Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजिस ब्रिटिश YouTuber को पकड़ कर तालिबान ने 8 महीने कैद में रखा, वो...

जिस ब्रिटिश YouTuber को पकड़ कर तालिबान ने 8 महीने कैद में रखा, वो दे रहा भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी: भारतीयों पर नस्लवादी टिप्पणी भी की

फ़रवरी 2023 के अंत में अफ़गानिस्तान की अपनी तीसरी यात्रा पर माइल्स को तालिबान खुफिया ने हिरासत में लिया था। रूटलेज ने कहा था, "मुझे तालिबान खुफिया द्वारा आठ महीने के लिए हिरासत में लिया गया, जो मेरी अब तक की सबसे सुखद छुट्टी बन गई। न केवल मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, बल्कि मैंने तालिबान सरकार के शीर्ष लोगों से दोस्ती की और फिर मुझे वापस बुलाया गया।"

ब्रिटेन यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने सोशल मीडिया पर भारतीय लोगों का मजाक उड़ाते हुए कई नस्लवादी टिप्पणी की है। इतना ही नहीं, उसने भारत पर परमाणु बम गिराने का भी मजाक किया है। इसके बाद माइल्स को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, जो माइल्स से सवाल कर रहे हैं उनसे भी वह अमर्यादित भाषा में बात कर रहा है।

नस्लवादी टिप्पणी करने के लिए कुख्यात इस यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर अपने कई पोस्टों में एक अनाम ट्रोलर पर भारतीय होने का आरोप लगाया। इसके लिए उसने किसी तरह का सबूत नहीं दिया। 25 साल माइल्स रूटलेज एक छात्र और यूट्यूबर है। वह पहली बार साल 2021 में चर्चा में आया था। इसके बाद वह भारत पर आरोप एवं नस्लवादी टिप्पणी करके चर्चा में बना रहता है।

साल 2024 में रूटलेज ने भारत और अफ्रीका के खिलाफ अपनी नस्लवादी टिप्पणियों के लिए सुर्खियाँ बटोरी थीं। उसने एक अज्ञात यूजर्स के साथ अपनी बातचीत साझा की, जिसने उन्हें ढूँढ़ने की धमकी दी। संदेश में लिखा था, “मैं तुम्हें ढूँढ़ लूँगा, मैं वादा करता हूँ, तुम्हारा माफ़ीनामा वीडियो बहुत अच्छा होगा।” उसने अजनबी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसे अपना पता साझा किया था।

उस एक्स यूजर को भारतीय कहते हुए उसने लिखा, “भारतीय मुझे खोजने की धमकी देते हैं लेकिन यह उन पर उल्टा पड़ता है। तुम नहीं लेकिन मैं तुम्हें ढूंढ लूँगा और फिर तुम्हें माफी माँगते हुए वीडियो बनाना होगा।” रूटलेज ने इसके अलावा, कई आपत्तिजनक टिप्पणी की। उसने अपने वीडियो में भारतीयों के बात करने के तरीकों का भी मजाक उड़ाया है।

परमाणु हमले को लेकर रूटलेज ने लिखा, “जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूँगा तो मैं ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को स्पष्ट चेतावनी के रूप में परमाणु साइलो खोलूँगा। मैं बड़ी घटनाओं के बारे में बात नहीं कर रहा हूँ, मैं छोटे से छोटे उल्लंघन पर पूरे देश पर परमाणु हमला कर दूँगा। मैं सिर्फ भारत के लिए ही न्यूक्लियर लॉन्च कर सकता हूँ।”

दरअसल, जब Google ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान को ‘यात्रा करने के लिए सबसे ख़तरनाक देशों‘ की सूची में सबसे टॉप पर शामिल किया था। इसके बाद साल 2021 में वह अफगानिस्तान घुमने गया। वहाँ तालिबान के कब्जे के दौरान वह अफगानिस्तान में फँस गया था। हालाँकि, अन्य विदेशी नागरिकों की तरह अमेरिका एवं ब्रिटेन की सरकार ने उसे भी वहाँ से निकाला था।

अफगानिस्तान से लौटने के बाद रूटलेज ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह फिर भी अफ़गानिस्तान जाएगा और अपना सांस्कृतिक आदान-प्रदान जारी रखेगा। रूटलेज को अक्सर ‘ख़तरनाक पर्यटक’ के रूप में टैग किया जाता है। वह ‘लॉर्ड माइल्स’ से YouTube चलाता है, जिसके 1,26,000 सब्सक्राइबर हैं। वह फिर दोबारा अफगानिस्तान गया था।

फ़रवरी 2023 के अंत में अफ़गानिस्तान की अपनी तीसरी यात्रा पर माइल्स को तालिबान खुफिया ने हिरासत में लिया था। रूटलेज ने कहा था, “मुझे तालिबान खुफिया द्वारा आठ महीने के लिए हिरासत में लिया गया, जो मेरी अब तक की सबसे सुखद छुट्टी बन गई। न केवल मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, बल्कि मैंने तालिबान सरकार के शीर्ष लोगों से दोस्ती की और फिर मुझे वापस बुलाया गया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेजों से पहले नहीं था भारत? सैफ अली खान जैसों को लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया अरब से लेकर चीनी यात्रियों तक ने क्या...

श्रीलंका से आए बौद्ध तमिलनाडु में उतरे जो गौतम बुद्ध के जन्मस्थान से 2500 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्हें पता था कि वो भारत में आए हैं।

आजादी के बाद 10000 हिंदू पहली बार डाल पाएँगे वोट, अनुच्छेद-370 के कारण वाल्मीकि हो गए थे ‘अछूत’: जीतने पर अब्दुल्ला-मुफ्ती फिर मारेंगे हिंदुओं...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में वाल्कमीकि समाज के लोग पहली बार अपना वोट डालेंगे। इससे पहले इन्हें सरकारी नौकरी और वोट का अधिकार नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -