Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजकोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान,...

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, खुद CJI चंद्रचूड़ करेंगे सुनवाई: विरोध प्रदर्शन में उतरी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री

सुप्रीम कोर्ट के 2 वकीलों रोहित पांडेय और उज्ज्वल गौर ने एक पत्र लिख कर चीफ जस्टिस से मामले का स्वतः संज्ञान लेने की माँग की थी। पत्र में दोनों वकीलों ने न्यायपालिका को न्याय का अभिभावक और प्रताड़ित हुए हर व्यक्ति की अंतिम उम्मीद बताया था।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना का सुप्रीम कोर्ट ने रविवार (18 अगस्त, 2024) को स्वतः संज्ञान लिया है। आगामी 20 अगस्त को 3 जजों की बेंच में इस मामले की सुनवाई खुद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे। अन्य न्यायमूर्तियों में जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस ज बी परीदवाला होंगे। शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे 2 वकीलों और तेलंगाना के एक डॉक्टर ने चीफ जस्टिस को पत्र लिख कर इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने की माँग उठाई थी।

इस बीच महिला डॉक्टर संग हुई बर्बरता के विरोध में बंगाली फिल्म जगत के लोग भी उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

ANI के मुताबिक रविवार को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और बाद में हत्या की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले की सुनवाई के लिए 3 जजों की बेंच का गठन किया है। इस बेंच में डी वाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जे बी परीदवाला शामिल रहेंगे। इस मामले की सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तारीख मुकर्रर की गई है। इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को अवगत भी करवा दिया गया है।

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के 2 वकीलों रोहित पांडेय और उज्ज्वल गौर ने एक पत्र लिख कर चीफ जस्टिस से मामले का स्वतः संज्ञान लेने की माँग की थी। पत्र में दोनों वकीलों ने न्यायपालिका को न्याय का अभिभावक और प्रताड़ित हुए हर व्यक्ति की अंतिम उम्मीद बताया था। दोनों वकीलों ने महिला डॉक्टर के साथ हुए घटनाक्रम को असमान्य लिखा था। उनका कहना था कि डॉक्टर अपना जीवन दूसरों को बचाने में ही बिताते हैं ऐसे में जनअपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए इस केस को बेहद संजीदगी से देखा जाना चाहिए।

इन 2 वकीलों के अलावा तेलंगाना के आर्मी कॉलेज ऑफ़ डेंटल सर्विसेज की महिला डॉक्टर मोनिका सिंह ने भी चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कोलकाता की घटना के बाद डॉक्टरों में डर का माहौल बताते हुए अस्पतालों की सुरक्षा में केंद्रीय बलों को तैनात करने की माँग उठाई थी। इसी पत्र में डॉक्टर मोनिका ने पूरे देश में मौजूद मेडिकल संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कराए जाने की माँग भी की है। अंत में चीफ जस्टिस से मामले का स्वतः संज्ञान लेने की आशा जताई गई थी।

बंगाली फिल्म जगत के लोग भी उतरे विरोध-प्रदर्शन में

इस बीच 9 अगस्त, 2024 को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन जारी हैं। इन प्रदर्शनों में अब पश्चिम बंगाल के फिल्म जगत के लोग भी उतर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 अगस्त (रविवार) को कोलकाता में हुए प्रदर्शन में अदाकार पाउली दाम, परमब्रता चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, अबीर चटर्जी और अंकुश हजारा भी शामिल हुए। इनके साथ डायरेक्टर कौशिक गांगुली, शिबो प्रसाद मुखोपाध्याय, अर्जुन दत्ता और श्रीजीत मुखर्जी भी शामिल थे।

सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुए इस प्रदर्शन में ‘रे एक्लाई स्वर, जस्टिस फॉर आर जी कर’ के नारे लगाए गए। इसका हिंदी में अर्थ है कि हमारी एक ही माँग है कि पीड़िता को न्याय मिले। अभिनेत्री पाउली दाम ने इस मौके पर कहा कि वो खामोश नहीं बैठ सकती हैं और अब आवाज उठाना ही होगा क्योंकि एक महिला डॉक्टर का रेप कर के हत्या कर दी गई है। यह जुलूस उत्तरी कोलकाता के खन्ना क्रॉसिंग से शुरू हो कर श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन पर जा कर समाप्त हुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -