Tuesday, April 23, 2024
Homeराजनीतिइसी मजहबी उन्माद में जला था भोला, 8-70 साल की 200 हिंदू महिलाओं से...

इसी मजहबी उन्माद में जला था भोला, 8-70 साल की 200 हिंदू महिलाओं से हुआ था रेप

भोला में इस साल अक्टूबर में भी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़की थी। इस साल के पहले चार महीनों में ही अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर गैंगरेप और मर्डर सहित 250 हिंसक घटनाएँ हुई थी। CAA इसी तरह के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश है।

नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के विरोध में जिस तरह का मजहबी उन्माद, हिंसा और नारे सुनाई पड़ रहे हैं, ऐसे ही हालात में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ बर्बर घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ऐसी ही एक घटना में 8-70 साल की करीब 200 हिंदू म​हिलाओं से रेप हुआ था। उस मजहबी उन्माद को सत्ता का संरक्षण भी हासिल था। इस घटना का जिक्र 9 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भी किया था।

नागरिकता संशोधन विधेयक पर 9 दिसंबर को लोकसभा ने मुहर लगाई थी। विधेयक के पक्ष में 311 और विरोध में 80 वोट पड़े। यह विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लाया गया था। अब यह कानून बन चुका है।

लोकसभा में इस बिल पर हुई बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आँकड़ों के जरिए बताया कि कैसे यह बिल लाखों-करोड़ों लोगों को यातना से मुक्ति दिलाएगा। उन्होंने कहा कि 1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23 फीसदी थी, जो 2011 में 3.7 फीसदी रह गई। बांग्लादेश में 1947 में 22 फीसदी अल्पसंख्यक थे, जो 2011 में घटकर 7.8 फीसदी हो गए। उन्होंने पूछा, आखिर ये लोग कहाँ चले गए? इसी दौरान शाह ने भोला का जिक्र किया और कहा- भोला में एक सुनियोजित हमले में 200 अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया।

जिस भोला में हिंदुओं के साथ इतने बड़े पैमाने पर बर्बरता हुई वह धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए कुख्यात पाकिस्तान में नहीं है। यह पाकिस्तान से टूट कर बने बांग्लादेश में है। शाह जिस घटना का जिक्र कर रहे थे वह 2001 की है। जब बांग्लादेश के आम चुनावों में जीत के बाद बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) और जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में हिंदुओं पर कहर ढा दिया था। सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया गया। खासकर, बागेरहाट, बारिसल, भोला, बोगरा, ब्राह्मणबारिया, चिटगॉंव, फेनी, गाजीपुर, जेसोर, खुलना, मुंशीगंज, नारायणगंज, सिराजगंज जैसे जिलों में।

अक्टूबर 2001 में भोला के लालमोहन उपजिला में हिंदुओं के घर पर हमला हुआ। महिलाओं और बच्चों के साथ रेप किया गया। हमलावरों ने घर का हरेक समान लूट लिया। यहाँ तक कि हिंदुओं के पेड़ तक काट दिए गए। विकिपीडिया के अनुसार भोला के चर फासून (Char Fasson) उपजिला में करीब 200 हिंदू महिलाओं के साथ बीएनपी कार्यकर्ताओं ने बलात्कार किया। सबसे कम उम्र की पीड़िता 8 साल की तो सबसे बुजुर्ग 70 साल की थी।

