Monday, October 14, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाभारत-नेपाल सीमा पर लगेंगे थर्मल कैमरे: ऑपइंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट का असर - ताला...

भारत-नेपाल सीमा पर लगेंगे थर्मल कैमरे: ऑपइंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट का असर – ताला लगा कर गायब हुए कई मदरसा संचालक, पकड़ा गया पुजारी का हत्यारा कासिम

जिला प्रशासन की टीमों ने श्रावस्ती के अलग-अलग हिस्सों के मदरसों का दौरा किया, लेकिन उनमें से कई मदरसे बंद मिले। यहाँ तक कि उनके संचालकों से भी प्रशासन का संपर्क नहीं हो पाया।

भारत नेपाल सीमा पर बढ़ रही मुस्लिम आबादी और इबादतगाहों की मीडिया रिपोर्ट्स की जमीनी हकीकत जानने के लिए ऑपइंडिया की टीम ने 20 से 27 अगस्त 2022 तक भारत नेपाल सीमा का दौरा किया। इस दौरान हमने श्रावस्ती, बलरामपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों के साथ नेपाल के दांग और कपिलवस्तु जिलों की जानकारी जुटाई। अपने द्वारा जुटाई इन तमाम जानकारियों को हमने 3 सितम्बर 2022 से प्रत्येक दिन एक-एक कर के प्रकाशित करना शुरू किया।

शनिवार (24 सितंबर, 2022) तक इस सीरीज की 21 कड़ियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। हमारी इन खबरों का शासन और प्रशासन स्तर पर भी बड़ा असर हुआ है, जिसे न सिर्फ भारत बल्कि नेपाल तक भी देखा जा सकता है।

यह रिपोर्ट एक सीरीज के तौर पर है। इस पूरी सीरीज को एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

श्रावस्ती बॉर्डर पर मदरसों में लगे ताले

ऑपइंडिया ने 6 सितम्बर, 2022 को ‘बौद्ध आस्था के केंद्र हों या तालाब… हर जगह मजार: श्रावस्ती में घरों की छत पर लहरा रहे इस्लामी झंडे’ शीर्षक के साथ श्रावस्ती जिले में बढ़ रही इबादतगाहों पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में हमने श्रावस्ती जिले के सार्वजनिक स्थलों पर मज़ारों और दरगाहों की जानकारी दी थी। अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान हमने नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों को छूती हुई सड़क का दौरा किया, जिसमें हमने दरगाहों के खादिमों तक के बयान लिए थे।

अब हमारी इस ग्राउंड रिपोर्ट का बड़ा असर हुआ है। ‘ABP न्यूज़’ में 23 सितम्बर, 2022 को प्रकाशित खबर के मुताबिक, जब श्रावस्ती जिले के प्रशासनिक अधिकारी नेपाल सीमा के मदरसों का दौरा करने गए, तब कई मदरसों के संचालक ताला लगा कर गायब मिले। जिला प्रशासन की टीमों ने श्रावस्ती के अलग-अलग हिस्सों के मदरसों का दौरा किया, लेकिन उनमें से कई मदरसे बंद मिले। यहाँ तक कि उनके संचालकों से भी प्रशासन का संपर्क नहीं हो पाया। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इन मदरसों में कइयों के पास वैध कागज़ नहीं है तो कई अंतरराष्ट्रीय नो मैन्स लैंड पर बने हुए हैं।

नेपाल बॉर्डर पर लगेंगे थर्मल कैमरे

5 सितम्बर, 2022 को ऑपइंडिया ने भारत नेपाल सीमा पर एक देश से दूसरे देश में हो रही तस्करी पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें हमने बहराइच, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले की कुछ घटनाओं का जिक्र किया था, जब नेपाल के अंदर भारत के और भारत के अंदर नेपाल के अपराधियों और तस्करों की सक्रियता को प्रमाणों के साथ बताया गया था। तब हमने कई घटनाओं का जिक्र तिथिवार किया था, जिसमें अपराधी अथवा तस्कर एक वर्ग विशेष से थे।

इसके अलावा 21 सितम्बर, 2022 को ऑपइंडिया ने नेपाल सीमा पर निचलौल बॉर्डर महाराजगंज जिले में पोस्टेड DSP सुनील दत्त दुबे के बयानों पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर CCTV कैमरे लगवाने की जरूरत पर बल दिया था। उनका मानना था कि सीमा पर सर्विलांस सिस्टम मजबूत करने पर बल दिया था।

इसी दिन ‘अमर उजाला’ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि सीमावर्ती बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने भारत नेपाल सीमा पर थर्मो सेंसर कैमरे लगवाने की घोषणा की है। तब उन्होंने बताया था कि इस काम के लिए तार आदि बिछाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि यह फैसला भारत सरकार द्वारा लिया गया है।

DM और SP पहुँचे बॉर्डर पर

ऑपइंडिया ने नेपाल बॉर्डर से जुड़ी अपनी तमाम रिपोर्टों बलरामपुर जिले का खास तौर पर जिक्र किया है। इन रिपोर्टों में न सिर्फ जरवा बॉर्डर, बल्कि अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ जाने वाली सड़कों और शहर के अंदर मंदिरों तक की जमीनों पर हुए कब्ज़े के बारे में विस्तार से बताया गया है।

हमारी रिपोर्ट के 21 भाग प्रकाशित होने के बाद बलरामपुर जिले के जिलाधिकारी और SP ने सामूहिक रूप से बॉर्डर इलाकों का दौरा किया। बलरामपुर पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक हैंडल पर इस दौरे की जानकारी प्रकाशित की गई है और इसे दौरे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया बताया गया है।

नेपाल में मंदिर के पुजारी का हत्यारा 2 साल बाद गिरफ्तार

ऑपइंडिया ने 3, 4 और 5 सितम्बर 2022 की रिपोर्टों में नेपाल के अंदर बढ़ रही मुस्लिम आबादी के साथ वहाँ बढ़ रही इबादतगाहें और मज़हबी चरमपंथ का जिक्र किया था। तब हमने बताया था कि कैसे नेपाल में ‘लव जिहाद‘ और लैंड जिहाद जैसे मामले बढ़ रहे हैं। इसके लिए ऑपइंडिया की टीम ने दांग और कपिलवस्तु जिले का दौरा भी किया था।

12 सितम्बर, 2022 को नेपाली मीडिया संस्थान ‘राष्ट्र संदेश’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, नेपाल के रौतहट जिले में अगस्त 2020 में हनुमान मंदिर के 68 वर्षीय पुजारी सियाराम शाह की गोली मार कर हत्या करने वाले मोहम्मद कासिम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। मोहम्मद कासिम की गिरफ्तारी हत्या के 2 साल बाद पुलिस ने सघन अभियान चला कर की। इस हत्या में देवाही गोनाही नगरपालिका के तत्कालीन वार्ड अध्यक्ष नरुल्लाहहलाई ने प्रमुख साजिशकर्ता की भूमिका निभाई थी।

पढ़ें पहली रिपोर्ट : कभी था हिंदू बहुल गाँव, अब स्वस्तिक चिह्न वाले घर पर 786 का निशान: भारत के उस पार भी डेमोग्राफी चेंज, नेपाल में घुसते ही मस्जिद, मदरसा और इस्लाम – OpIndia Ground Report

पढ़ें दूसरी रिपोर्ट : घरों पर चाँद-तारे वाले हरे झंडे, मस्जिद-मदरसे, कारोबार में भी दखल: मुस्लिम आबादी बढ़ने के साथ ही नेपाल में कपिलवस्तु के ‘कृष्णा नगर’ पर गाढ़ा हुआ इस्लामी रंग – OpIndia Ground Report

पढ़ें तीसरी रिपोर्ट : नेपाल में लव जिहाद: बढ़ती मुस्लिम आबादी और नेपाली लड़कियों से निकाह के खेल में ‘दिल्ली कनेक्शन’, तस्कर-गिरोह भारतीय सीमा पर खतरा – OpIndia Ground Report

पढ़ें चौथी रिपोर्ट : बौद्ध आस्था के केंद्र हों या तालाब… हर जगह मजार: श्रावस्ती में घरों की छत पर लहरा रहे इस्लामी झंडे, OpIndia Ground Report

पढ़ें पाँचवीं रिपोर्ट : महाराणा प्रताप के साथ लड़ी थारू जनजाति बहुल गाँव में 3 मस्जिद, 1 मदरसा: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी का ये है ‘पैटर्न’ – OpIndia Ground Report

पढ़ें छठी रिपोर्ट : बौद्ध-जैन मंदिरों के बीच दरगाह बनाई, जिस मजार को पुलिस ने किया ध्वस्त… वो फिर चकमकाई: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी – OpIndia Ground Report

पढ़ें सातवीं रिपोर्ट : हनुमान गढ़ी की जमीन पर कब्जा, झारखंडी मंदिर सरोवर में ताजिया: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, असर UP के बलरामपुर में – OpIndia Ground Report

पढ़ें आठवीं रिपोर्ट : पुरातत्व विभाग से संरक्षित जो जगह, वहाँ वक्फ की दरगाह-मजार: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, मुसीबत में बौद्ध धर्मस्थल – OpIndia Ground Report

पढ़ें नौवीं रिपोर्ट : 2 मीनारों वाली मस्जिदें लोकल, 1 मीनार वाली अरबी पैसे से… लगभग हर गाँव में मदरसे: नेपाल बॉर्डर के मौलाना ने बताया इसमें कमीशन का खेल – OpIndia Ground Report

पढ़ें दसवीं रिपोर्ट : SSB बेस कैंप हो या सड़क, गाँव हो या खेत-सुनसान… हर जगह मस्जिद-मदरसे-मजार: UP के बलरामपुर से नेपाल के जरवा बॉर्डर तक OpIndia Ground Report

पढ़ें 11वीं रिपोर्ट : हिंदू बच्चों का खतना, मंदिर में शादी के बाद लव जिहाद और आबादी असंतुलन के साथ बढ़ते पॉक्सो मामले: नेपाल बॉर्डर पर बलरामपुर जिले में OpIndia Ground Report

पढ़ें 12वीं रिपोर्ट : गाँवों में अरबी-उर्दू लिखे हुए नल, UAE के नाम की मुहर: ज्यादा दाम देकर जमीनें खरीद रहे नेपाली मुस्लिम – OpIndia Ground Report

पढ़ें 13वीं रिपोर्ट : नए बने ओवरब्रिज के नीचे मज़ार-कर्बला, सड़क किनारे मस्जिद-मदरसे-दरगाह: नेपाल के बढ़नी बॉर्डर हाइवे पर ‘हरा रंग’ हावी – OpIndia Ground Report

पढ़ें 14वीं रिपोर्ट : 4 और 14 वाली नीति से एकतरफा बढ़ रही आबादी… उस गाँव में मस्जिद बनाने की कोशिश, जहाँ नहीं एक भी मुस्लिम’ : UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 15वीं रिपोर्ट: फ़ारसी में ‘गरीब नवाज स्कूल’ का बोर्ड, उस पर बने चाँद-तारे… घरों-दुकानों में लहरा रहे इस्लामी झंडे, सड़क से सटी हुई मजारें: UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 16वीं रिपोर्ट: ’10 km में 20 गाँव मुस्लिम बहुल, हिन्दू दब कर मनाते हैं अपने त्योहार’: नेपाल सीमा के ग्राम प्रधान ने बताया – गरीब दिखने वाले मुस्लिमों के पास भी बहुत पैसे: UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 17वीं रिपोर्ट: 150 मदरसे, 200 मस्जिदें… नेपाल सीमा से 15 km के दायरे का हाल, जानिए बॉर्डर के उन गाँवों की स्थिति जो बन गए हैं मुस्लिम बहुल: UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

पढ़ें 18वीं रिपोर्ट: ‘संयुक्त अरब अमीरात एसोसिएशन’ के नल से UP-नेपाल बॉर्डर पर पानी, सिद्धार्थनगर का मुस्लिम बहुल बाजार डुमरियागंज है सप्लायर: OpIndia Ground Report

पढ़ें 19वीं रिपोर्ट: ‘नेपाल से अपराधी को पकड़ कर लाना Pak से लाने के बराबर’: सीमा पर तैनात रहे DSP ने बताया – नेपाल पुलिस नहीं दिखाती हमारे जैसी सक्रियता – OpIndia Ground Report

पढ़ें 19वीं रिपोर्ट: रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष का मंदिर लैंड जिहाद का शिकार: बॉर्डर UP-नेपाल का… लेकिन जमीन कब्जा के लिए फिलिस्तीनी मॉडल – OpIndia Ground Report

पढ़ें 20वीं रिपोर्ट: ‘मस्जिद-मदरसे-मजार हैं ठिकाने, बाहरी लोगों से भरे पड़े’ : भारत-नेपाल बॉर्डर के 5 Km दोनों तरफ साजिश की पट्टी – OpIndia Ground Report

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -