Sunday, September 29, 2024
Home Blog Page 5343

बैट से हिन्दू बच्चे की हत्या कर, स्कूल में दफ़नाने वाले मिशनरी स्कूल पर CBI जाँच

कुछ दिन पहले देहरादून (रानीपोखरी, ऋषिकेश) के चिल्ड्रेन होम मिशनरी स्कूल भोगपुर के छात्र वासु की जान सिर्फ़ एक बिस्किट के पैकेट के कारण चली गई। जिसमें बच्चे ने स्कूल के बाहर दुकान से बिस्किट का पैकेट चुराया और दुकानदार की शिकायत पर मिशनरी स्कूल के सीनियर छात्रों ने बच्चे (वासु) की निर्मम तरीके से पिटाई की। समय पर इलाज न मिलने से बच्चे की मौत हो गई। लेकिन, इस मामले ने छात्रों की मानसिकता, स्कूल प्रबंधन के रवैये और शिक्षा विभाग की कार्यशैली सब पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

12वीं कक्षा में पढ़ने वाले सीनियर्स ने वासु को बिस्किट का पैकेट चोरी करने का दोषी ठहराया और फिर बल्ले व स्टंप्स से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली। सीनियर्स ने बच्चे को पहले तो ख़ूब पीटा और फिर उसे वहीं क्लास रूम में ही छोड़कर निकल गए। घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।

चिल्ड्रेन होम एकेडमी स्कूल मामले में एक नया और बड़ा मोड़ आया है। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है। आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर सीबीआई जाँच की माँग की है। ऊषा नेगी ने बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं। स्कूल संचालक स्टीफ़न सरकार की भूमिका को आयोग ने संदिग्ध माना है। इस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रबंधन पर कई तरह के आरोप लगे हैं।

चिल्ड्रन्स होम एकेडमी स्कूल के छात्र वासु यादव की मौत के मामले में दो छात्रों और तीन स्कूल कर्मचारियों की गिरफ़्तारी के बाद से इस मामले में दबाव बढ़ता जा रहा है। बाल आयोग अध्यक्ष ऊषा नेगी ने भी स्कूल का दौरा किया था। इस दौरान उन्हें बच्चे स्कूल में काम करते मिले थे। जबकि प्रबंधन के सभी लोग नदारद थे। इसके बाद ऊषा नेगी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

चिल्ड्रेन एकेडमी मिशनरी स्कूल में छात्र वासु की हत्या के बाद बाल संरक्षण आयोग इस संस्था पर नजर बनाए हुए है। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने स्कूल पहुँचकर औचक निरीक्षण किया। जिससे बच्चों से खाना बनवाने समेत उन्हें पीने के लिए गंदा पानी दिए जाने की बात सामने आई है। इसे देखकर आयोग की अध्यक्ष भड़क गई। करीब 2 घंटे तक आयोग की अध्यक्ष हॉस्टल में मौजूद रहीं, इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति मौके से नदारद रही। ऊषा नेगी ने बताया कि प्रबंधक स्टीफ़न सरकार का बेटा, जो उसी स्कूल में टीचर है, ने भी एक बार पहले वासु यादव की बुरी तरह पिटाई की थी। स्कूल में CCTV कैमरे नहीं थे, जिससे यह आशंका भी बनती है कि वहाँ जो हो रहा था उसे छुपाने की कोशिश की जा रही थी।

नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स (NAPSR) के सदस्यों ने देहरादून के जिलाधिकारी से मुलाकात कर के इस स्कूल की मान्यता रद्द करने की माँग रखी है। NAPSR ने माँग की गई है कि स्कूल की जाँच कर वैधानिक तरीके से कार्रवाई की जाए। पुलिस ने भी दो साल पहले इस स्कूल से एक छात्र के गायब होने के मामले में भी स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जाँच करने की बात कही है।

पीसी चाको, कॉन्ग्रेस की चाटो! लटक कर झूलना ही बचा है अब राहुल गाँधी में

ऐसा नहीं है कि ये लोग मूर्ख हैं जो कॉन्ग्रेस को भारत का माय-बाप बताते रहते हैं। मतलब, प्रियंका गाँधी को छोड़ दिया जाए, जिन्होंने हाल ही में हमें बताया था कि माचिस से मिसाइल तक सब उनके परनाना की और कॉन्ग्रेस की देन है, तो बाकी लोग, ऑन पेपर, ठीक ही लगते हैं। 

पीसी चाको कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता हैं, और उन्हें लगता है कि कॉन्ग्रेस ने भारत को जन्म दिया है, इसलिए भारत को ‘ऑब्लाइज्ड’ होना चाहिए पार्टी के लिए। हिन्दी में वो यह कहना चाह रहे हैं कि भारत देश की जनता कॉन्ग्रेस और गाँधी परिवार के टुकड़ों पर पलती है। लगातार तीन बार, एक ही वाक्य में चाको ने बताया कि गाँधी परिवार ही भारत की ‘फ़र्स्ट फ़ैमिली है’। आप उनका ट्वीट पढ़ लीजिए तो पता चल जाएगा कि ढलती उम्र और सत्ता से दूरी इन्सान को किस स्तर तक गिरा सकती है। 

चाको और चाको टाइप्स लोग, चाटुकारिता और परिवार के गुणगान से ही नजर में बने रहना चाहते हैं। वो भूल चुके हैं कि समय बदल गया है और गाँधी चालीसा का पाठ उन्हें सोनिया और राहुल की नज़र में तो ‘अले मेला बच्चा’ तक तो पहुँचा देगा लेकिन भारत की जनता से नहीं बचाएगा जिसने नेहरू और नकली गाँधियों के कुकर्मों को लगातार झेला है। 

पीसी चाको ने जो कहा है उसे पढ़ कर घिन आती है। एक सांसद राजनीति को किसी परिवार की बपौती बताता है, और देश के तमाम संस्थानों को धता बताकर एक परिवार की बात ऐसे करता है मानो नेहरू ने कुदाल चलाया था, फिर सोना निकला और फिर उन्होंने सड़कें बनवा दीं। चाको जैसे चिरकुट नेता यह भूल जाते हैं नेहरू ने बिना कुदाल चलाए ही सोना निकाला, और उसे अपने परिवार को पालने में लगा दिया।

ये पैसा देश का था, नेहरू को लोगों ने प्रतिनिधि बनाया था, राजा नहीं। कॉन्ग्रेस के इन चंपक नेताओं को लगता है कि नेहरू ने अपने बाप की संपत्ति से देश का कल्याण किया है जबकि बात इसके उलट है कि नेहरू, उनकी बेटी, उनके बेटे, उनकी पत्नी और उनके बेटे ने लगातार इस देश को लूटा है, नोंचा है, घसीटा है और उसकी स्थिति ऐसी कर दी कि वो वृहद् समाज में सहजता से खड़ा भी न हो सके।

एक तरफ मोदी है जो खुद को नौकर कहता फिरता है, दूसरी तरफ ये चमन नेता हैं जिनके लिए संविधान, चुनाव और लोकतंत्र की जगह फ़र्स्ट फ़ैमिली का क्यूटाचार है। मेरी समझ में यह नहीं आता कि ये लोग मुँह खोलते ही क्यों हैं? आखिर ऐसी क्या ज़रूरत है मुँह से विष्ठा करने की?

चाको जैसे कलाकार कॉन्ग्रेस को भारत का सबकुछ बताने पर ही नहीं रुकते, वो बताते हैं कि राहुल गाँधी का पूरा परिवार प्रधानमंत्री रहा है, या वैसे काम करता रहा है, तो देश चलाने का हुनर उसमें पैदाइशी है। इस बात पर कई कॉन्ग्रेसी चाटुकार पागल हो रहे होंगे कि आखिर ये बेहतरीन लाइन उनके मुँह से क्यों नहीं निकली! 

