Wednesday, April 30, 2025
Homeदेश-समाजनाबालिग दलित बच्चों की पहले की पिटाई… फिर सिर छिलाकर-कालिख पोतकर गाँव में जुलूस...

नाबालिग दलित बच्चों की पहले की पिटाई… फिर सिर छिलाकर-कालिख पोतकर गाँव में जुलूस निकाला: बहराइच में केस दर्ज; नाजिम, कासिम और इनायत गिरफ्तार

नाबालिग बच्चों को मारपीट करके बाजार में घुमाया गया है। इन बच्चों के बाल छील दिए गए और चेहरे पर कालिख पोत दी गई। इस अमानवीय करतूत का आरोप नाज़िम, कासिम, इनायत और शानू खाँ पर लगा है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहाँ नाबालिग बच्चों को मारपीट करके बाजार में घुमाया गया है। इन बच्चों के बाल छील दिए गए और चेहरे पर कालिख पोत दी गई। इस अमानवीय करतूत का आरोप नाज़िम, कासिम, इनायत और शानू खाँ पर लगा है। इन सभी ने बच्चों और उनके परिवार का नरसंहार करने की भी धमकी दी है। पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। चौथे आरोपित शानू खाँ की संलिप्तता की जाँच करवाई जा रही है। घटना मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) की है।

यह घटना बहराइच जिले के नानपारा थानाक्षेत्र की है। यहाँ ताजपुर टेड़िया गाँव के रहने वाले राजित राम पासवान ने 8 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनके गाँव में शाहिद खाँ के बेटे नाज़िम का मुर्गी फार्म है। इस मुर्गी फार्म पर नाज़िम राजित राम के बेटे अमन के साथ उनके पड़ोसी अनूप व रोहित को जबरन काम करवाने ले जाता था। काम करवाने एक बाद वह बच्चों को 10-20 रुपए थमा दिया करता था।

मंगलवार (8 अक्टूबर) की दोपहर लगभग 1 बजे नाज़िम अपने बेटे कासिम व एक अन्य सहयोगी इनायत के साथ राजित राम के घर पहुँचा। वह अमन, अनूप और रोहित पर अपने मुर्गी फार्म से 5 किलो गेहूं चोरी का आरोप लगाने लगा। यहीं पर नाज़िम ने अपने साथियों सहित तीनों पीड़ितों को पीटना शुरू किया। वह तीनों को पीटते हुए अपने मुर्गी फार्म पर ले गया। यहाँ पर उसने तीनों नाबालिगों का गला दबा कर मार डालने की भी कोशिश की।

बेरहमी से हुई पिटाई के बाद नाज़िम, कासिम और इनायत ने तीनों बच्चों के चेहरे पर कालिख पोत दिया। उनके सिर के बाल छील कर उस पर पेंट से चोर लिख डाला गया। इसके बाद भीड़ जुटा कर रोहित, अनूप और अमन को पूरे इलाके में घुमाया गया। नाबालिगों का जुलूस निकाले जाने के दौरान आरोपितों ने ठहाके लगाए। इस दौरान बच्चों की पिटाई भी होती रही। लगभग 3 घंटे घुमाने के बाद तीनों बच्चों को उनके घर के पास 4 बजे छोड़ दिया गया।

राजित राम का आरोप है कि इतना सब कुछ घट जाने के बाद गाँव के पूर्व प्रधान शानू खाँ भी वहाँ पहुँचा। उसने पीड़ितों की मदद के बजाय आरोपितों का ही पक्ष लेना शुरू कर दिया। शानू से राजित राम सहित अन्य बच्चों को कहीं भी मुँह खोलने या किसी से शिकायत करने पर जान से मार डालने की भी धमकी दी। इसी दौरान पीड़ित को जातिसूचक शब्द बोले गए और गंदी-गंदी गालियाँ भी दी गईं। रोते बिलखते बच्चों ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

अपने बच्चे व उसके साथियों के साथ हुए अत्याचार को सुनकर राजित राम ने पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग उठाई है। पुलिस ने इस तहरीर पर नाज़िम, कासिम, इनायत और शानू खाँ को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 (2), 352, 351 (3) और 109 (1) के साथ SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नाज़िम, कासिम और इनायत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अपने तरीके से जवाब देने को स्वतंत्र है भारत, उसे आत्मरक्षा का पूरा अधिकार: इजरायल का खुला समर्थन, पहलगाम आतंकी हमले को 7 अक्टूबर...

पहलगाम हमले को इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा मोड़ बताया, जैसा कि हमास का हमला उनके क्षेत्र के लिए था।

सेना को खूली छूट, PM मोदी ने कहा- कब-कहाँ-कैसे लेना है एक्शन तय करिए: पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीनों आर्मी चीफ संग की...

पीएम मोदी ने सेना की पेशेवर क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए जवाबी कार्रवाई के तरीके, समय और लक्ष्य तय करने का पूरा अधिकार दे दिया।
- विज्ञापन -