Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिछत्तीसगढ़: पत्रकार नीलेश शर्मा को पॉलिटिकल सटायर के लिए किया गया गिरफ्तार, कॉन्ग्रेस ने...

छत्तीसगढ़: पत्रकार नीलेश शर्मा को पॉलिटिकल सटायर के लिए किया गया गिरफ्तार, कॉन्ग्रेस ने लगाया था ‘फेक न्यूज’ फैलाने का आरोप

इसी वेब पोर्टल ने पहले भी एक सीरीज चलाई थी, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा सरकार की काफी आलोचना की गई थी। इससे पहले अक्टूबर महीने में एक अन्य वेब पोर्टल के दो पत्रकारों को कॉन्ग्रेस सांसदों के खिलाफ सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने गुरुवार (3 मार्च 2022) को रायपुर के पत्रकार नीलेश शर्मा को उनके लोकप्रिय राजनीतिक व्यंग्य (Political Satire) के लिए गिरफ्तार किया। उन पर छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कॉन्ग्रेस के नेताओं के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया गया है।

नीलेश शर्मा वेब पोर्टल indiawriters.co.in और प्रिंट पत्रिका ‘इंडिया राइटर्स’ के संपादक हैं। वह ‘घुरवा के माटी’ के नाम से राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित एक लोकप्रिय सीरीज चलाते हैं। सीरीज में छत्तीसगढ़ के कॉन्ग्रेस नेताओं और विधायकों के काल्पनिक कैरेक्टर को दिखाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक, कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता खिलवान निषाद ने शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उन पर राज्य के कॉन्ग्रेस नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पुलिस की साइबर सेल ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नीलेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 505, 505 (1) (बी) और 505 (2) के तहत FIR दर्ज की है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि निषाद ने पत्रकार पर बीजेपी और आरएसएस का पक्ष लेने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘गोदी मीडिया’ का हिस्सा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शर्मा अपने शो ‘घुरवा के माटी’ के जरिए कॉन्ग्रेस नेताओं के खिलाफ जानबूझकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने FIR में कहा, “पोर्टल indiawriters.co.in नकारात्मकता फैला रहा है और कॉन्ग्रेस के नेताओं एवं पदाधिकारियों के बीच मतभेद पैदा कर रहा है।”

उल्लेखनीय है कि इसी वेब पोर्टल ने पहले भी एक सीरीज चलाई थी, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा सरकार की काफी आलोचना की गई थी। इससे पहले अक्टूबर महीने में एक अन्य वेब पोर्टल के दो पत्रकारों को राज्य में कॉन्ग्रेस सांसदों के खिलाफ कथित रूप से सामग्री प्रकाशित करने और उनसे जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

BJP पर ‘फ्री स्पीच’ का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते रहे हैं राहुल गाँधी

ध्यान देेने वाली बात है कि कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी शायद छत्तीसगढ़ में अपनी ही सरकार को ‘फ्री स्पीच’ का पाठ पढ़ाने में विफल रहे हैं, जिसका जिक्र वह अक्सर राष्ट्रीय स्तर पर करते रहते हैं। गाँधी ने पहले भी कई बार भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर कथित तौर पर बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान नहीं करने के लिए हमला किया है।

वर्ष 2019 में मणिपुर में हुई एक ऐसी ही घटना में पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम को मणिपुर पुलिस ने राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए हिरासत में लिया था। तब राहुल गाँधी ने कहा था कि भाजपा के लिए ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ का कोई सम्मान नहीं है। बता दें कि द फ्रंटियर मणिपुर के पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम ने मणिपुर बीजेपी प्रमुख एस टिकेंद्र सिंह की कोरोना से मौत के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया था, “गोबर और गोमूत्र काम नहीं किया?”

इसी तरह की एक अन्य घटना में राहुल गाँधी ने बीजेपी और आरएसएस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नियंत्रित करने का आरोप लगाया। उन्होंने वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के समर्थन में कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है और इसमें कैरेक्टर काल्पनिक था। बता दें कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को कायर दिखाया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe