Sunday, September 15, 2024
Homeदेश-समाज'मारने की बात रेपिस्टों के लिए थी, आम मुस्लिमों के लिए नहीं': धर्मसंसद में...

‘मारने की बात रेपिस्टों के लिए थी, आम मुस्लिमों के लिए नहीं’: धर्मसंसद में बयान को लेकर धर्मदास व साध्वी अन्नपूर्णा पर भी मामला दर्ज

इस पूरे प्रकरण पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी ने माफी माँगते हुए कहा, "संत महात्माओं ने उत्तेजना में इस तरह की बातें की हैं। ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाना उचित नहीं था। संतों की ओर से मैं माफी माँगता हूँ।"

उत्तराखंड के हरिद्वार में हाल ही में आयोजित हुए धर्म संसद में एक समुदाय विशेष को लेकर दिए गए भाषण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण त्यागी बने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रमुख के बाद अब साध्वी अन्नपूर्णा और संत धर्मदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, संतों के बयानों को लेकर अखाड़ा परिषद के प्रमुख रवीन्द्र पुरी ने माफी माँगी है।

वही, शिकायतकर्ता द्वारा रिजवी के खिलाफ UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967) लगाने के आग्रह पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा था कि यह मामला UAPA लगाने लायक नहीं है।

DGP अशोक कुमार ने कहा था, “जितेंद्र नारायण के बयान से किसी की हत्या या हिंसा नहीं हुई। इसलिए इस मामले में UAPA एक्ट नहीं लागू होता है। इसी के साथ विवादित वीडियो फेसबुक से हटा दिया गया है। हम नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं। हमने 153A के 1 और 2 दोनों सेक्शन लगाए हैं। इसी के साथ इस मामले में पुलिस की जाँच भी जारी है।”

बता दें कि उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था।, जिसमें यति नरसिंहानंद, जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी, संत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा समेत कई संत शामिल हुए थे। इस आयोजन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की गई थी।

हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी गुलबहार खाँ ने जितेंद्र नारायण त्यागी और अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इस मामले में रिजवी के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। 

शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि वायरल वीडियो में संत धर्मदास और साध्वी अन्नपूर्णा की भी भूमिका सामने आई है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तीन आरोपी नामजद हो गए है, अन्य लोगों के संबंध में जाँच जारी है।  

उधर धर्म संसद में शामिल आनंद स्वरूप ने कहा कि वे अपने बयानों पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान सुविचारित हैं। अगर कोई बहन-बेटियों से दुष्कर्म करे तो क्या उसे नहीं मार डालेंगे? वक्ताओं ने ऐसे व्यक्तियों को मारने की बात की थी, न कि आम मुसलमान की।

इस पूरे प्रकरण पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए माफी माँगी है। न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने कहा, “संत महात्माओं ने उत्तेजना में इस तरह की बातें की हैं। ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाना उचित नहीं था। संतों की ओर से मैं माफी माँगता हूँ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप, तुष्टिकरण उसका लक्ष्य’: PM मोदी ने कुरूक्षेत्र में भरी हुँकार, कहा- नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे, इंदिरा ने...

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में कॉन्ग्रेस और गाँधी परिवार पर जमकर हमला बोला।

‘हिमाचल प्रदेश में हथियार लेकर मुस्लिमों के नरसंहार को निकले हिन्दू’: जानिए उस वीडियो का सच जिसके जरिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बताया जा रहा...

गुलाम अब्दुल कादिर इलाहाबादी ने लिखा, "हिमाचल प्रदेश में शिमला में मस्जिद शहीद करने के लिए हथियार लेकर निकलना एक गंभीर और खतरनाक कदम है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -