इजरायल के तेल अवीव शहर में गुरुवार (20 फरवरी 2025) शाम को तीन बसों में धमाके हुए, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई। धमाके बाट याम इलाके में हुए। हालाँकि, इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इस हमले को आतंकी साजिश बताया है और दो अन्य बसों में रखे बमों को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। इन धमाकों के थोड़ी ही देर में इजरायल ने वेस्ट बैंक में कुछ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।
घटना के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देशभर में बस, ट्रेन और लाइट रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया, ताकि सभी सार्वजनिक वाहनों की सुरक्षा जाँच हो सके।
सोशल मीडिया पर वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस में आग लगी हुई थी और पास खड़ी एक कार भी जल रही थी। तेल अवीव जिले के पुलिस प्रमुख हेम सर्गारोफ ने बताया कि धमाके टाइमर से जुड़े विस्फोटक उपकरणों की मदद से किए गए। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बमों पर “Revenge Threat” लिखा हुआ था। हमास के तुल्कारेम बटालियन से जुड़ा टेलीग्राम चैनल ने इस हमले को ‘बदले की कार्रवाई’ बताया है। हालाँकि, उसने सीधे तौर पर इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
תנועת הרכבת הקלה בגוש דן נעצרה לחלוטין לבדיקה ביטחונית | העדכונים מהפיצוצים בבת יםhttps://t.co/C6OYmZlas5 pic.twitter.com/1d3ebLXHXn
— החדשות – N12 (@N12News) February 20, 2025
अलर्ट पर इजरायली सुरक्षा बल
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मामले की जानकारी ली और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। रक्षा मंत्री योव गालांट ने सेना को वेस्ट बैंक में अपनी सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इजरायली पुलिस और खुफिया एजेंसी शिन बेट हमले की जाँच कर रही हैं। संदिग्धों की तलाश में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम पर बातचीत चल रही है। अब तक हमास ने 19 इजरायली बंधकों को रिहा किया है, जबकि बदले में 1,100 से अधिक फिलिस्तीनी कैदी छोड़े गए हैं। इस हमले के बाद इजरायल की प्रतिक्रिया पर दुनिया की नजर बनी हुई है।