Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाज'बड़ी बहन को ज्यादा मानती हो तुम': रेशमा ने अपनी अम्मी सबीरा बानो को...

‘बड़ी बहन को ज्यादा मानती हो तुम’: रेशमा ने अपनी अम्मी सबीरा बानो को चाकू घोंपकर मारा, मुंबई के थाने में जाकर किया सरेंडर

गुरुवार को सबीर बानो रेशमा के घर गई। यहाँ एक बार फिर से माँ-बेटी में ज़ैनबी को लेकर बहस शुरू हो गई। कुछ देर तक जुबानी झगड़े के बाद रेशमा रसोई घर में गई और एक चाकू लेकर आई। इसी चाकू से रेशमा ने सबीरा पर कई वार कर दिए। घायल सबीरा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद रात लगभग 8 बजे रेशमा ने अपने भाई अख्तर को कॉल किया। अख्तर के जरिए यह बात ज़ैनबी तक पहुँची।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मुस्लिम महिला ने गुरुवार (2 जनवरी 2025) को अपनी अम्मी की हत्या कर दी। 41 वर्षीया आरोपित का नाम रेशमा मुजफ्फर क़ाज़ी है। उसने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपित ने अपनी 65 वर्षीया अम्मी सबीरा बानो को मार डालने के पीछे उनके द्वारा अपने अपने साथ किए जाने वाले पक्षपात को मुख्य वजह बताया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला मुंबई के कुर्ला इलाके में पड़ने वाले कुरैशी नगर का है। 65 वर्षीया सबीरा बानो के परिवार में 1 बेटा अख्तर और 3 बेटियाँ हैं। सबीरा बानो की 42 वर्षीया बड़ी बेटी ज़ैनबी और छोटी पुत्री रेशमा में काफी पहले से झगड़ा होता आया है। साल 2021 में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद रेशमा ने अपनी बहन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

सबीरा बानो अक्सर बीमार रहती थी। उसके इलाज का खर्च ज़ैनबी उठाती थी। इसी वजह से सबीरा ज्यादातर ज़ैनबी के साथ रहती थी। सबीरा बानो अक्सर ज़ैनबी की तारीफ भी करती थी। ये बातें रेशमा को काफी अखरती थी। रेशमा को लगता था कि उनकी अम्मी पक्षपात करती है और ज़ैनबी को ज्यादा पसंद करती है। इसकी वजह से कई बार रेशमा और उसकी अम्मी के बीच बहस भी हो चुकी थी।

गुरुवार को सबीर बानो रेशमा के घर गई। यहाँ एक बार फिर से माँ-बेटी में ज़ैनबी को लेकर बहस शुरू हो गई। कुछ देर तक जुबानी झगड़े के बाद रेशमा रसोई घर में गई और एक चाकू लेकर आई। इसी चाकू से रेशमा ने सबीरा पर कई वार कर दिए। घायल सबीरा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद रात लगभग 8 बजे रेशमा ने अपने भाई अख्तर को कॉल किया। अख्तर के जरिए यह बात ज़ैनबी तक पहुँची।

जब तक ज़ैनबी रेशमा के घर पहुँचती, तब तक सबीरा बानो ने दम तोड़ दिया था। उधर अपनी अम्मी को मार कर रेशमा खुद ही चूनाभट्टी थाने पहुँच गई। वहाँ उसने आत्मसमर्पण कर दिया। ज़ैनबी की तहरीर पर पुलिस ने रेशमा के खिलाफ केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने सबीरा बानो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बिहार की वोटर लिस्ट में मिले घुसपैठियों के नाम, बांग्लादेश-नेपाल-म्यांमार से आकर बनाई फर्जी पहचान: EC सबको करेगा बाहर, राज्य में कुल 7.89 करोड़...

नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोगों के नाम 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम चुनावी सूची में शामिल नहीं किए जाएँगे।

RSS के जिस स्वयंसेवक के वामपंथी गुंडों ने काट दिए पैर, राष्ट्रपति ने उनको राज्यसभा भेजा: जानिए कौन हैं केरल के सदानंदन मास्टर

61 साल के केरल के C सदानंदन मास्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। उनके पैर कम्युनिस्टों ने काट दिए थे।
- विज्ञापन -