Wednesday, May 1, 2024
Homeदेश-समाजतिलक लगाने पर बच्चे को स्कूल से पीट कर भगाया, अन्य छात्रों का तिलक...

तिलक लगाने पर बच्चे को स्कूल से पीट कर भगाया, अन्य छात्रों का तिलक भी पोंछ डाला: MP के स्कूल में शिक्षिका और प्रिंसिपल की करतूत

आगे से किसी को भी स्कूल परिसर में भी माथे पर टीका न लगाने की चेतावनी दी गई। एक बच्चे को तो टीचर पद्मा सिसोदिया ने स्कूल के बाहर भी कर दिया।

मध्य प्रदेश के इंदौर एक प्राइवेट स्कूल में तिलक लगाने पर हिन्दू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि प्रिंसिपल और महिला टीचर ने न सिर्फ उसे पीटा बल्कि दोबारा टीका लगा कर स्कूल में न आने की चेतावनी भी दी। घटना शनिवार (8 जुलाई, 2023) की है। आरोपित टीचर का नाम पद्मा सिसोदिया है। उन्होंने तिलक को धर्मवाद बताते हुए इसे स्कूल में बढ़ावा न देने का एलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला इंदौर के धार रोड का है। मामला ‘बाल विज्ञान शिशु विहार हायर सेकेंडरी स्कूल’ है जिसके प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को यहाँ 6-7 छात्र माथे पर तिलक लगा कर पढ़ने गए थे। इस दौरान महिला टीचर पद्मा सिसोदिया की नजर बच्चों पर पड़ी। उन्होंने तिलक लगाए सभी बच्चों की पिटाई कर दी। सभी बच्चों के तिलक को पोंछा गया। आगे से किसी को भी स्कूल परिसर में भी माथे पर टीका न लगाने की चेतावनी दी गई। एक बच्चे को तो टीचर पद्मा सिसोदिया ने स्कूल के बाहर भी कर दिया।

आरोप यह भी है कि टीचर ने बच्चे का नाम काटने की भी धमकी दी। जब इस मामले की जानकारी बच्चों के घर वालों को हुई तो वो स्कूल पहुँचे। उन्होंने प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह से इस मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों को स्कूल से पहले मंदिर ले जाते हैं। टीका मंदिर में लगाया जाता है। बताया जा रहा है कि इन दलीलों का प्रिंसिपल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने टीचर पद्मा सिसोदिया का ही पक्ष लिया। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए अपने स्कूल में धर्मवाद को न बढ़ावा देने का एलान किया।

मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल के मैनेजमेंट को छात्रों की धार्मिक भावनाओं के सम्मान की नसीहत दी है। इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश कुमार व्यास के मुताबिक, उनसे बातचीत के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना पर दुःख जताया है। फ से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -