म के मालिक को करीब 3 अरब रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

डेयरी फार्म में आग लगने से एक व्यक्ति भी बुरी तरह झुलस गया। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे बाहर निकाल लिया। अन्यथा उसकी भी मौत हो सकती थी। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस घटना की फोटो, वीडियो भी सामने आई है।

घटना पर, अमेरिका के सबसे पुराने पशु संरक्षण संगठनों में से एक एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) ने चिंता जताई है। AWI ने कहा है कि अमेरिका के खलिहानों में आग लगने से हर साल सैकड़ों-हजारों पशु मारे जाते हैं। इसके बाद भी अमेरिका के कुछ राज्यों में ही पशुओं के लिए ऐसी इमारतें बनाई गईं हैं जो आग लगने से तबाह न हों। AWI ने यह भी कहा है कि जानवरों को आग से बचाने के लिए कुछ राज्‍यों में किसी प्रकार का कोई कानून नहीं है। इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। कहा जा रहा है कि अमेरिका में बीते एक दशक में आग लगने से 65 लाख से अधिक पशु-पक्षियों की मौत हुई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मनोज तिवारी-रवि किशन के गाने शेयर करने वाले राज बब्बर के बलात्कार वाले दृश्यों पर चुप: कॉन्ग्रेस ने गुरुग्राम से बनाया है उम्मीदवार, PM...

एक तो ऐसा दृश्य है जिसमें राज बब्बर सूट-बूट में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक लड़की को एक-एक कर अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मनोज तिवारी और रवि किशन के गानों से नेहा सिंह राठौड़ को आपत्ति है, लेकिन राज बब्बर के दृश्यों को लेकर उन्होंने चूँ तक नहीं किया।

जिंदा होते चंदा बाबू तो तेजाब से भी तेज उन्हें गलाता ज्ञानेश्वर की थेथरई, आतंकी की बेवा के लिए बिछने वाले को पत्रकार क्यों...

अपने आपको पत्रकार कहने वाले ज्ञानेश्वर ने शहाबुद्दीन का जिस तरह से महिमामंडन किया है उसे अगर चंदाबाबू देखते तो शायद उनके दुख की सीमा नहीं होती।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -