Tuesday, October 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'हिंदू आतंकी, मोदी कनाडा विरोधी': मंदिर की दीवार पर लिखे गए भारत विरोधी नारे,...

‘हिंदू आतंकी, मोदी कनाडा विरोधी’: मंदिर की दीवार पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, खालिस्तानी आतंकियों की कारस्तानी पर कनाडा के सांसद ने जताई चिंता

सांसद आर्य ने अपने पोस्ट में कहा, "कुछ वर्षों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया सहित कनाडा में हिंदू मंदिरों पर घृणित नारे लिखे जा रहे हैं। 'सिख फॉर जस्टिस' के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पिछले साल हिंदुओं को भारत वापस जाने के लिए कहा था। खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन और वैंकूवर में पीएम इंदिरा गाँधी की हत्या का खुलेआम जश्न मनाया और घातक हथियारों की तस्वीरें लहराई थीं।"

कनाडा में फिर एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। मंदिर में तोड़फोड़ के साथ ही उसकी दीवारों पर हिंदूफोबिक बातें लिखी हैं। मंदिर की दीवार पर ‘मोदी और सांसद (कनाडा के) आर्य’ को कनाडा विरोधी और हिंदू आतंकी’ लिखा गया है। माना जाता है कि ये कारस्तानी खालिस्तान समर्थकों के हैं। कनाडा के हिंदू समुदाय ने सरकार से इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है।

नेपियन के संसद सदस्य चंद्र आर्य ने हिंदू-कनाडाई समुदाय के खिलाफ नफरत एवं हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मंगलवार (23 जुलाई 2024) को सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट किया और कहा कि कनाडा के एडमॉन्टन स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई है, जो चिंतित करने वाला है।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “कुछ वर्षों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया सहित कनाडा में हिंदू मंदिरों पर घृणित नारे लिखे जा रहे हैं। ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पिछले साल हिंदुओं को भारत वापस जाने के लिए कहा था। खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन और वैंकूवर में पीएम इंदिरा गाँधी की हत्या का खुलेआम जश्न मनाया और घातक हथियारों की तस्वीरें लहराई थीं।”

चंद्र आर्य ने आगे कहा, “मैं हमेशा से कहता रहा हूँ कि खालिस्तानी चरमपंथी अपनी बयानबाजी से नफरत और हिंसा को उकसाते हैं और बच निकलते हैं। मैं फिर से कह रहा हूँ कि हिंदू-कनाडाई इससे चिंतित हैं। इससे पहले कि ये बयानबाजी हिंदू-कनाडाई लोगों के खिलाफ शारीरिक हिंसा में बदल जाए, मैं कनाडाई एजेंसियों से इसे गंभीरता से लेने का फिर से आह्वान कर रहा हूँ।”

कनाडा में मंदिर पर पहले भी हो चुके हैं हमले

इससे पहले खालिस्तानी आतंकियों ने 7 सितंबर 2023 को मंदिर को निशाना बनाया था। स्थानीय निवासी जब मंदिर पहुँचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने के फोटो, वीडियो सामने आए हैं। दीवारों पर ‘मोदी इज टेररिस्ट’ यानी ‘मोदी आतंकी है’ और ‘पंजाब इज नॉट इंडिया’ यानी ‘पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है’ लिखा देखा जा सकता है।

वहीं, 8 सितंबर 2023 को खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने वैंकूवर शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई विदेश मंत्रालय को खालिस्तानी आतंकियों के चलते उत्पन्न खतरे के बारे में सूचित किया था। हालाँकि, कनाडा की एजेंसियों ने इसको लेकर कोई खास कदम नहीं उठाए।

इससे पहले कनाडा के सरे शहर में ही 12 अगस्त 2023 को खालिस्तानियों ने लक्ष्मीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की थी। मंदिर के गेट पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर चिपका दिए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस मुद्दे को लेकर भी हिंदू समुदाय ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

इतना ही नहीं, 31 जनवरी 2023 को कनाडा के ब्रैम्पटन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इसके ऊपर भारत-विरोधी भड़काऊ बातें लिखी गई थीं। इसके बाद अप्रैल में भी कनाडा के ओंटारियो में एक और हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया था। भारत-विरोधी नारे लिखे गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी बरसा रहे थे पत्थर: तलवार से काटने, गोलियाँ मारने के...

बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा की लाश जब उनके साथी निकल कर ला रहे थे तब उन पर भी मुस्लिम भीड़ ने गोलियाँ और पत्थर बरसाए थे।

दुर्गा पूजा पर झारखंड पुलिस ने नहीं बजने दिया DJ… विरोध में हिंदुओं ने नहीं किया माँ दुर्गा का विसर्जन, रात भर प्रतिमाएँ सड़क...

झारखंड के चक्रधरपुर में पुलिस ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद विसर्जन नहीं हो पाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -