Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाज'जय श्री राम' का विरोध करने वाली 2 प्रोफेसरों को ABES कॉलेज ने किया...

‘जय श्री राम’ का विरोध करने वाली 2 प्रोफेसरों को ABES कॉलेज ने किया निलंबित: डायरेक्टर ने खुद जारी किया बयान, 24 घंटे में जाँच समिति ने दे दी रिपोर्ट

"कॉलेज प्रशासन ने इस कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। कमेटी द्वारा दिए गए संस्तुति के आधार गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाली 2 फैकेल्टी को सस्पेंड किया जाता है।"

गाजियाबाद के ABES कॉलेज में ‘जय श्री राम’ बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई हुई है। कॉलेज के मैनेजमेंट ने 2 महिला प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है। इनके नाम ममता गौतम और श्वेता शर्मा है। शनिवार (21 अक्टूबर, 2023) को इस एक्शन की पुष्टि ABES कॉलेज के प्रोफेसर और डॉयरेक्टर संजय कुमार सिंह ने की है।

ABES कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने इस जानकारी को संस्थान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 59 सेकेण्ड के वीडियो में उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया, “मेरे संज्ञान में कल एक वीडियो आया था। उस वीडियो के आधार पर हमने एक उच्च स्तरीय जाँच कमेटी का गठन किया था। कॉलेज प्रशासन ने इस कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। कमेटी द्वारा दिए गए संस्तुति के आधार गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाली 2 फैकेल्टी को सस्पेंड किया जाता है।”

निलंबित की गईं ममता गौतम ABES कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थीं। वहीं कार्रवाई की जद में आईं श्वेता शर्मा इसी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर थीं। ममता का टीचिंग क्षेत्र में 16 साल और श्वेता का 12 साल का अनुभव है। 21 अक्टूबर को ही सुबह ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक हो गई थी। तब हैकर ने ममता गौतम को शूपर्णखा के रूप में दिखाया था। साथ ही पूरी वेबसाइट के होमपेज पर जय श्री राम लिख दिया था। हालाँकि दोपहर बाद यह वेबसाइट अपने असली रूप में वापस आ गई थी।

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले ममता गौतम ने वीडियो जारी कर के अपने खिलाफ टिप्पणी करने वालों को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। तब उन्होंने खुद को सनातनी बताते हुए पीड़ित छात्र में ही सारी कमी गिना दी थी।

बताते चलें कि 20 अक्टूबर 2023 को गाज़ियाबाद के ABSE कॉलेज में हो रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने मंच से जय श्री राम कहा था। इसके बाद वहाँ मौजूद एसोसिएट प्रोफेसर ममता गौतम ने छात्र को डांट कर मंच से नीचे उतार दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिन्दू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। हंगामा होने के बाद प्रोफेसर ममता ने अपने ऊपर टिप्पणी करने वालों पर कोर्ट कार्रवाई की धमकी दी थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -