कॉन्ग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने सचिन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हिमानी का मोबाइल और ज्वैलरी बरामद हुई है। सचिन बहादुरगढ़ के खैरपुर गाँव का रहने वाला है और वह खुद हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया। उसका कहना है कि हिमानी उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल करती थी। इसलिए उसने हत्या कर दी। अब इसको लेकर हिमानी की माँ सविता रानी ने सवाल उठाया है।
सविता रानी का कहना है, “न्यूज में उल्टी-सीधी खबर चल रही है। उसे ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। फ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड में बहुत ज्यादा फर्क होता है। ब्वॉयफ्रेंड जैसे कीड़े मेरी लड़की नहीं पालती थी। उसे किसी ने एक लफ्ज भी बोल दिया और उसे पता चल गया कि इस लड़के के दिमाग में ये चल रहा है तो कट मारती थी बिल्कुल।” सविता रानी ने पैसे के लिए ब्लैकमेल वाले आरोप से भी इनकार किया।
सविता रानी ने कहा, रही पैसे वाली तो जिनके लिए दिन-रात मेहनत करती थी उनसे अपनी गाड़ियों में तेल तक नहीं डलवाती थी। अपनी स्कूटी में भी तेल नहीं डलवाया उसने। इलेक्शन के दौरान भी उसने किसी से पैसे की मदद नहीं ली।” हिमानी की माँ ने कहा कि जिस पर हिमानी नरवाल विश्वास करती थी, उसका उनके घर तक आना-जाना था। इसलिए हत्यारा कोई भी हो सकता है।
न्यूज18 से बातचीत में हिमानी की माँ सविता रानी ने कहा कि जिस पर उनकी बेटी हिमानी विश्वास करती थी, वही घर के अंदर आता था। जिस पर उसका विश्वास नहीं होता था, उसे वह गेट के अंदर भी नहीं आने देती थी। हिमानी की माँ ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या करने वाला कोई भी हो सकता है। वह हिमानी का जानकार हो सकता है या कॉन्ग्रेस पार्टी का कोई कार्यकर्ता हो सकता है।
NDTV से बातचीत में सविता रानी ने कहा, “मैं तो कह रही हूँ कि आरोपित कोई अपना ही है… कोई नजदीकी ही है। चाहे वो पार्टी से जुड़ा हो… दोस्त हो… कॉलेज का हो या कोई रिश्तेदार हो। वही बंदा मेरे घर तक आ सकता है, जिस पर वह हद से ज्यादा विश्वास करती हो। उसका विश्वास अगर कोई तोड़ता है… मतलब एक लफ्ज भी गलत बोलता है तो वो एक्शन उठाती थी। चाहे वो उससे चार गुना बड़ी उम्र का क्यों ना हो।”
22 साल की हिमानी की माँ सविता रानी ने आगे कहा, वो (हिमानी) कभी गलत बर्दाश्त नहीं करती थी। उसके साथ क्या हुआ, क्या नहीं हुआ… किसने क्या किया… जो पकड़वाया है, उसने भी कुछ गलत हरकत करने की कोशिश की तो उसने (हिमानी ने) एक्शन लिया है तो उसके साथ गलत हादसा हुआ है। मैं 100 परसेंट कह सकती हूँ। वो किसी का एक लफ्ज भी गलत बर्दाश्त नहीं करती थी।”
हिमानी की माँ ने कहा कि अगर कोई हद पार करने की कोशिश करता था तो हिमानी उससे दूर रहती थी। दुश्मनी की सबसे बड़ी वजह यही हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा एक-दो बार पहले भी हिमानी के साथ ऐसा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आरोपित खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड मानता होगा, लेकिन उनकी बेटी नहीं मानती थी। उन्होंने दावा किया कि अगर ऐसा होता तो उनकी बेटी उन्हें जरूर बताई होती।
उधर, डॉक्टरों की एक टीम ने रविवार (2 मार्च) को हिमानी के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हिमानी के साथ किसी तरह की दरिंदगी या जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं। इसके बावजूद सीमन, यूट्रेस कोर और खून व हिस्टोपैथ के नमूने लेकर जाँच के लिए मधुबन लैब में भेज दिए गए हैं, ताकि स्थिति और स्पष्ट हो सके।
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी हिमानी
बता दें कि रोहतक में हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 30 साल के सचिन नाम के शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह बहादुरगढ़ के खैरपुर गाँव का रहने वाला है और मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और उसकी ज्वैलरी भी बरामद की गई है। सचिन ने बताया कि हिमानी उसकी गर्लफ्रेंड थी और वह लंबे समय से उसके साथ रिलेशनशिप में था।
आरोपित सचिन कॉन्ग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल से मिलने के लिए उसके घर भी आता-जाता था और वहाँ रुकता भी था। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल करती थी और उससे पैसे माँगती थी। उसने कहा कि उसने हिमानी को कई बार करके लगभग 3 लाख रुपए भी दिए थे, लेकिन वह बार-बार और भी अधिक पैसों की माँग कर रही थी। इससे वह तंग आ गया।
कहा जा रहा है कि 2 मार्च को हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होने वाले थे। उससे पहले हिमानी ने आरोपित सचिन को अपने घर बुलाया और उससे पैसे की माँग की। सचिन ने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद सचिन ने गुस्से में आकर मोबाइल के चार्जर से हिमानी का गला घोंट दिया।
हत्या करने के बाद आरोपित सचिन बहादुरगढ़ के कनौदा गाँव स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर चला गया। कुछ समय बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह फिर से हिमानी के घर आया। उसने हिमानी के घर से ही एक बड़ा नीले रंग का सूटकेस खोजकर निकाला और उसमें उसकी लाश रखकर अपने साथ लेकर गया।
आरोपित सचिन उस सूटकेस को पहले रिक्शा पर रखकर ले गया और फिर बस से साँपला बस स्टैंड तक लेकर गया। वहाँ बस से उतरने के बाद वह लाश वाली सूटकेस को सांपला स्टैंड के पास पास ही छोड़कर चला गया। कहा जा रहा है कि आरोपित सचिन पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
अमर उजाला के रिपोर्ट के मुताबिक, हिमानी नरवाल और सचिन एक-दूसरे को तकरीबन एक साल से जानते थे। सोशल मीडिया के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी। दोस्ती जब आगे बढ़ी तो एक दिन हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया और वहाँ दोनों के बीच संबंध बने। इस दौरान हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली और सचिन को ब्लैकमेल करने लगी। हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।