Sunday, June 22, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बावरी ने यौन शोषण के आरोपित असित मोदी...

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बावरी ने यौन शोषण के आरोपित असित मोदी पर लगाया टॉर्चर का आरोप, कहा- उनका EP सोहिल रहमानी सबसे ज्यादा बदतमीज

मोनिका ने खुलासा करते हुए कहा है कि जब उन्होंने शो जॉइन किया तगा तब उन्हें 30,000 रुपए का मामूली वेतन दिया जा रहा था। असित ने कहा था कि 6 महीने पेमेंट बढ़ा देंगे। मोनिका ने कहा कि सच में वो कुत्ते की तरह व्यवहार करते हैं। असित ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।

सब टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शो में ‘रोशन भाभी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद अब मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी पर कुत्तों की तरह व्यवहार करने और समय पर पेमेंट न देने का आरोप लगाया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी की भूमिका में नजर आ चुकी मोनिका भदौरिया ने साल 2019 में शो छोड़ दिया था। मोनिका ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि शो छोड़ने के बाद शो के प्रोड्यूसर ने उन्हें तीन महीने का पेमेंट नहीं दिया था। करीब 5 लाख रुपए के लिए उन्हें एक साल तक संघर्ष करना पड़ा। मोनिका का आरोप है कि शो के प्रोड्यूसर ने लगभग सभी एक्टर्स का पैसा रोक रखा है। प्रोड्यूसर के पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन लोगों को टॉर्चर करने के लिए वह ऐसा करते है।

मोनिका ने ‘तारक मेहता…’ शो में काम करने के समय की तुलना ‘नर्क’ से की है। उन्होंने कहा, “जब मेरी माँ कैंसर के ईलाज के लिए अस्पताल में एडमिट थी तो मुझे पूरी रात वहाँ बितानी पड़ती थी। इसके बाद भी असित मोदी और उनकी टीम मुझे सुबह-सुबह शूटिंग के लिए बुला लेते थे। मैं उनसे कहती थी कि मेरी मानसिक हालत ठीक नहीं है, फिर भी वेे मुझे आने के लिए दबाव डालते थे। सबसे बुरी बात यह थी कि सेट पर पहुँचने के बाद वहाँ मेरा कोई भी काम नहीं होता था। मुझे सिर्फ इंतजार करना होता था।”

उन्होंने आगे कहा है कि जब उनकी माँ का निधन हुआ तब प्रोड्यूसर असित मोदी ने सांत्वना देने के बजाय, उन्हें 7 दिन में शूटिंग के लिए सेट पर आने को कहा। उन्होंने आगे कहा है, “जब मैंने कहा कि मेरी हालत ठीक नहीं है तो उनकी टीम ने कहा कि आपको पैसे दे रहे हैं। जब भी आने के लिए कहा जाएगा आपको आना होगा। चाहे आपकी मम्मी एडमिट हों या कोई और।”

मोनिका ने आगे कहा, “इसके बाद मुझे मजबूरन सेट पर जाना पड़ा। मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था। मैं सिर्फ रोती थी, लेकिन इसके बाद भी वे मुझसे बदसलूकी करते। मुझे टॉर्चर किया जा रहा था। वे मुझे शूटिंग से एक घण्टे पहले ही सेट पर बुलाते थे। सेट पर बहुत अधिक गुंडागर्दी है। असित खुद को भगवान कहते हैं।”

मोनिका ने खुलासा करते हुए कहा है कि जब उन्होंने शो जॉइन किया तगा तब उन्हें 30,000 रुपए का मामूली वेतन दिया जा रहा था। असित ने कहा था कि 6 महीने पेमेंट बढ़ा देंगे। मोनिका ने कहा कि सच में वो कुत्ते की तरह व्यवहार करते हैं। असित ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।

असित मोदी के पास से जॉब छोड़ने को लेकर मोनिका ने कहा, “मैंने बोला मुझे काम ही नहीं करना ऐसी जगह, जहाँ पर आपको काम करके ऐसा लगे कि इससे बेहतर सुसाइड कर लो। जो कोई आ रहा है बदतमीज़ी से बात कर रहा है। सोहिल रहमानी सबसे बदतमीजी से बात करते हैं।”

शो के मौजूदा कलाकारों के रवैये को लेकर उन्होंने कहा, “जो शो में है वो बोलेंगे भी नहीं। यहाँ तक कि उन्होंने (असित मोदी ने) मुझे मीडिया में उनके बारे में बुरा न बोलने के अनुबंध पर हस्ताक्षर भी करवाए। जेनिफर जी ने भी बात नहीं की, जब दूसरे शो छोड़कर चले गए। जब उनके साथ चीजें हुईं तो वो बोलीं। सबको अपनी जॉब बचानी है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब खुद ईरान पर की एयरस्ट्राइक, कल तक चाहिए था नोबेल शांति प्राइज… डोनाल्ड ट्रंप की महत्वाकांक्षाओं का आधार क्या?: पोस्ट में लिखा- मैंने...

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापित की और भारत-पाकिस्तान से लेकर रवांडा-कांगो तक का युद्ध रुकवाया।

अब या तो शांति होगी या होगा सर्वनाश… अमेरिका ने ताबड़तोड़ ईरान पर की एयरस्ट्राइक, परमाणु ठिकानों को तबाह किया: बंकर में छिपा खामेनेई...

अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि ईरान या तो शांति कायम करे या विनाश के लिए तैयार रहे।
- विज्ञापन -