Friday, March 28, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअब चीन के चांगचुन शहर में फैला 'जानलेवा वायरस', 90 लाख लोगों को किया...

अब चीन के चांगचुन शहर में फैला ‘जानलेवा वायरस’, 90 लाख लोगों को किया घरों में कैद: ट्रासपोर्ट और दुकानें भी बंद, तीन दौर की टेस्टिंग के आदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, हालात की गंभीरता को देखते हुए चीनी अधिकारियों ने शहर के सभी गैर जरूरी व्यवसायों को बंद कर दिया है, साथ ही ट्रांसपोर्ट सेवा को भी सस्पेंड कर दिया है।

पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने के लिए बदनाम चीन में एक बार फिर से इस जानलेवा वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। भयावह होते हालातों को देखते हुए चीनी सरकार ने शुक्रवार (11 मार्च 2022) को कड़ा फैसला लेते हुए देश के औद्योगिक शहर चांगचुन में 9 मिलियन (90 लाख) लोगों को लॉकडाउन में डाल दिया। चीनी सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अब यहाँ के लोगों को तीन दौर की टेस्टिंग करानी होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, हालात की गंभीरता को देखते हुए चीनी अधिकारियों ने शहर के सभी गैर जरूरी व्यवसायों को बंद कर दिया है, साथ ही ट्रांसपोर्ट सेवा को भी सस्पेंड कर दिया है। चीनी सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है जब राष्ट्रीय प्रशासन ने देशभर से कोरोना को स्थानीय स्तर पर 397 मामलों को रजिस्ट किया है। इन मामलों में 98 संक्रमित जिलिन प्रान्त में चांगचुन के आसपास के थे। हालाँकि, शुक्रवार को वहाँ केवल दो ही मामले मिले।

चीनी प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि देश में जहाँ कहीं भी एक या उससे अधिक संक्रमित मिलेंगे, वहाँ पर तुरंत लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। चीनी लॉकडाउन कोरोना महामारी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपना रहे हैं। जिलिन शहर में तो चीनियों ने पहले से ही आंशिक लॉक़डाउन लगा रखा है। इतना ही नहीं इस शहर की आसपास के शहरों के साथ कनेक्टिविटी को भी खत्म कर दिया गया है। शुक्रवार को शहर में 93 संक्रमित मिले।

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की भयावहता को देखते हुए शंघाई फाइनैंशियल सेंटर में स्कूलों को भी मजबूरन बंद करना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 की शुरुआत में चीन में COVID-19 के शुरुआती प्रकोप के बाद से अब सबसे अधिक 1,000 से अधिक ताजा मामले मिले हैं।

गौरतलब है कि ऐसी कई रिपोर्टें सामने आ चुकी हैं, जिनमें ये दावा किया गया था कि कोरोना का वायरस चीन की वुहान स्थिति बायो लैब में बनाया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बस कहने को है ‘कानून की नजर में सब बराबर’, जान लीजिए जस्टिस यशवंत वर्मा की जगह आपके घर में लगी आग में जले...

जस्टिस वर्मा के घर अवैध नकदी मिलने के बाद उनके खिलाफ आंतरिक जाँच चल रही है। अगर जस्टिस वर्मा की जगह कोई सामान्य आदमी होता तो तब क्या होता?

सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी, भड़क उठे इस्लामी कट्टरपंथी: बताया- मुर्तद, कहा- मुस्लिमों गैरत हो तो इस ज#@ का सिनेमा...

सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, "ईद पर थिएटर में मिलते हैं!" तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे।
- विज्ञापन -