20 साल के पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद शहज़ेब खान को कनाडा से अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है। मुहम्मद शहजे़ब पर आरोप है कि वह न्यूयॉर्क शहर के एक बड़े यहूदी प्रार्थना स्थल केंद्र पर ISIS के इशारे पर एक बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा था। शहज़ेब की योजना थी कि वह 7 अक्टूबर 2024 को, यानी हमास के इज़राइल पर हमले की पहली बरसी पर, ब्रुकलिन के यहूदी केंद्र में घुसकर अँधाधुँध गोलीबारी करे।
लेकिन अमेरिका और कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से उसकी यह खूनी साजिश नाकाम हो गई। शहज़ेब को 4 सितंबर 2024 को कनाडा में अमेरिकी सीमा के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया था और अब उसे अमेरिका लाकर 11 जून 2025 को न्यूयॉर्क की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
साजिश की कहानी
मुहम्मद शहज़ेब खान, जिसका दूसरा नाम शाहज़ेब जादून भी है, कनाडा में रह रहा था। लेकिन वह आतंकी संगठन ISIS की जहरीली विचारधारा से बुरी तरह प्रभावित था। नवंबर 2023 से उसने सोशल मीडिया और कुछ खास एनक्रिप्टेड ऐप्स पर ISIS का प्रचार करना शुरू कर दिया था।
इसी दौरान वह 2 अंडरकवर अमेरिकी एजेंट्स (जासूसों) के संपर्क में आया और उन्हें बताया कि वह अमेरिका में एक आतंकी हमला करना चाहता है। शुरुआत में शहज़ेब का निशाना कोई और शहर था, लेकिन अगस्त 2024 में उसने अपनी योजना बदली और न्यूयॉर्क सिटी को निशाना बनाने का फैसला किया।
शहज़ेब ने खास तौर पर ब्रुकलिन में एक यहूदी धार्मिक केंद्र को चुना। शहज़ेब ने अमेरिकी एजेंट्स से कहा था, “हम न्यूयॉर्क जा रहे हैं उन्हें काटने के लिए” और शेखी बघारी थी कि यह अमेरिका में 9/11 के बाद की सबसे बड़ी आतंकी घटना हो सकती है।
शहज़ेब ने न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन इलाके में एक यहूदी प्रार्थना स्थल को हमला करने के लिए चुना था। शहज़ेब ने अमेरिकी जासूसों से कहा था कि हम न्यूयॉर्क जा रहे हैं उन्हें खत्म करने के लिए। शहज़ेब ने यह भी डींग मारी थी कि यह हमला अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद की सबसे बड़ी आतंकी घटना बन सकता है।
शहज़ेब ने अंडरकवर एजेंट्स से AR-15 राइफलें, चाकू और ढेर सारी गोलियाँ मंगवाईं। 4 सितंबर 2024 को शहज़ेब एक स्मगलर (तस्कर) की मदद से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कनाडा की सीमा से करीब 12 मील पहले ही उसे पकड़ लिया गया था।
अमेरिका में शहज़ेब पर दो गंभीर आरोप
पहला आरोप ‘आतंकी संगठन को समर्थन देने की कोशिश’ है। इस आरोप में उसे अधिकतम 20 साल तक की जेल हो सकती है।
दूसरा आरोप ‘सीमाओं के पार आतंक फैलाने की साजिश’ है, इस आरोप में उसे अधिकतम उम्रकैद की सजा मिल सकती है।
FBI डायरेक्टर का ट्वीट
FBI के डायरेक्टर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, “@FBI और @NYPDNews की टीम ने न्यूयॉर्क में एक संभावित आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुहम्मद शहज़ेब खान नामक व्यक्ति को, जो ISIS से प्रेरित था, यहूदी केंद्र को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।”
FBI New York along with @SDNYnews and @NYPDNews announced the extradition of Muhammad Shahzeb Khan, to face charges for his attempt to enter the United States to carry out a mass shooting in support of ISIS in New York City. https://t.co/VDfzLcxveH pic.twitter.com/BW8LbZkSzM
— FBI New York (@NewYorkFBI) June 10, 2025
FBI डायरेक्टर ने आगे कहा, “यह हमारी साझा सुरक्षा एजेंसियों के बेहतरीन समन्वय और अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में हमेशा सतर्क रहेंगे और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते रहेंगे। हमारे एजेंट्स और पार्टनर्स को सलाम।”