Thursday, November 7, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयटीवी पर कट्टरपंथी पाठ, नाबालिगों से रेप: जिस 'इस्लामिक उपदेशक' की 1000 गर्लफ्रेंड उसे...

टीवी पर कट्टरपंथी पाठ, नाबालिगों से रेप: जिस ‘इस्लामिक उपदेशक’ की 1000 गर्लफ्रेंड उसे 8658 साल की सजा, मिली थी 69000 गर्भनिरोधक गोलियाँ

ओकतार जब टीवी पर कट्टरपंथी पाठ पढ़ाता था तब उसके चारों तरफ छोटे कपड़ों में महिलाएँ मौजूद रहती थीं। वह इन महिलाओं को 'किटेन्स (kittens)' यानी बिल्ली कहता था।

तुर्की की अदालत ने इस्लामिक उपदेशक अदनान ओकतार (Adnan Oktar) को 8658 साल की सजा सुनाई है। टीवी पर कट्टरपंथी पाठ पढ़ाने वाला ओकतार अपने मॉर्डन कपड़ों और महिलाओं से घिरे रहने को लेकर चर्चा में रहा है। वह लड़कियों को किटेन्स बोलता था। अदालत में बताया था कि उसकी करीब 1000 गर्लफ्रेंड है।

इस्तांबुल की हाई क्रिमिनल कोर्ट ने उसे बुधवार (16 नवंबर 2022) को सजा सुनाई। उसे आतंकवादी संगठन चलाने, यौन शोषण, नाबालिगों से रेप, ब्लैकमेल करने, मनी लॉन्ड्रिंग और जासूसी के मामले में सजा सुनाई गई है। वह ऑनलाइन ए9 टीवी चैनल पर इस्लामिक उपदेश देता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओकतार जब टीवी पर कट्टरपंथी पाठ पढ़ाता था तब उसके चारों तरफ छोटे कपड़ों में महिलाएँ मौजूद रहती थीं। वह इन महिलाओं को ‘किटेन्स (kittens)’ यानी बिल्ली कहता था। उसके इस शो की खूब आलोचना भी होती रही है। सोशल मीडिया पर भी उसके कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वह महिलाओं के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है।

फोटो साभार: breezyscroll

अदालत के फैसले के बाद आरोपित अदनान ने कहा, “हमें आपसे बहुत प्यार है। हमें अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है। हम इस फैसले से खुश हैं। ये अल्लाह का फैसला है। हमारे जीवन में अच्छे दिन हैं। इस्लाम पूरी दुनिया पर राज करेगा। तुर्की एक सुंदर देश होगा। यह फैसला फायदेमंद हो सकता है।“

मालूम हो कि पिछले साल 66 वर्षीय अदनान ओकतार को यौन उत्पीड़न, नाबालिगों के यौन शोषण, धोखाधड़ी और राजनीतिक और सैन्य जासूसी के प्रयास सहित अन्य अपराधों के लिए 1,075 साल की सजा सुनाई गई थी। 236 अन्य लोगों पर उसके संगठन से जुड़े होने और उसका सदस्य होने का आरोप लगाया गया था, लेकिन इस फैसले को ऊपरी अदालत ने पलट दिया था।

इसी तरह इससे पहले दूसरे मामलों में ओकतार को 891 साल की सजा सुनाई गई थी। उसके खिलाफ एक आपराधिक संगठन चलाने, यौन शोषण, शिक्षा के अधिकारों से वंचित करने, यातना, अपहरण और गैरकानूनी तरीके से व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा करने के आरोप थे। उसके द्वारा किए गए अपराधों की लिस्ट इतनी लंबी है कि उसकी सजा बढ़ाकर 8658 साल कर दी गई।

बता दें कि इस्तांबुल की पुलिस अपराध इकाई ने 2018 में अदनान ओकतार के विला पर छापा मार कर सैकड़ों समर्थकों के साथ उसे गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि वह इस्लामिक उपदेशक बनकर आपराधिक गिरोह चलाता है। इसके अलावा उसके घर में पुलिस को लगभग 69000 गर्भ निरोधक गोलियाँ मिली थीं। इसको लेकर उपदेशक ने अदालत में दावा किया था कि इसका इस्तेमाल वह स्किन से संबन्धित और मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए करता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से...

रवीश कुमार के हिसाब से देश में हो रही हर समस्या के लिए हिंदू इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि वो खुद को हिंदू मानता है।

अब ‘डिग्री’ वाले मौलवी नहीं होंगे पैदा, पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखना कितना जायज: क्या मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के...

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित फाजिल और कामिल पर मदरसा अधिनियम के प्रावधान असंवैधानिक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -