राजस्थान के जैसलमेर की फेमस जिलाधिकारी टीना डाबी माँ बनने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक सितंबर में टीना अपने बच्चे को जन्म देंगी। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जयपुर में फिलहाल नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उसके बाद वो मैटरनिटी लीव पर भी जाएँगी।
बता दें कि टीना डाबी साल 2015 की आईएएस टॉपर थीं। उन्होंने 2018 में पहले आईएएस अतहर खान से निकाह किया था। लेकिन बाद में उनकी शादी टूट गई। दोनों ने अलग-अलग जगह शादी कर ली। टीना डाबी की दूसरी शादी पिछले साल अप्रैल में IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे हुई है। इसके बाद वो मीडिया में पाकिस्तान से विस्थापित हुए हिंदुओं से बातचीत करने के लिए चर्चा में आईं।
उसी दौरान पाकिस्तानी बुजुर्ग महिलाओं ने कलेक्टर टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था। इस पर टीना ने मुस्कुराकर कहा था कि वह बेटा-बेटी में उन्हें कोई फर्क नहीं समझतीं। उस समय किसी को उनकी प्रेगनेंसी के बारे में नहीं पता था। सिर्फ ये खबर आई थी कि हिंदुओं से उन्हें संतान सुख का आशीर्वाद मिला है। लेकिन अब जब उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर नॉन फील्ड पोस्टिंग की माँग की तो इस बारे में सबको पता चल गया।
IAS Tina Dabi Pregnant: मां बनने वाली हैं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी, पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगीhttps://t.co/vGQG3FIeaj#IASTinaDabi #iastinadabipregnant #tinadabipregnant #jaisalmercollector #tinadabi #tinadabinews
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 30, 2023
टीना डाबी ने अपनी प्रेगनेंसी की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग के साथ ये भी माँग की है कि उन्हें काम के दौरान ज्यादा प्रेशन न मिले। मालूम हो कि टीना फिलहाल जैसलमेर की जिलाधिकारी हैं। कुछ दिन में ट्रांसफर लिस्ट आएगी तो शायद उसके बाद उन्हें जयपुर भेज दिया जाए। इसके लिए वह अभी से तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अपने सामान को जयपुर भिजवा दिया है।
गौरतलब है कि टीना डाबी आईएएस टॉप करने के बाद और पुरानी शादी की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थीं। सोशल मीडिया पर उन्हें 16 लाख लोग, ट्विटर पर 4 लाख, फेसबुक पर 4.23 लाख लोग फॉल करते हैं।