Monday, March 17, 2025
Homeव्हाट दी फ*1 साल में 1000+ मर्द बन गए महिला: विदेश नहीं, भारत के इस शहर...

1 साल में 1000+ मर्द बन गए महिला: विदेश नहीं, भारत के इस शहर में बढ़ रही सेक्स सर्जरी की माँग

"2020-21 में सिर्फ अहमदाबाद में ही पुरुष से महिला बनाने वाली लिंग परिवर्तन सर्जरी का आँकड़ा 1000 पहुँच गया है। 1 वर्ष में 50-60 मरीजों ने पूछताछ की। मेरी तरह अहमदाबाद में 80 से अधिक प्लास्टिक सर्जन हैं।"

गुजरात में एक खास प्रकार की सर्जरी को लेकर नया ट्रेंड शुरू हुआ है। ये कोई आम सर्जरी नहीं है, बल्कि इसके द्वारा किसी पुरुष को महिला बनाया जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो अहमदाबाद में लिंग परिवर्तन कराने के हाल के दिनों में कई मामले सामने आए हैं। सर्जरी करा कर पुरुष खुद को महिला बना रहे हैं। ऐसे 20 व्यक्ति सामने आए हैं, जिन्होंने दोहरे व्यक्तित्व की बात करते हुए पुरुष से महिला बनने की सर्जरी कराई है।

इसके लिए किसी एक सर्जरी की ज़रूरत नहीं होती है, बल्कि कई स्टेज की सर्जरी करानी होती है। इनमें से कई लोग सर्जरी के अलग-अलग स्टेजों पर हैं। हालाँकि, उन्हें समाज का भी डर है।

सामाजिक डर के कारण वो गाँव-शहर में अपनी पहचान छुपा कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। समाज में कुछ लोगों ने उन्हें सहजता से स्वीकार भी किया है। ‘जेंडर चेन्ज सर्जरी’ बहुत कम ही अस्पतालों में होती है क्योंकि इसकी प्रक्रिया जटिल है।

प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर हर्ष अमीन ने बताया, “2020-21 में सिर्फ अहमदाबाद में ही पुरुष से महिला बनाने वाली लिंग परिवर्तन सर्जरी का आँकड़ा 1000 पहुँच गया है। 1 वर्ष में 50-60 मरीजों ने पूछताछ की, जिनमें से 14 पुरुषों की सर्जरी मैं कर चुका हूँ। मेरी तरह अहमदाबाद में 80 से अधिक प्लास्टिक सर्जन हैं।”

इस तरह से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लिंग परिवर्तन कराने वालों की संख्या किस हिसाब से बढ़ती ही जा रही है।

अहमदाबाद के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर श्रीकांत लागवणकर ने जानकारी दी, “कॉर्पोरेट अस्पतालों में इस तरह की सर्जरी के लिए 8 लाख रुपए तक का खर्च आता है। ज्यादातर लोग पहचान उजागर होने से बचने के लिए विदेश में ऐसी सर्जरी कराने जाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है। बीते 15 दिनों में ही अहमदाबाद में ही ऐसी 6 लोगों की सर्जरी की जा चुकी है।”

रूस से MBBS करने वाली एक ट्रांसवूमन का जन्म एक पुरुष के रूप में हुआ था, लेकिन वो मन से खुद को महिला मानती हैं। उन्होंने पहले कभी अपने घर-परिवार में ये बात नहीं बताई थी लेकिन अब वो निःसंकोच इन चीजों का सामना करती हैं और अपना लिंग बदलवा कर पूरी तरह महिला बनना चाहती हैं।

उन्होंने अपना सीमन फ़्रीज कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। ऐसा करने से बच्चा जैविक तौर पर उन्हीं का होगा, क्योंकि पिता के तौर पर यह उनके सीमन में मौजूद स्पर्म से ही जन्म लेगा। उनका नाम डॉक्टर जेनसूर दायरा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो, भो#@वाले, चिल कर यार… लालू के बेटे की धुलाई करने वाला AI Grok क्या बला है, बातों से...

एक यूजर ने कमेंट किया कि तेज प्रताप तुझे बंद करा देंगे, जिसके बाद ग्रोक ने और मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक चला रहा था ईसाई धर्मांतरण का रैकेट, बंद कमरे में हो रही थी मजहबी सभा: लालच देकर जुटाए गए...

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक सरकारी शिक्षक ही ईसाई धर्मांतरण करवा रहा था। उसने इसके लिए एक सभा आयोजित कर रखी थी।
- विज्ञापन -