हरियाणा के नूहं में 31 जुलाई को हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार ने कॉन्ग्रेस पार्टी को दोषी ठहराया है। बता दें कि मुस्लिम भीड़ ने हिन्दुओं की शोभा यात्रा पर हमला किया था। हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई थी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अब तक हुई जाँच के निष्कर्षों के आधार पर कहा है कि इस हिंसा के लिए कॉन्ग्रेस जिम्मेदार लग रही है। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका से कॉन्ग्रेस के विधायक मम्मन खान के खिलाफ सबूत मिले हैं। गिरफ्तार आरोपितों से जो पूछताछ हुई है, उसमें भी हिंसा में कॉन्ग्रेस का हाथ होने की पुष्टि की गई है।
मम्मन खान को हरियाणा पुलिस की नोटिस भी जा चुकी है और उसे पुलिस की जाँच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। अनिल विज ने जानकारी दी कि अब तक 500 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि जाँच में पता चला है कि ये सब कॉन्ग्रेस पार्टी का किया-धरा है। वहीं कॉन्ग्रेस नेता अनिल विज के इस बयान का विरोध कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसके बाद आश्वासन दिया कि अनिल विज का ये बयान सदन की कार्यवाही से डिलीट कर दिया जाएगा।
विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कॉन्ग्रेस ने इस बयान को लेकर जम कर हंगामा किया। स्पीकर ने नूहं में अवैध इमारतों को ध्वस्त किए जाने के संबंध में चर्चा से इनकार करते हुए कहा कि मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है, ऐसे में जो मामला न्यायिक रूप से विचाराधीन है उस पर चर्चा नहीं हो सकती। दिल्ली से 85 किलोमीटर की दूरी पर नूहं में हुई हिंसा के बाद इलाके के हिन्दुओं में भय व्याप्त है। सोमवार (28 अगस्त, 2023) को पुलिस की भारी तैनाती के बीच कुछ लोगों ने प्रतीकात्मक रूप से जलाभिषेक की प्रक्रिया पूर्ण की।
नूंह हिंसा पर गृहमंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 28, 2023
'नूंह हिंसा में कांग्रेस का हाथ'- अनिल विज
Watch: https://t.co/tTVYzj4EsJ#NuhViolence #Bharat24Digital@A_suryavanshi_ @anilvijminister @cmohry @INCIndia pic.twitter.com/nQzme3m4fb
हरियाणा में कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नूहं हिंसा की न्यायिक जाँच की माँग की। हालाँकि, स्पीकर ने कहा कि सरकार से ये सब कहना उनका काम नहीं है। विपक्ष ने जहाँ आरोप लगाया कि भाजपा-JJP सरकार नूहं हिंसा पर चर्चा से भाग रही है, वहीं भाजपा विधायकों ने कॉन्ग्रेस के विरोध में नारे लगाए। अनिल विज ने कहा कि उनके पास सबूतों की पूरी लिस्ट है। इसके बाद स्पीकर ने 2 घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।