Wednesday, March 26, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपहले फैली अफवाह, अब सच में नहीं रहे क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक: कैंसर से पीड़ित...

पहले फैली अफवाह, अब सच में नहीं रहे क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक: कैंसर से पीड़ित थे जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान, पत्नी ने भावुक पोस्ट लिख की मौत की पुष्टि

इस पोस्ट के साथ नडीन स्ट्रीक ने हीथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह अपने परिवार और करीबियों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक फोटो में हीथ स्ट्रीक बेड पर लेटे हुए बेहद कमजोर दिखाई दे रहे हैं।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Passes Away) का निधन हो गया है। कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद रविवार (3 सितंबर, 2023) को उनका निधन हो गया। उनकी पत्नी नडीन स्ट्रीक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिख हीथ के निधन की जानकारी दी। इससे पहले 23 अगस्त को हीथ की मौत की खबर सामने आई थी। लेकिन वह अफवाह थी।

हीथ स्ट्रीक की पत्नी नडीन ने फेसबुक पर कुछ फोटोज शेयर करते भावुक पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है, “आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन के सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को घर से स्वर्ग की ओर ले जाया गया। वह अपने अंतिम दिन अपने परिवार और करीबियों के साथ बिताना चाहते थे। वह प्यार और शांति में डूबे हुए थे। पार्क से अकेले नहीं निकलते थे। हमारी आत्माएँ हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गई हैं, स्ट्रीकी। जब तक मैं तुम्हें फिर से पा नहीं लेती।”

इस पोस्ट के साथ नडीन स्ट्रीक ने हीथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह अपने परिवार और करीबियों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक फोटो में हीथ स्ट्रीक बेड पर लेटे हुए बेहद कमजोर दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और हीथ स्ट्रीक के साथी रहे हेनरी ओलंगा ने 22 अगस्त, 2023 को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने हीथ स्ट्रीक के निधन के बारे में बताया था। साथ ही शोक भी जताया था। इस ट्वीट के सामने आने के बाद हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर मीडिया में छा गईं थी।

लेकिन ,फिर एक दिन बाद ही यानी 23 अगस्त, 2023 को हेनरी ओलंगा ने एक और ट्वीट किया। इसमें एक मैसेज का स्क्रीनशॉट था। मैसेज हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) की ओर से था। इसमें हीथ स्ट्रीक ने कहा था कि उनके रन आउट वाले ट्वीट को तुरंत रिवर्ट किया जाए, मतलब निधन वाले ट्वीट को बदला जाए या डिलीट किया जाए। इस ट्वीट के साथ हेनरी ओलंगा ने यह भी लिखा कि हीथ स्ट्रीक को थर्ड अंपायर ने वापस बुला लिया है, वो जीवित हैं।

तब हीथ के निधन की खबर अफवाह साबित हुई थी। लेकिन, 11 दिन बाद दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक ने सच में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के ‘हमदर्द’ हंसल मेहता को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब,...

कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है।

JNU वाली बकलोली बंद करो कन्हैया कुमार! सड़कों से पानी की नहीं होती चोरी, आता है विकास: अपने मालिक (राहुल गाँधी) से पूछो उसके...

एक समय था कि मजदूरों को पूंजीपतियों और विकास के विरुद्ध भड़का कर कम्युनिस्ट नेतागिरी चमकाया करते थे। अब वह दौर नहीं रहा। कन्हैया की इस राजनीति को बिहार नहीं स्वीकार करने वाला है।
- विज्ञापन -