Saturday, March 22, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय41 दिन के लिए टला हमास-इजरायल युद्ध, PM नेतन्याहू ने दी मंजूरी: 2 अमेरिकी...

41 दिन के लिए टला हमास-इजरायल युद्ध, PM नेतन्याहू ने दी मंजूरी: 2 अमेरिकी नागरिक समेत 33 इजरायली होंगे रिहा, 735 जिहादी सौंपे जाएँगे

19 जनवरी से 1 मार्च तक के लिए लागू इस समझौते के तहत इजरायल 735 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। इनमें विभिन्न मामलों में गिरफ्तार करके इजरायल की जेलों में रखा गया है। इन लोगों के नाम की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में हमास के कई कुख्यात आतंकी भी शामिल हैं। इसके अलावा, हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं जिहादी भी शामिल हैं।

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल पिछले 15 महीनों से इस्लामी आतंकी समूहों पर कार्रवाई कर रहा है। अब हमास और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर समझौता हुआ है। इजरायल सरकार ने शनिवार (18 जनवरी 2025) को युद्धविराम समझौते को मंजूरी दे दी। यह समझौता रविवार (19 जनवरी) से प्रभावी होगा। इस समझौते के तहत बंधकों की अदला-बदली भी होगी।

इजरायल की सरकार ने शनिवार को इस मामले पर लगभग छह घंटे तक विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि इजरायली कैबिनेट ने इस शांति समझौते को हरी झंडी दे दी है। इस समझौते में छह सप्ताह के लिए युद्धविराम की बात कही गई है। इस दौरान दोनों तरफ के बंधकों और कैदियों को तीन चरण में रिहा किया जाएगा।

हालाँकि, इस समझौते को लेकर इजरायल में ही विरोध के सुर उठ रहे हैं। इजरायल सरकार में इस समझौते के खिलाफ कुछ धुर दक्षिणपंथी मंत्रियों ने कड़े विरोध विरोध किए और इसके खिलाफ मतदान किया। इसके बावजूद प्रधानमंत्री नेतन्याहू के 24 कैबिनेट सदस्यों ने युद्धविराम का समर्थन किया। इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार (17 जनवरी) को इस समझौते को मंजूरी दे दी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जनवरी 2025 को हमास और इजरायल के बीच हुए इस समझौते की मध्यस्थता मिस्र, कतर और अमेरिका ने की है। समझौते के बाद जी-7 देशों ने इसका स्वागत किया और कहा कि ईरान और उसके सहयोगियों को इजरायल के खिलाफ किसी भी तरह के हमले से बचना चाहिए। समूह ने यह भी कहा कि अगर इस तरह के खतरे सामने आते हैं तो इजरायल की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।

इजरायल के किबुत्ज में हमला करके हमास में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और अदला-बदली के लिए तीन प्वॉइंट बनाए गए हैं। इनमें मिस्र की सीमा के पास स्थित केरेम शलोम, रीम शहर और एरेज़ शामिल हैं। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल हमला करके 1,200 लोग मार दिया था और करीब 250 लोगों को बंदी बना लिया था। हमास के पास अभी भी 100 के आसपास बंधक हैं।

यह समझौता तीन चरण में पूरा होगा। पहले चरण में आतंकी समूह हमास बंधक बनाए गए इजराइल के 33 लोगों को रिहा करेगा। इनमें अमेरिकी नागरिक अमेरिकी कीथ सीगल और सागुई डेकेल-चेन शामिल हैं। वहीं, इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। इजराइली सरकार 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएँ, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं।

अगर पहला फेज तय नियमों के तहत आगे बढ़ता है तो समझौते का दूसरा चरण 3 फरवरी को लागू किया जाएगा। इसके लिए योजना को आगे बढ़ाने पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। इस चरण में युद्ध को स्थायी तौर पर खत्म करने पर विचार किया जाएगा। दूसरा चरण सफल होने पर तीसरा चरण लागू किया जाएगा।

19 जनवरी से 1 मार्च तक के लिए लागू इस समझौते के तहत इजरायल 735 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। इनमें विभिन्न मामलों में गिरफ्तार करके इजरायल की जेलों में रखा गया है। इन लोगों के नाम की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में हमास के कई कुख्यात आतंकी भी शामिल हैं। इसके अलावा, हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं जिहादी भी शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तोप से डरे न तलवार से, 80 घाव लेकर भी खड़े रहे बाबर के खिलाफ मैदान में: सपा सांसद ने जिन ‘राणा सांगा’ को...

राणा सांगा गुजरात और मालवा के सुल्तानों की संयुक्त सेना से लेकर इब्राहिम लोदी तक को हराए थे। फिर उन्हें बाहरी के मदद की क्या जरूरत थी?

नागपुर हिंसा में हुआ जितना नुकसान, सबकी भरपाई दंगाइयों की संपत्ति से होगी: CM फडणवीस ने किया ऐलान, कहा- ‘बुलडोजर चलेगा, कोई (दंगाई) नहीं...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अब तक 104 आरोपितों की पहचान हुई, 92 गिरफ्तार किए गए, जिनमें 12 नाबालिग भी हैं।
- विज्ञापन -