Tuesday, April 29, 2025
Homeविविध विषयअन्य'साक्षी-बजरंग-विनेश फोगाट ने कर दिया कुश्ती को बर्बाद': जंतर-मंतर पर जूनियर पहलवानों का प्रदर्शन,...

‘साक्षी-बजरंग-विनेश फोगाट ने कर दिया कुश्ती को बर्बाद’: जंतर-मंतर पर जूनियर पहलवानों का प्रदर्शन, कहा – WFI को बहाल कर हमारा करियर बचाओ

जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुँचे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ को फिर से बहाल किए जाने की माँग भी की है। दिल्ली में पहुँचे इन पहलवानों ने साक्षी, बजरंग और विनेश के खिलाफ नारे लगाए और पोस्टर लहराए।

दिल्ली के जंतर मंतर पर अब जूनियर पहलवानों का प्रदर्शन चालू हो गया है। इस बार जंतर मंतर पर कई जगह से आए पहलवानों ने पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन किया है। यहाँ प्रदर्शन करने पहुँचे पहलवानों ने बजरंग, साक्षी और विनेश पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। बता दें कि ‘भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)’ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन में ये तीनों सक्रिय थे और इन्होंने हाल ही में अवॉर्ड वापसी भी की है।

जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुँचे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ को फिर से बहाल किए जाने की माँग भी की है। दिल्ली में पहुँचे इन पहलवानों ने साक्षी, बजरंग और विनेश के खिलाफ नारे लगाए और पोस्टर लहराए। ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI)’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पहलवान दिल्ली के नरेला और उत्तर प्रदेश के बागपत तथा अन्य स्थानों से बसों में आए थे। इन्होने इन तीनों पहलवानों के खिलाफ भारतीय कुश्ती को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

इन पहलवानों ने ‘साक्षी, बजरंग और विनेश फोगाट – इन्होंने भारतीय कुश्ती को कर दिया बर्बाद’ और बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक हाय-हाय के नारे भी लगाए। इनमें से अधिकांश जूनियर पहलवान थे। इनका कहना था कि बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के लगातार प्रदर्शन और अवरोध उत्पन्न करने के कारण उनका करियर प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने हाल ही में खेल मंत्रालय द्वारा निलंबित किए गए नवनिर्वाचित कुश्ती संघ को भी बहाल करने की माँग उठाई। प्रदर्शन करने वाले जूनियर पहलवान और कोच ने कहा कि उनकी माँगे न मानी गई और कुश्ती महासंघ को वापस बहाल नहीं किया तो वो अर्जुन अवॉर्ड लौटा देंगे।

गौरतलब है कि बीते वर्ष से साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले उनकी माँग थी कि तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाया जाए। पहलवानों ने सिंह पर यौन शोषण के आरोप भी लगाए थे। हालाँकि, इस बार के कुश्ती महासंघ के चुनावों में बृजभूषण शरण सिंह प्रत्याशी नहीं थे। दिसम्बर, 2023 में इस बार संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव जीता था।

हालाँकि, कुछ दिनों बाद ही संजय सिंह की अध्यक्षता वाले कुश्ती महासंघ को खेल मंत्रालय ने निलंबित कर दिया था। भारत में कुश्ती महासंघ को चलाने की जिम्मेदारी खेल मंत्रालय ने एक समिति को दी थी। हालाँकि, जंतर मंतर पर 3 जनवरी, 2024 को प्रदर्शन करने पहुँचे पहलवान कुश्ती महांसघ की बहाली चाहते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहलगाम अटैक के समय जो कश्मीरी ऑपरेटर लगा रहा था ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे, वह अब NIA की कस्टडी में: वीडियो में गोलियों की...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वीडियो के सामने आने के बाद जिपलाइन ऑपरेटर को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

‘मुस्लिम गैंग’ के मर्द करते थे रेप, औरतें करती थी हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश: भोपाल कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने कूटा, पुलिस...

भोपाल में हिन्दू लड़कियों को फंसा कर उनका रेप करने वाले 'मुस्लिम गैंग' की कोर्ट के भीतर वकीलों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने भी उनका जुलूस निकाला।
- विज्ञापन -