आप ज़रा सोचिए कि ये मानसिकता कहाँ से आती है? आप गौर कीजिए कि ये आदमी कॉन्ग्रेस का प्रवक्ता है, सांसद रह चुका है, मंत्री रह चुका है। ये आदमी इस तरह की बेहूदी बातें कैसे कर सकता है! फिर याद आता है कि कॉन्ग्रेस का ही तो है, राहुल गाँधी में ये नहीं झूलेगा तो क्या भाजपा समर्थक झूलेंगे? लोकसभा से तो रास्ता सँकड़ा हो ही चुका है कॉन्ग्रेसियों का, अब राज्यसभा का सहारा है कहीं-कहीं से। 

ऐसे में इस स्तर से भी ऊँचे स्तर की बात तो यही बची है कि कॉन्ग्रेस के नेहरू जी की ही देखरेख में चाको साहब पैदा हुए थे। चिरकुट चाको जैसे नेता ही कॉन्ग्रेस की विरासत हैं इस देश के लिए। ऐसे नेताओं का होना बहुत जरूरी है क्योंकि पता चलता रहता है कि जब मोदी कहता है कि कॉन्ग्रेस को भी कॉन्ग्रेस की मानसिकता से मुक्त होना चाहिए, तो उसका अर्थ यही होता है। 

चाको जी, चाटिए… जीभ पर सरेस काग़ज़ यानी सैंड पेपर रख कर चाटिए, इतना चाटिए कि लाल करके ख़ून निकाल दीजिए अपने नेताओं का, लेकिन देश को बख़्श दीजिए। देश कॉन्ग्रेस के बाप की जागीर नहीं है, देश ने कॉन्ग्रेस जैसी पार्टियाँ पैदा की हैं, तोड़ी हैं, और गायब की हैं। 

UP में RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हथियार मौके पर ही छोड़कर बदमाश फरार

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव से ठीक पहले एक संघ कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार (मार्च 30, 2019) सुबह सैर करने के लिए निकले RSS के एक कार्यकर्ता डॉक्टर सुरेश यादव (62) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वे एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भी थे। घटना सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस अधीक्षक एसटी पाटिल ने मीडिया को बताया कि स्थानीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुरेश यादव (62) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुरेश यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे। परिजनों के अनुसार वे रॉबर्ट्सगंज के छपका स्थित वन विभाग कार्यालय के पास सुबह करीब साढ़े पाँच बजे टहलने के लिए निकले थे, इसी दौरान रास्ते में कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी और हथियार वहीं छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने जब घर वालों से पूछताछ की तो यादव के दामाद कृष्ण कांत ने बताया कि उनके ससुर का किसी से कोई विवाद नहीं था। एक तरफ पुलिस जहाँ इस हत्या को आपसी रंजिश के तौर पर देख रही है, वहीं संघ से संबंध के चलते इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर: बनिहाल टनल पर कार में हुआ धमाका, पास से गुज़र रहा था सुरक्षाबलों का काफिला

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाइवे के पास एक कार धमाका हुआ है। धमाका जिस सैंट्रो कार में हुआ है, उसके नज़दीक से सुरक्षाबलों का एक काफ़िला गुज़र रहा था। काफ़िले में सीआरपीएफ जवानों की 6-7 बस थीं और उसमें करीब 40 जवान थे। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक, बनिहाल टनल के रियाइशी इलाके से दूर एक सेंट्रो कार हाइवे पर खड़ी थी। सीआरपीएफ जवानों के काफिले के नज़दीक आते ही कार में धमाका हो गया। धमाके के दौरान कार में कोई भी मौजूद नहीं था।

इस घटना के बारे में सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ दिन पहले ही अलर्ट किया था कि इस हाइवे पर पुलवामा जैसी घटना दोबारा दोहराई जा सकती है।

कुछ मीडिया खबर इसे कार सिलेंडर ब्लास्ट का मामला बता रहे हैं। लेकिन ड्राइवर के गायब होने से इस पूरे धमाके पर शक गहराता जा रहा है। ड्राइवर की खोज फिलहाल जारी है। धमाके के कारण बस को नुकसान पहुँचा है और साथ ही उसके शीशे टूट गए हैं। फिलहाल धमाके से हुई अफरा-तफरी के कारण सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

यहाँ बता दें कि 14 फरवरी को भी सुरक्षाबल के जवानों पर एक गाड़ी की मदद से हुए फिदायीन हमलावर ने पूरी हादसे को अंजाम दिया था। जिसमें 40 से ज्यादा भारतीय सेना के जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे।

‘वेश्या का बेटा’: PAK के अख़बार ने PM मोदी और उनकी माँ का अपमान करने का किया दुस्साहस

पाकिस्तान के एक उर्दू अख़बार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वेश्या का बेटा कहा है। सोशल मीडिया पर यह हेडलाइन सुर्ख़ियों में छाई हुई है।

यह हेडलाइन जो न केवल प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करती है, बल्कि उनकी माँ के लिए भी भद्दे और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

कुछ पाकिस्तानियों ने इस हेडलाइन की निंदा की तो कुछ ने इस पर ख़ुशी ज़ाहिर की।

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर हवाई हमले किए जाने के बाद से पाकिस्तान काफ़ी बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की सेना और उसके पाले आतंकी तो सामरिक सीमा का उल्लंंघन करने के अभ्यस्त हैं ही, और अब ऐसा प्रतीत होता है कि उनका मीडिया भी शिष्टाचार और शालीनता की सीमाओं को भूल चुका है और अपना असली रंग दिखा रहा है।

गाँधीनगर में BJP का शक्ति प्रदर्शन: अमित शाह NDA के सहयोगियों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुँचे

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पहुँचे तो NDA के नेताओं में काफ़ी जोश देखने को मिला। शक्ति प्रदर्शन में उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान थे। शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी थे।

नामांकन दाखिल करने से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा, “मैंने अहमदाबाद के नारनपुरा में संघवी हाई स्कूल में एक बूथ कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और वहाँ से मैं पार्टी का अध्यक्ष बना। अगर आप बीजेपी को मेरे जीवन से निकाल देंगे तो यह खाली हो जाएगा। मैंने पार्टी व देश के लिए हमेशा से समर्पित रहा हूँ।”

उन्होंने आगे कहा, “यह एक सम्मान है कि मैं एक ऐसे निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूँगा जिसका प्रतिनिधित्व कभी लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। यह वही निर्वाचन क्षेत्र है जिसका मैंने राज्य विधानसभा में पाँच बार प्रतिनिधित्व किया। मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ।”

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज आगामी लोकसभा चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए गुजरात पहुँचे हैं।

यह कहते हुए कि भारत के लोग प्रधानमंत्री मोदी को फिर से चुनना चाहते हैं, उन्होंने कहा, “जब मैं पूछता हूँ कि राष्ट्र का नेतृत्व कौन करेगा? तो जनता इसका जवाब मोदी, मोदी कहकर देती है। मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनका इंतज़ार 70 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा था। वो एक ही व्यक्ति है जो देश को सुरक्षा प्रदान कर सकता है, और वो हैं नरेंद्र मोदी।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा 2014 की तरह राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी ताकि गुजरात का बेटा संसद में फिर से वापसी कर सके। साथ ही उन्होंने गाँधीनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा भी किया।

विचारधाराएँ समान हैं, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद, हिंदुत्व हमारी ऑक्सीजन है, बिना ऑक्सीजन के हम नहीं रह सकते

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज जब गाँधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करने गुजरात के अहमदाबाद पहुँचे तो NDA के नेताओं में काफ़ी जोश देखने को मिला। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान भी मौजूद थे।

दूसरी तरफ, एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना के विचारों में अंतर था, लेकिन एक साथ बैठकर सभी मसलों को हल कर लिया गया है। उद्धव ने कहा, “हमारी विचारधाराएँ समान हैं, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद। मेरे पिता ने कहा था कि हिंदुत्व हमारी ऑक्सीजन है। आप बिना ऑक्सीजन के कैसे रह सकते हैं?”

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में एक नेता का नाम बताने के लिए विपक्ष के महागठबंधन को चुनौती देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “विपक्ष ने केवल हाथ मिलाया है, विचारधाराओं से उसका कोई सरोकार नहीं। भाजपा और शिवसेना को अछूत माना जाता था, लेकिन हम भगवा झंडे के साथ आगे बढ़ गए और देखो कि हम कहाँ हैं। हम कभी पीछे नहीं हटे और न कभी हटेंगे।”

फरवरी में, भाजपा और शिवसेना ने लोकसभा के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की थी। लोकसभा चुनाव में, भाजपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र ने 48 सांसदों को लोकसभा भेजा, भाजपा ने 23 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं।

महाराष्ट्र चुनाव इस वर्ष के अंत में होगा, क्योंकि पिछला चुनाव अक्टूबर 2014 में हुआ था। 2014 में, भाजपा और शिवसेना ने सीट बँटवारे पर असहमति के बाद अलग से विधानसभा चुनाव लड़ा था। 288 सदस्यीय सदन में बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं, जो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत से दूर थी, जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद में, दोनों दल राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक साथ आए। इसके बाद भाजपा की देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली सरकार बनी।

फैक्ट चेक: कॉन्ग्रेस, आप के नेता और उनके चाटुकार पत्रकारों ने रिटायर्ड NIA जज के BJP में शामिल होने की फर्जी खबरें फैलाईं

चुनाव के चलते पॉलिटिक्स से जुड़ी ‘फेक खबरें’ इन दिनों आपको सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करती दिखती होंगी। जहाँ बिना किसी आधार पर एक पढ़े-लिखे समुदाय द्वारा नेटिजन्स को बरगलाने का काम किया जाता है। कुछ समय पहले प्रियंका की रैली में जनसैलाब दिखाकर भी ऐसा ही प्रोपेगेंडा चलाने की कोशिश की गई थी। और अब फिर एक बार पत्रकारों के गिरोह ने अपनी भेड़ चाल का एक प्रत्यक्ष सबूत दे दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज आई कि मक्का मस्जिद बम मामले में स्वामी असीमानंद को बरी करने वाले सेवानिवृत्त एनआईए जज रविंद्र रेड्डी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस खबर के पीछे की सच्चाई को बिना जाने इसे ‘शर्मनाक खबर’ बनाकर कई पत्रकारों ने अपनी खबरों के प्रति ‘गंभीरता’ का प्रत्यक्ष उदाहरण दिया।

वामपंथी विचारधारा से लबरेज स्क्रॉल वेबसाइट के ‘जागरूक पत्रकार’ सौरव दत्ता ने मंगलोर वॉयस का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिस पर ट्वीट करते हुए सौरभ ने लिखा कि असीमानंद को बरी करने वाले एनआईए जज रविंद्र रेड्डी, बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

सौरव दत्ता के ट्वीट का स्क्रीनशॉट, जो अब डिलीट हो चुका है।

इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर एक घंटे के भीतर 350 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया। इस सूची में कई दिग्गज पत्रकार भी शामिल थे।

झूठी खबरे फैलाते प्रेम पनिकर

किसी ने भी जानने की कोशिश नहीं कि क्या रेड्डी ने वाकई भाजपा ज्वाइन की है, या सब सिर्फ़ फेक न्यूज का हिस्सा है। इस सूची में समर हलरंकर का भी नाम शामिल है।

मिहिर शर्मा, जो आमतौर पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए और तरह-तरह झूठ फैलाने के लिए पहचाने जाते हैं उन्होंने ने भी इसे रिट्वीट करते हुए ’बनाना रिपब्लिक’ का नाम दिया।

मिहिर शर्मा का स्क्रीनशॉट

इस खबर को देखते ही कई लोगों ने इस फेक न्यूज़ को फैलाने में सौरभ की मदद करते हुए सवालिया निशान लगाकर शेयर किया। अपने बड़े-बड़े सूत्रों से इस खबर की सच्चाई का पता लगाने की बजाए ट्वीट को शेयर करने में एक नाम स्वाति चतुर्वेदी का भी है। रिट्वीट करने के बाद स्वाति को रविंद्र रेड्डी नामक शख्स से हकीकत पता चलने के बाद उन्होंने भी इस ट्वीट को डिलीट किया।

स्वाति चतुर्वेदी का स्क्रीनशॉट, जो अब डिलीट हो चुकी है।

इस खबर की सच्चाई जानने की जगह इसे शेयर करने में एक नाम एनडीटीवी की जानी-मानी पत्रकार निधि राज़दान का भी है। जिन्हें स्वाति की तरह ही अपना ट्वीट बाद में डिलीट करना पड़ा था।

निधि राज़दान के रिट्वीट का स्क्रीनशॉट

इसके बाद वॉल-स्ट्रीट जर्नल के स्तंभकार, जो आमतौर पर हजार बार तब तक झूठ बोलना पसंद करते हैं, जब तक कि वह झूठ सच नहीं हो जाता। साथ ही सदानंद धुमे, ने भी दत्ता के ट्वीट के आधार पर ट्वीट किया है।


सोशल मीडिया पर थोड़ी देर तक ट्वीट-रिट्वीट का सिलसिला चलता रहा। थोड़ी देर बाद सौरव दत्ता ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि दरअसल उन्होंने जॉन दयाल के एक फेसबुक पोस्ट के आधार पर ऐसा ट्वीट किया। दयाल भी समाज के उन जागरूक लोगों की श्रेणी के एक नाम हैं, जिन्होंने बिना खबर की सच्चाई को जाने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जॉन के पोस्ट को भी फेसबुक पर 250 से ज्यादा शेयर मिले हैं।

इस पोस्ट को आधार बनाकार आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधने की पुरजोर कोशिश की।

अब आपको अंत में इस खबर की सच्चाई बता दें कि आखिर जिसे समाज के जागरूक तबके ने रेड्डी कहकर फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की, वो दरअसल में रेड्डी न होकर वास्तव में छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राम दयाल उइके का है जो पिछले साल अक्टूबर में भाजपा में शामिल हुए थे।

जिस रेड्डी के भाजपा में शामिल होने पर बीजेपी पर इतने सवाल उठाए गए, तरह-तरह की बातें की गईं। वो वास्तविकता में तेलंगाना जन समिति में शामिल हो गए हैं, जो कॉन्ग्रेस की सहयोगी है।

रविंद्र रेड्डी के टीजीएस में शामिल होने का सबूत

इस खबर के मूल हकीक़त को परखे बिना इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना दिखाता है कि आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस प्रकार फेक न्यूज को फैलाने के लिए किया जा रहा है।

भारत की ‘मिशन शक्ति’ की सफलता से बौखलाए चीन ने इस तरह निकाली भड़ास

भारत के वैज्ञानिकों ने ‘मिशन शक्ति’ को सफल बनाकर भारत को दुनिया के 4 सबसे बड़े शक्तिशाली देशों में शामिल कर दिया। भारत ने बुधवार (मार्च 27, 2019) को अंतरिक्ष इतिहास में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस कामयाबी को दुनिया के सभी देशों ने काफी गौर से देखा।

अमेरिका ने भारत की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि वो अंतरिक्ष में भारत को और भी अधिक सहयोग करेगा। अमेरिका के इस रूख से चीन बौखला गया है। उसे भारत के द्वारा किए गए मिशन शक्ति के सफल परीक्षण से तो दुख है ही, मगर साथ ही इस बात का भी दुख हो रहा है कि भारत को इसमें अमेरिका का सहयोग मिल रहा है। बता दें कि, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमने भारत की एंटी सैटेलाइट परीक्षण को देखा और उस पर पीएम मोदी के बयान को भी सुना है। भारत के साथ हम अपनी मजबूत रणनीतिक संबंधों को आगे भी जारी रखेंगे और अंतरिक्ष क्षेत्र में पहले से भी अधिक सहयोग करेंगे। हम अंतरिक्ष, विज्ञान व तकनीकी क्षेत्र में समान हितों के लिए आगे भी काम करते रहेंगे, ताकि अंतरिक्ष को पहले भी ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके।”

चीन को इस बात से भी दिक्कत है कि अमेरिका ने भारत को केवल इतनी सी चेतावनी दी है कि इस परीक्षण से अंतरिक्ष में जो मलबा फैला है, वह सही नहीं है। बता दें कि भारत के इस परीक्षण और पश्चिमी देशों के रुख पर चीन की सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा है कि चीन की सरकार और यहाँ के लोग पश्चिम के दोहरे रवैये को काफी समय से देखते आए हैं, अब वह इसके आदी हो चुके हैं।

अखबार के मुताबिक, चीन 2007 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था थी, जबकि भारत आज भी विकसित होने का ख्‍वाब संजोए है और विकासशील देशों की श्रेणी में आता है। इस अखबार का कहना है कि भारत के आर्थिक ढ़ाँचा कमजोर है और पश्चिमी देश भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करने के लिए तैयार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस अखबार ने तो यहाँ तक कह दिया कि भारत के लोगों को यह भी गलतफहमी है कि उसकी सैन्‍य क्षमता के बढ़ने से चीन और पाकिस्‍तान उससे डर जाएँगे। लेकिन भारत को यह समझना चाहिए कि चीन की बराबरी करने के लिए उसको लंबा समय लगेगा।

अखबार में छपे आर्टिकल को देखकर साफ जाहिर हो रहा है चीन भारत की सफलता से बौखला गया है और उससे भारत की उपलब्धि पचाई नहीं जा रही है। गौरतलब है कि जब चीन ने 2007 में पहली बार इसका परीक्षण किया था, तब अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने उसकी निंदा की थी। मगर भारत को अमेरिका और रूस का सहयोग मिल रहा है।

UK के जज ने किया खुलासा, वनुआटू की नागरिकता लेने के चक्कर में था भगोड़ा नीरव मोदी

पंजाब नेशनल बैंक के 13 हज़ार करोड़ रुपए के घोटाले में लिप्त भगोड़ा आर्थिक अपराधी नीरव मोदी का रुआसा चेहरा उस समय देखने लायक था जब ब्रिटेन के चीफ़ मजिस्ट्रेट एम्मा आरबुथनोट ने यह ख़ुलासा किया कि वो वनुआटू का नागरिक बनने की कोशिश कर रहा था। यह कोशिश उसने 2017 के आख़िर में की थी, लेकिन वनुआटू के अधिकारियों को इस बात की ख़बर लग गई थी कि नीरव के ख़िलाफ़ क़ानूनी जाँच चल रही है, इसलिए नीरव को नागरिकता प्रदान करने से इनकार कर दिया गया। इस बात की जानकारी भारत सरकार की तरफ से अदालत में पेश हुए वकील टोबी कैडमेन ने दी।

इसके अलावा टोबी कैडमेन ने यह भी बताया था कि नीरव ने एक गवाह को जान से मारने तक की धमकी भी दी है। यह धमकी आशीष नाम के शख़्स को फोन पर दी गई कि अगर वो कोर्ट में उसके ख़िलाफ़ गवाही देगा तो अपनी जान से हाथ धो बैठेगा।

ख़बर के अनुसार, वनुआटू की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नीरव ने 13895843 रुपए देने की कोशिश की थी। बता दें कि जिस वनुआटू की बात हो रही है असल में वो दक्षिण प्रशांत महासागर का एक छोटा सा द्वीप है, जहाँ से नीरव मोदी अपना व्यापार चलाने की कोशिश में था।

इसके अलावा एक ख़बर यह भी है कि ब्रिटेन की अदालत में सुनवाई के दौरान जज अर्बनाट ने प्रॉसेक्यूशन से पूछा कि क्या विजय माल्या और नीरव मोदी दोनों को एक ही जेल में रखा जाएगा? इस पर भारत की ओर से बहस कर रहे क्राउन प्रॉसेक्यूशन सर्विस ने जवाब दिया गया कि प्रत्यर्पण के बाद नीरव मोदी को मुंबई लाया जाएगा और उसी आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जिसे माल्या के लिए तैयार किया गया है।

भारत ने यूके को इस बात से भीा अवगत कराया है कि भगोड़े विजय माल्या को जेल में दो मंजिला कॉम्प्लेक्स के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। आर्थर रोड जेल में हाई सिक्योरिटी सेल तैयार की गई है। इसी जेल में मुंबई हमले के दोषी आतंकी अजमल कसाब को भी रखा गया था।