Thursday, October 3, 2024
Homeविविध विषयअन्यआरोप- मोदी सरकार ने बैंकों को तबाह कर दिया, हकीकत- 65% बढ़ा प्रॉफिट: 9...

आरोप- मोदी सरकार ने बैंकों को तबाह कर दिया, हकीकत- 65% बढ़ा प्रॉफिट: 9 महीने में सरकारी बैंकों ने की ₹70166 करोड़ की कमाई

वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022) में सरकारी बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह आँकड़ा 48,983 करोड़ रुपए का था।

2014 में जब नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व सँभाला था, तब सरकारी बैंक एनपीए के उस दलदल में फँसे हुए थे जिससे उनका निकल पाना मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन मोदी सरकार के फैसलों ने इन बैंकों के अच्छे दिन लौटा दिए हैं। सरकारी बैंकों (PSB) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कुल 29,175 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। यह एक साल पहले की तुलना में 65 फीसदी अधिक है। यह दूसरी बात है कि कॉन्ग्रेस नीत विपक्ष अक्सर मोदी सरकार पर सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को तबाह करने का आरोप लगाती रहती है।

लेकिन आँकड़े बताते हैं कि विपक्ष के इन दावों में कोई दम नहीं है। एक भी सरकारी बैंक घाटे में नहीं है। इस समय देश में कुल 12 सरकारी बैंक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2023-23 की तीसरी तिमाही में सभी 12 सरकारी बैंकों ने कुल मिलाकर 29,175 करोड़ रुपए की कमाई की है। एक साल पहले यानी वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में यह आँकड़ा 17,729 करोड़ रुपए था।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022) में सरकारी बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह आँकड़ा 48,983 करोड़ रुपए का था।

चालू वित्तीय वर्ष की तीनों तिमाही के आँकड़ों में नजर डालें तो पता चलता है कि तीसरी तिमाही में सरकारी बैंकों की कमाई में शानदार बढ़ोतरी हुई है। पहली तिमाही में कमाई करीब 15306 करोड़ की थी। दूसरी तिमाही में यह कमाई 25685 करोड़ रुपए रही। वहीं, तीसरी तिमाही में आँकड़ा बढ़कर 29175 करोड़ रुपए हो गया।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कमाई में हुई 139% की बढ़ोतरी

सरकारी बैंकों की कमाई के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कमाई में सबसे अधिक 139% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने तीसरी तिमाही में 755 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, यूको बैंक की कमाई में 110% की वृद्धि देखी गई, इस बैंक ने 653 करोड़ ने की कमाई की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक की कमाई में भी 100% से अधिक की वृद्धि सामने आई है।

एक ओर जहाँ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 107% की बढ़ोतरी के साथ 2245 करोड़ रुपए कमाए। वहीं इंडियन बैंक ने 102% की बढ़ोतरी के साथ 1396 करोड़ की कमाई की। केनरा बैंक ने अपनी कमाई में 92% का इजाफा करते हुए 1502 करोड़ रुपए की कमाई की। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो 68.64% की बढ़ोतरी के साथ 14205 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -