Friday, January 17, 2025
Homeदेश-समाजदिल्ली में अभी लागू नहीं होगी 'आयुष्मान भारत योजना' : हाई कोर्ट के आदेश...

दिल्ली में अभी लागू नहीं होगी ‘आयुष्मान भारत योजना’ : हाई कोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई रोक, केंद्र सरकार से जवाब माँगा

यह फैसला दिल्ली सरकार की याचिका पर आया, जिसमें दलील दी गई थी कि हाईकोर्ट राज्य सरकार को किसी योजना के एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। यह फैसला दिल्ली सरकार की याचिका पर आया, जिसमें वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि हाईकोर्ट किसी राज्य सरकार को किसी योजना के एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। दिल्ली सरकार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 60% फंड केंद्र और 40% राज्य सरकार को देना है, लेकिन केंद्र आगे के खर्च के लिए बजट नहीं देगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद केंद्र, एम्स और दिल्ली नगर निगम को भी नोटिस जारी किया। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें उसने बताया था कि आयुष्मान भारत योजना को लागू करना पहले से प्रभावी दिल्ली आरोग्य कोष (DAK) योजना को कमजोर करने जैसा होगा।

दिल्ली सरकार ने तर्क दिया था कि उसकी योजना अधिक व्यापक और प्रभावशाली है। आयुष्मान भारत योजना केवल दिल्ली की सीमित आबादी को लाभ पहुँचाएगी, जबकि DAK योजना हर नागरिक को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराती है।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले महीने दिल्ली सरकार और केंद्र को निर्देश दिया था कि वे 5 जनवरी तक आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करें। कोर्ट ने कहा था कि जब 33 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस योजना को लागू कर चुके हैं, तो दिल्ली में इसे न लागू करना उचित नहीं है।

इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने 24 दिसंबर को दिल्ली सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने का आदेश दिया था। हालाँकि, दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं किया है और अपनी दिल्ली आरोग्य कोष योजना को इससे बेहतर बताते हुए इसे प्राथमिकता दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsदिल्ली आयुष्मान भारत योजना, सुप्रीम कोर्ट आयुष्मान रोक, हाई कोर्ट आदेश आयुष्मान, दिल्ली सरकार स्वास्थ्य योजना, केंद्र सरकार एमओयू विवाद, दिल्ली आरोग्य कोष योजना, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भारत बजट मुद्दा, महामारी स्वास्थ्य तैयारियां, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नोटिस, सुप्रीम कोर्ट अंतरिम रोक, दिल्ली हाई कोर्ट विवाद, केंद्र बनाम राज्य योजना, सुप्रीम कोर्ट स्वास्थ्य याचिका, दिल्ली आयुष्मान विवाद, Ayushman Bharat Delhi Stay, Supreme Court Ayushman Halt, High Court Ayushman Order, Delhi Government Health Scheme, Central Government MoU Dispute, Delhi Arogya Kosh Scheme, Health Infrastructure Mission, Ayushman Bharat Budget Issue, Pandemic Health Preparedness, Central Health Ministry Notice, Supreme Court Interim Stay, Delhi High Court Dispute, Centre vs State Scheme, Supreme Court Health Petition, Delhi Ayushman Controversy
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चाहे तो नजरबंद कर लो, लेकिन बेल दे दो’… कोर्ट में गिड़गिड़ाया आतंकी अबूबकर, PFI का था सरगना: सुप्रीम कोर्ट ने भगाया, कहा –...

सुप्रीम कोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सरगना रहे अबू बकर को मेडिकल ग्राउंड पर बेल देने से इनकार कर दिया।

रेस्टोरेंट मालिक अब्दुल हकीम ने किया तुलसी माता का अपमान, वीडियो-फोटो शेयर करने पर धमका रही केरल पुलिस: तर्क दिया – ‘तनाव मत बढ़ाओ…...

नेशनल पैराडाइज़ रेस्टोरेंट के मालिक अब्दुल हकीम की इस हरकत पर लोगों में काफी गुस्सा है। केरल में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य मौके पर पहुँचे और तुलसी पूजन कर विरोध प्रदर्शन किया।
- विज्ञापन -