OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025
Homeदेश-समाजड्रग तस्करों ने समुद्र में फेंका ₹1800 करोड़ का माल, गुजरात कोस्ट गार्ड और...

ड्रग तस्करों ने समुद्र में फेंका ₹1800 करोड़ का माल, गुजरात कोस्ट गार्ड और ATS ने सब पकड़ा: गृह मंत्री अमित शाह बोले- ये बहुत बड़ी उपलब्धि

तस्करों ने बचने के लिए नाव से मादक पदार्थ समुद्र में फेंक दिए थे। हालाँकि, सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश की और समुद्र से 300 किलो ड्रग्स बरामद कर ली। इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹300 करोड़ है।

गुजरात के समुद्र तट के पास भारतीय तटरक्षक बल (ICG) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार (13 अप्रैल, 2025) को तटरक्षक बल ने ₹1800 करोड़ कीमत की ड्रग्स को समुद्र से बरामद किया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों ने तस्करी के दौरान पकड़े जाने के डर से समुद्र में फेंक दिया था।

विशेष ऑपरेशन से मिली सफलता

तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान समुद्र में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए एयरक्राफ्ट और शिप्स की मदद ली गई। ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध नाव को पकड़ा गया, लेकिन तस्करों ने बचने के लिए नाव से ड्रग्स में फेंक दिए।

इसके बाद विशेष अभियान के तहत समुद्र की तलाशी ली गई और ड्रग्स से भरे कई पैकेट बरामद किए गए। बरामद की गई ड्रग्स में मुख्य रूप से मेथामफेटामाइन जैसे खतरनाक पदार्थ शामिल हैं। इसका अनुमानित बाजार मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹1800 करोड़ बताई गई है।

भारतीय तटरक्षक बल ने एक्स पर दी जानकारी

इस ऑपरेशन के विषय में भारतीय तटरक्षक बल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया, “12-13 अप्रैल 2025 की रात को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात एटीएस (ATS) ने संयुक्त अभियान में गुजरात तट के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास से 300 किलो ड्रग्स जब्त किए।”

उन्होंने आगे बताया, “जिसकी अनुमानित कीमत ₹1800 करोड़ है। तटरक्षक जहाज को देखकर तस्करों ने ड्रग्स समुद्र में फेंक दिए और भाग निकले। बाद में बरामद माल एटीएस को जाँच के लिए सौंपा गया। यह कार्रवाई ड्रग तस्करी के खिलाफ एजेंसियों के आपसी सहयोग को दिखाती है।”

गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई की सराहना

तटरक्षक बल और अन्य एजेंसियां अब मामले की गहराई से जाँच कर रही हैं। पता चला है कि यह खेप अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा थी, जो पाकिस्तान या ईरान से समुद्र के रास्ते भारत लाई जा रही थी। इस कार्रवाई को देश में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई की प्रशंसा की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “मोदी सरकार ड्रग्स नेटवर्क को बेरहमी से खत्म कर रही है। नशा मुक्त भारत बनाने के निरंतर प्रयास में, अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ₹1800 करोड़ मूल्य के 300 KG ड्रग्स जब्त करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। समुद्र में यह ऑपरेशन, ड्रग्स को जड़ से खत्म करने पर मोदी सरकार की सफलता का उदाहरण है।”

इससे पहले फरवरी, 2024 में भी भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास एक नाव में लाई जा रही लगभग 3300 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी थी। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹2 हजार करोड़ बताई गई थी। इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी भी पकड़े गए थे।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हजारीबाग में हिन्दुओं पर मस्जिद के पास हमला, शोभायात्रा पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने बरसाए पत्थर: कई महिलाएँ घायल, रामनवमी पर भी हुआ था बवाल

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक हिन्दू शोभायात्रा पर मस्जिद के पास पथराव किया गया। इसमें कई महिलाएँ घायल हो गईं।

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की हो रही तैयारी: PNB में किया था ₹13000 करोड़+ का घोटाला, भतीजा नीरव मोदी...

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। हजारों करोड़ के पीएमबी घोटाले में वो वांछित था। अब भारत प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।
- विज्ञापन -