झारखंड में सुरक्षाबलों ने शनिवार (24 मई 2025) को 2 बड़े नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं छत्तीसगढ़ में 24 नक्सलियों ने हथियार डाले है। इससे पहले 21 मई 2025 को यहाँ 27 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
झारखंड में मारे गए नक्सलियों में झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) का सदस्य पप्पू लोहरा शामिल है, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। दूसरा नक्सली प्रभात गंझू था, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ में एक और नक्सली घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक इंसास राइफल बरामद की है और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार (24 मई 2025) को 24 हार्डकोर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें से 20 नक्सलियों पर ₹50 हजार से लेकर ₹10 लाख तक का इनाम था।
बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष 87 लाख 50 हजार रुपए के इनामी 24 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 23, 2025
इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में से बीस पर ₹50 हजार से लेकर ₹10 लाख तक के इनाम घोषित थे।
यह हमारी सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 एवं नियद नेल्ला…
सरकार ने इसे अपनी पुनर्वास नीति और ‘नियद नेल्ला नार’ योजना की सफलता बताया है। सरकार ने मार्च 2026 तक ‘लाल आतंक’ के समूल नाश का संकल्प दोहराया है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर देश का सबसे बड़ा मोस्ट वांटेड नक्सली बसवा राजू मारा गया। बसवा राजू पर 10 करोड़ रुपये का भारी इनाम घोषित था और छह राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी।
वह नक्सल संगठन में पोलित ब्यूरो मेंबर और महासचिव जैसे बड़े पदों पर था। इस सफलता के बाद DRG के जवानों ने जंगल में ही नाच-गाकर और रंग गुलाल खेलकर जश्न मनाया। नारायणपुर शहर में भी आतिशबाजी की गई।
#WATCH नारायणपुर, छत्तीसगढ़: शीर्ष नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराने के बाद डीआरजी जवानों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/hJotzH8LMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
इससे पहले बुधवार (21 मई 2025) को बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अभुजमाड़ के जंगलों में एक और बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों पर कुल 3.33 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड के जवान जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH नारायणपुर, छत्तीसगढ़: शीर्ष नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराने के बाद जिला रिजर्व गार्ड के जवान जश्न मनाते हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
वीडियो सोर्स: पुलिस pic.twitter.com/JQVxidQ7pW
मारे गए नक्सलियों में 12 महिला नक्सली भी शामिल थीं। इस कार्रवाई को नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में माओवादियों के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी मारा गया, जिस पर छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था।
इस ऑपरेशन में DKSZCM (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) जंगू नवीन भी मारा गया, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा चार कंपनी पार्टी समिति सदस्य (CYPCM) संगीता, भूमिका, सोमली और रोशन उर्फ टीपू भी मारे गए, जिन पर 10-10 लाख रुपये का इनाम था।
मारे गए अन्य 21 नक्सलियों में तीन प्लाटून पार्टी समिति सदस्य और PLGA कंपनी नंबर 7 के 18 सदस्य शामिल थे, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, जिनमें 3 AK-47 राइफलें, 4 SLR, 6 इंसास राइफलें और विस्फोटक शामिल हैं। इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस के दो DRG जवान भी शहीद हो गए थे।