Wednesday, January 22, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअब्देल अजीज कद्दी ने इजरायल में किया आतंकी हमला, 4 को मारा चाकू: सुरक्षाकर्मियों...

अब्देल अजीज कद्दी ने इजरायल में किया आतंकी हमला, 4 को मारा चाकू: सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया, मोरक्को का नागरिक था इस्लामी आतंकी

हमलवार की पहचान अब्देल अजीज कद्दी के तौर पर की गई है। 31 वर्षीय कद्दी मोरक्को का निवासी था। उसके पास से मोरक्को का पहचान पत्र भी मिला है। कद्दी के पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी था।

इजरायल के बड़े शहर तेल अवीव में मंगलवार (21 जनवरी, 2025) की शाम एक इस्लामी आतंकी ने हमला कर दिया। उसने चाकू से कई लोगों पर वार किया। इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकी को मौके पर ही मार गिराया। हमलावर कुछ ही दिन पहले इजरायल के भीतर घुसा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला तेल अवीव के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ। चाकू से किए गए इस हमले में तीन युवक जबकि एक अधेड़ घायल हुए हैं। इनमें से 2 को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं लेकिन 2 की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया है।

हमलावर को सुरक्षा एजेंसियों ने घटना के कुछ ही मिनट के भीतर मार गिराया था। हमलवार की पहचान अब्देल अजीज कद्दी के तौर पर की गई है। 31 वर्षीय कद्दी मोरक्को का निवासी था। उसके पास से मोरक्को का पहचान पत्र भी मिला है। कद्दी के पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी था।

कद्दी 18 जनवरी, 2025 को ही इजरायल में आया था। उसने इजरायल के भीतर घुसने के लिए टूरिस्ट वीजा का इस्तेमाल किया था। इजरायल के गृह मंत्री ने बताया है कि एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने उसे देश के भीतर एंट्री देने से मना किया था और सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया था।

सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। कुछ ही दिनों के भीतर उसने यह हमला कर दिया। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसी शिन बेत को इस संबंध में जाँच करने के आदेश दिए हैं। हमलावर ने किस उद्देश्य से यह हमला किया, यह साफ़ नहीं हो पाया है।

हमलावर के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात भी अभी सामने नहीं आई है। इस हमले को अभी लोन वुल्फ अटैक माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि उसकी पृष्ठभूमि में ऐसी कोई जानकारी नहीं थी, जो उसे इजरायल में प्रवेश देने से रोकती।

पुलिस घटनास्थल के आसपास दूसरे हमलावरों की आशंका को लेकर जाँच कर रही है। इससे पहले भी हाल ही में तेल अवीव में एक चाकूबाकी की घटना हुई थी। इसे भी आतंकी हमला ही बताया गया था। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोविड में जिस केरल मॉडल का ‘लिबरल’ करते थे बखान, उसका CAG ने किया भंडाफोड़: 300% महँगी खरीदी गई PPE किट, खास कंपनी को...

CAG रिपोर्ट में बताया गया कि केरल में PPE किट को ₹1,550 प्रति किट की ऊँची दर पर खरीदा गया। यह दर सरकारी सीमा से लगभग 300% अधिक थी।

आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए हाई कोर्ट में नियुक्त हो सकते हैं ‘ठेके’ पर जज, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमों का पहाड़ घटाने को...

हाई कोर्ट के भीतर मामलों के तेज निपटान के लिए एड हॉक जजों की नियुक्ति को लेकर 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 224A का हवाला देते हुए फैसला दिया था।
- विज्ञापन -