Friday, January 17, 2025
Homeदेश-समाजमुलायम यादव के गढ़ मैनपुरी में सपा के कार्यालय पर चला योगी सरकार का...

मुलायम यादव के गढ़ मैनपुरी में सपा के कार्यालय पर चला योगी सरकार का बुलडोजर: अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं का हंगामा, अब यहाँ बनेगा कॉम्पलेक्स

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह का कहना है कि साल 1994 में इस जमीन को दस साल के लिए पट्टा दिया गया था। फिर इसे सपा कार्यालय के लिए 90 साल के लिए लीज पर दे दिया गया। तब पार्टी का नया कार्यालय नहीं बना था। अब कार्यालय दूसरी जगह बन गई है तो यह कार्रवाई की गई है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जारी है। माफियाओं से लेकर कब्जा करने वालों पर बुलडोजर का कहर जारी है। अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यालय पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी को गिराने के बाद प्रदेश सरकार वहाँ कॉम्प्लेक्स बनवाएगी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में पार्टी के पुराने कार्यालय को प्रशासन ने खाली करा लिया था। उसके बाद गुरुवार (29 सितंबर 2022) को उस गिरा दिया।

इस संबंध में समाजवादी पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका भी डाली है, लेकिन फिलहाल कोर्ट की तरफ से भी उसे कोई राहत नहीं मिली है। इसी बीच मैनपुरी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर भवन को गिरा दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल, मैनपुरी के देवीनगर रोड पर बने सपा कार्यालय के लिए जिला पंचायत ने साल 2004 में भूमि आवंटित की थी। इसी बीच नगर सपा कार्यालय कहीं और बन गया। इसके बाद प्रशासन ने 9 सिंतबर को दो कमरों वाले सपा कार्यालय के भवन को एक नोटिस लगा दिया।

नोटिस में कहा गया कि कार्यालय अन्य जगह बन जाने के बाद इस लीज को रद्द कर दिया गया है। इसलिए इस जगह को खाली किया जाए। हालाँकि, सपाइयों ने इसे खाली नहीं किया। इसके बाद प्रशासन ने फोर्स लगाकर इसे खाली करा लिया और भवन में ताला लगा दिया।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह का कहना है कि साल 1994 में इस जमीन को दस साल के लिए पट्टा दिया गया था। फिर इसे सपा कार्यालय के लिए 90 साल के लिए लीज पर दे दिया गया। तब पार्टी का नया कार्यालय नहीं बना था। अब कार्यालय दूसरी जगह बन गई है तो यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमों का उल्लंघन किया गया है।

समाजवादी पार्टी का कार्यालय तोड़े जाने के बाद जिला पंचायत में इसका मलबा हटाने के लिए 3 लाख रुपए का टेंडर हुआ है। इस मलबे को 7 दिन के अंदर हटा दिया जाएगा। इसके बाद जिला पंचायत इस बेशकीमती जमीन पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रेस्टोरेंट मालिक अब्दुल हकीम ने किया तुलसी माता का अपमान, वीडियो-फोटो शेयर करने पर धमका रही केरल पुलिस: तर्क दिया – ‘तनाव मत बढ़ाओ…...

नेशनल पैराडाइज़ रेस्टोरेंट के मालिक अब्दुल हकीम की इस हरकत पर लोगों में काफी गुस्सा है। केरल में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य मौके पर पहुँचे और तुलसी पूजन कर विरोध प्रदर्शन किया।

मैसुरु में मंदिर के बैल की पूँछ काटी, धारदार हथियारों से किया घायल: भाजपा के पूर्व MP ने किया प्रदर्शन, इससे पहले बेंगलुरु में...

कर्नाटक के मैसुरु में मंदिर से जुड़े एक बैल पर धारदार हथियारों से हमला किया गया और उसकी पूँछ काट दी गई। उसके पैरों में भी चोट आई।
- विज्ञापन -