Thursday, April 18, 2024
Homeदेश-समाजमस्जिद में नमाज, खुले स्थानों पर कुर्बानी और खुले में माँस ले जाने पर...

मस्जिद में नमाज, खुले स्थानों पर कुर्बानी और खुले में माँस ले जाने पर भी पाबंदी: बकरीद पर यूपी में जारी की गई एडवाइजरी

सभी लोगों को अपने घरों में रहकर ही नमाज़ पढ़ने और बकरीद का त्यौहार मनाने की अपील की गई है। राज्य के डीजीपी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या को लेकर कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दी जाए।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश यानी एडवाइजरी जारी कर दी है। निर्देशों के मुताबिक, बकरीद पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा खुले स्थानों पर कुर्बानी देने और खुले में माँस ले जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

दरअसल, सावन के आखिरी सोमवार को ही बकरीद पड़ रही है। जिसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी लोगों को अपने घरों में रहकर ही नमाज़ पढ़ने और बकरीद का त्यौहार मनाने की अपील की गई है। राज्य के डीजीपी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या को लेकर कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दी जाए। छोटी सी छोटी घटना का भी संज्ञान लिया जाए और जो भी विधिक कार्रवाई हो उसका पालन किया जाए।

जारी दिशानिर्देश में यह भी कहा गया, “पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी हर घटना को गंभीरता से लें।”

इसके साथ ही यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में मिश्रित और संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाए। गोवध और गोवंश के अवैध परिवहन पर पूर्ण प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी उपाय करने के लिए कहा गया है। इस बार बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार तीन दिन तक मनाया जाता है, ऐसे में यूपी के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

मौलवियों से भी अपील की गई है कि वे इस एडवाइजरी के बाबत लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे कि व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर भी निगरानी बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए है। और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के लिए कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है।

प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी को लेकर फैलाए जाने वाले अफवाहों पर भी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि संवेदनशील जगहों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए वहाँ सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के निर्देश दिए गए है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए कि…’: जिस मंच पर बैठे थे लालू, उसी मंच से राजद MLC ने उनकी बेटी को...

"आरजेडी नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूँ कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए कि..."

ममता बनर्जी ने भड़काया, इसलिए मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हुई पत्थरबाजी: रामनवमी हिंसा की BJP ने की NIA जाँच की माँग, गवर्नर को लिखा...

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग और राज्यपाल को पत्र लिखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe