Wednesday, February 26, 2025
Homeदेश-समाजविधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे कॉन्ग्रेस MLA अबीदुर रहमान, BJP ने विधानसभा...

विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे कॉन्ग्रेस MLA अबीदुर रहमान, BJP ने विधानसभा अध्यक्ष से की कार्रवाई की माँग

मंगलावर (13 नवंबर, 2022) को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। दरअसल जब भी सत्र की शुरुआत होती है तो सभी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते हैं।

बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। यहाँ कॉन्ग्रेस विधायक अबीदुर रहमान राष्ट्रगान के दौरान अपनी जगह से खड़े नहीं हुए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसका जबरदस्त विरोध किया और विधायक के खिलाफ राजद्रोह का केस करने की माँग की।

मंगलावर (13 नवंबर, 2022) को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। दरअसल जब भी सत्र की शुरुआत होती है तो सभी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते हैं। सदन में अररिया से कॉन्ग्रेस विधायक अबीदुर रहमान इस दौरान खड़े नहीं हुए। पूछने पर बताया कि पैरों में दर्द है। हालाँकि कुछ ही देर बाद ही वह शोक प्रस्ताव के वक्त वह खड़े हो गए, जिस पर भाजपा अब सवाल खड़े कर रही है।

राष्ट्रगान की समाप्ति के बाद भाजपा विधायकों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। भगवा गमछा ओढ़ कर आए भाजपा विधायकों ने ‘हर-हर महादेव’ के नारे भी लगाए। इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने ‘जय भीम’ की नारेबाजी की। हालाँकि, हंगामे के बीच सदन को बुधवार (14 दिसंबर, 2022) सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि यदि रहमान पैर में दर्द की वजह से राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए, तो बाद में उनका दर्द कैसे गायब हो गया? उन्होंने कहा कि रहमान दिवंगत सदस्य के सम्मान में रखे गए मौन के दौरान खड़े थे, जिसमें राष्ट्रगान में लगने वाले समय से अधिक समय लगा, इसलिए ऐसा लगता है कि उन्होंने जानबूझ कर राष्ट्रगान का अपमान किया।

भाजपा विधायक एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रहमान की निंदा की और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से ‘राष्ट्रगान के अपमान’ का संज्ञान लेने तथा उचित कार्रवाई करने की माँग की। वहीं अन्य भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कॉन्ग्रेस विधायक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस बार का शीतकालीन सत्र सरकार के सामने कई चुनौतियाँ लेकर आया है। विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी भी इस बार सरकार को घेरने के मूड में दिखाई दे रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बॉक्सिंग-कबड्डी चैंपियन की शादी बनी ‘अखाड़ा’: स्वीटी बूरा बोली- दहेज के लिए पीटता है, दीपक हुड्डा बोले- प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है; जानिए FIR-तलाक की...

विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने कबड्डी खिलाड़ी अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तलाक का केस फाइल की है।

क्या है डोनाल्ड ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, कितनी है इसकी कीमत: अमेरिकी नागरिक बनने के नए ऑफर के बारे में जानिए सब कुछ, EB-5...

भारत के नजरिए से देखें तो ये खबर थोड़ी निराश करने वाली है। EB-5 में कम पैसा लगाकर भी ग्रीन कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिन भारतीयों ने EB-5 के लिए पैसे जोड़े थे, उनके सपने टूट सकते हैं।
- विज्ञापन -