एशियन ट्रिब्यून की रिपोर्ट का अंश

बांग्लादेश के दक्षिणी-मध्य हिस्से में पड़ने वाला भोला देश का सबसे बड़ा द्वीप है। इसके दक्षिण में बंगाल की खाड़ी है। 2011 की जनगणना के अनुसार इस जिले की आबादी करीब 20 लाख है। करीब 96 फीसदी आबादी समुदाय विशेष की है। हिंदू 4.24 फीसदी हैं। भोला में 2001 ही नहीं, 1992 में भी हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया था। इस साल अक्टूबर में भी यह जिला इसी वजह से सुर्खियों में था। बिप्लव चंद्र नामक एक हिंदू का फेसबुक अकाउंट हैक कर पहले तो ईश निंदा का पोस्ट किया गया फिर समुदाय विशेष ने इसके बहाने जमकर उत्पात मचाया। ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार बिप्लव 18 अक्टूबर को थाने में अपना फेसबुक अकाउंट हैक करने की शिकायत लेकर पहुॅंचा। जिस वक्त वह शिकायत दर्ज करवा रहा था उसी दौरान उसके पास हैकर्स का फोन आया और उन्होंने उससे रुपयों की मॉंग की। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इस पोस्ट के बहाने 20 अक्टूबर को मजहब विशेष ने भोला के बोहरानुद्दीन उपजिला में हिंदुओं के 12 घरों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद डर के मारे भोला के हिंदुओं ने काफी समय तक घर से निकलना बंद कर दिया था।

मंदिरों पर हमलों का सिलसिला भी पुराना है, साभार: बांग्लादेश माइनॉरिटी काउंसिल, 2017 की रिपोर्ट

बांग्लादेश माइनॉरिटी काउंसिल, 2017 की रिपोर्ट

बांग्लादेश माइनॉरिटी काउंसिल की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

आज भोला में हिंदुओं की संख्या कुछेक हजार ही है। लेकिन, द डेली स्टार की इसी साल की अक्टूबर की रिपोर्ट में बांग्लादेश हिंदू बौद्ध क्रि​श्चयन ओइकिया परिषद के भोला चैप्टर के अध्यक्ष अबिनाश नंदी के हवाले से बताया गया है कि कभी इस जिले में हिंदुओं की आबादी 2.8-3 लाख के बीच थी। उन्होंने बताया कि ताजा घटना के बाद ज्यादातर हिंदू घरों में कैद हो गए थे। हिंदू बच्चों ने स्कूल-कॉलेज जाना छोड़ दिया था। इस घटना ने लोगों के जेहन में 1992 और 2001 की हिंसा की याद ताजा कर दी थी, जब हिंदुओं के साथ बड़े पैमाने पर अत्याचार हुआ था। इस बार भी जब हिंसा भड़की तो लोगों ने पुलिसकर्मियों तक को बंधक बना लिया था। लेकिन हिंदुओं के लिए राहत की बात यह थी कि इस बार सत्ता में बीएनपी न होकर शेख हसीना की अवामी लीग थी और हालात पर काबू पाने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की तैनाती कर दी गई थी।

बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों को अगवा कर धर्मांतरण की घटनाएँ भी आम है, साभार: बांग्लादेश माइनॉरिटी काउंसिल, 2017 की रिपोर्ट

बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हालत का अंदाजा इसी साल मई में ओइकिया परिषद की प्रेस कॉन्फ्रेंस से लगाया जा सकता है। इसमें बताया गया था कि इस साल के पहले चार महीनों में ही अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर गैंगरेप और मर्डर सहित 250 हिंसक घटनाएँ हुई थी। अप्रैल तक कम से कम 29 मंदिरों पर इस साल हमले की घटना भी सामने आ चुकी थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अजीत झा
अजीत झा
देसिल बयना सब जन मिट्ठा

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राहुल गाँधी की DNA की जाँच हो, नाम के साथ नहीं लगाना चाहिए गाँधी’: लेफ्ट के MLA अनवर की माँग, केरल CM विजयन ने...

MLA पीवी अनवर ने कहा है राहुल गाँधी का DNA चेक करवाया जाना चाहिए कि वह नेहरू परिवार के ही सदस्य हैं। CM विजयन ने इस बयान का बचाव किया है।

‘PM मोदी CCTV से 24 घंटे देखते रहते हैं अरविंद केजरीवाल को’: संजय सिंह का आरोप – यातना-गृह बन गया है तिहाड़ जेल

"ये देखना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को दवा, खाना मिला या नहीं? वो कितना पढ़-लिख रहे हैं? वो कितना सो और जग रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, आपको क्या देखना है?"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe