Tuesday, September 10, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाअजीत अंजुम ने 'कोलकाता हॉरर' पर किया सवाल, महुआ मोइत्रा ने ब्लॉक कर दिया:...

अजीत अंजुम ने ‘कोलकाता हॉरर’ पर किया सवाल, महुआ मोइत्रा ने ब्लॉक कर दिया: कभी TMC सांसद के फैन थे ‘दिहाड़ी पत्रकार’, अब बता रहे हिप्पोक्रेट

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ घटी घटना पर अजीत अंजुम ने परिजनों के बयान की एक वीडियो साझा की थी। इसी वीडियो पर उन्होंने महुआ मोइत्रा से सवाल किए थे। हालाँकि मोइत्रा को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने अजीत अंजुम को ब्लॉक कर दिया।

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में पत्रकार अजीत अंजुम ने तृणमूल कॉन्ग्रेस से कुछ सवाल किए तो इस पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भड़क गईं और उन्होंने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। हमेशा महुआ मोइत्रा के प्रशंसक रहे अजीत अंजुम से इस तरह ब्लॉक होना बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने महुआ की इस हरकत को सार्वजनिक कर दिया।

अंजीत अंजुम ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “बंगाल की डॉक्टर बिटिया के साथ हुई दरिंदगी पर एक सवाल के साथ टैग क्या किया, महुआ मोइत्रा ने मुझे ब्लॉक कर दिया। वाह मैडम वाह। आप हर रोज मोदी की सत्ता से तीखे तेवर के साथ सवाल पूछती हैं और हमने आपकी सत्ता से एक सवाल पूछ दिया तो आपने तुरंत ब्लॉक कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा,”आप एक सवाल नहीं सुन सकतीं? आपको सिर्फ पूछना आता है? अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सिर्फ प्रवचन देना आता है? आपके राज में एक बेटी के साथ दरिंदगी हुई है और आपसे कोई सवाल भी नहीं पूछे? चलिए कोई बात नहीं, तभी लोग कहते हैं -हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है।”

अजीत अंजुम की पीड़ा यही शांत नहीं हुई। उन्होंने इस मसले पर और ट्वीट किए। अगले ट्वीट में लिखा गया, हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है मैडम महुआ मोइत्रा। आपके सूबे में एक बेटी के साथ ऐसी दरिंदगी पर जवाब माँगने का मतलब है ब्लॉक हो जाना। अभिव्यक्ति की आज़ादी की दुहाई मत अब दीजिएगा मैडम। बंगाल में सत्ताधारी दल की सांसद होकर अगर आप एक सवाल नहीं सुन सकतीं तो आपको यूपी -बिहार या किसी दूसरे सूबे में रेप की घटना पर बयान देने का हक़ नहीं है। दूसरे राज्यों में बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर संसद या सड़क पर गला फाड़कर मत चिल्लाइगा मैडम।

बता दें कि बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ घटी घटना पर अजीत अंजुम ने परिजनों के बयान की एक वीडियो साझा की थी। इस वीडियो में परिजनों के साथ खड़ी महिला बता रही थी कि पीड़ित परिवार पर क्या गुजर रही है। उन्हें अपनी 31 साल की बच्ची किस हाल में अस्पताल में देखनी पड़ी। उनके मुताबिक मृतिका के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसकी हड्डी तोड़ दी गई थी, आँख से खून बह रहा था।

इसी वीडियो को साझ करते हुए अजीत अंजुम ने ममता बनर्जी, महुआ मोइत्रा, सागरिका घोष समेत अन्य टीएमसी महिला सांसदों से सवाल किया था- “क्या इस परिवार की तकलीफ को महसूस कर रहे हैं आपलोग? क्या आप लोगों के इस परिवार के पास अब तक जाना नहीं चाहिए था ? क्या आपके राज में एक बेटी के साथ बर्बरता, रेप और हत्या के बाद इसके परिवार को यूं बिलखना पड़ेगा? लानत है आप सभी पर। कोई हक नहीं है आप लोगों को किसी दूसरे राज्य में हुई रेप की घटना पर बोलने का। इस वीडियो को गौर से देखिए, सुनिए , इस दर्द को महसूस कीजिए और तय कीजिए कि आप लोगों को अब क्या करना चाहिए?”

गौरतलब है कि अजीत अंजुम हमेशा से महुआ मोइत्रा समेत तमाम नारीवादी पत्रकारों की समर्थक रहे हैं। वो अक्सर अपने निजी सोशल मीडिया अकॉउंट से भी महुआ मोइत्रा की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने उस समय भी महुआ का शुक्रिया किया था जब उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस में बिलकिस बानो मामले पर लिखा था। उस समय अंजुम ने महुआ को सराहा था और आज वही महुआ अपने राज्य की बात आने पर आवाज उठाना तो दूर, सवाल करने पर भी ब्लॉक कर रही हैं। ऐसे में अजीम अंजुम की ये तिलमिलाहट और ट्वीट सही भी हैं।

महिला डॉक्टर का गैंगरेप

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना सामने आई थी। परिवार को पहले बताया गया कि उसने सुसाइड किया है। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला कि पीड़िता के शरीर जिस प्रकार की चोटें पाई गई हैं। इसके अलावा मृतक लेडी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट काफी मात्रा में सीमेन मिला है जिसकी मात्रा करीब 151 ग्राम के करीब है। गोस्वामी ने कहा कि इतना सीमेन सिर्फ एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर ही संभव है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस दिन अयोध्या में विराजमान हो रहे थे रामलला, उसी दिन उड़ने वाला था BJP का ऑफिस: NIA ने किया उस आतंकी साजिश का...

ISIS आतंकी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा कार्यालय को IED से उड़ना चाहते थे। यह खुलासा रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की NIA चार्जशीट से हुआ है।

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -