Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजदिलदार के मामा के घर से हथियार-खून लगी शर्ट बरामद, यहीं जनजातीय लड़की को...

दिलदार के मामा के घर से हथियार-खून लगी शर्ट बरामद, यहीं जनजातीय लड़की को काटे जाने की आशंका: आँगनबाड़ी केंद्र के पास मिले थे पैर और सीने के हिस्से

रिबिका पहाड़िन को इलेक्ट्रिक कटर से काटने का काम दिलदार अंसारी ने अपने मामा के घर पर किया था। पुलिस की छानबीन में वो हथियार तो मिला ही है जिससे शव के टुकड़े हुए, उसके अलावा एक शर्ट भी मिली है जो खून से सनी हुई थी।

झारखंड के साहेबगंज से श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो आरोपित दिलदार अंसारी ने रिबिका के शव के 18 टुकड़े कर फेंक दिया था। मामले में अब नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अंसारी के मामा के घर से खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि अंसारी ने यहीं पर घटना को अंजाम दिया था।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपित अंसारी के मामा मोईनुल अंसारी के घर से खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि अंसारी ने यहीं पर रिबिका के शव के टुकड़े किए होंगे। घटना के बाद से मोईनुल फरार है। पुलिस को कत्ल में प्रयोग हुआ हथियार दिलदार के मामा मोईनुल के घर से मिला था। अब मोईनुल के घर से खून से सने कपड़े मिलने से मामले में उसकी मिलीभगत का भी शक जताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रिबिका पहाड़िन और दिलदार अंसारी दो साल से रिलेशनशिप में थे और कुछ दिन पहले पहले ही दोनों ने शादी की थी। हालाँकि दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि अब तक रिबिका के शव के 12 टुकड़ों को बरामद किया जा चुका है। संथाल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया, ”रिबिका दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहले से ही एक पत्नी थी। यही उनके विवाद का कारण था। इसके चलते अंसारी ने उसकी हत्या कर दी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जाँच में उसके पति के शामिल होने की बात सामने आई है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना लोगों की जानकारी में तब आई जब बोरियो थानाक्षेत्र के संताली पंचायत के मोमिन टोला में कुछ ग्रामीणों ने इंसानी शव के टुकड़े बिखरे देखे। इन टुकड़ों को कुत्ते नोच कर खा रहे थे। आँगनबाड़ी केंद्र के पास पड़े इन टुकड़ों में पैर और सीने के हिस्से थे। आखिरकार लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश के बिखरे हिस्सों को कब्ज़े में लिया और जाँच शुरू कर दी।

जाँच के दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई। लाश जनजातीय समुदाय की महिला रिबिका पहाड़िन की निकली। इस बीच पुलिस को महिला के पति दिलदार अंसारी पर शक हुआ। पुलिस ने दिलदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कुछ ही देर में उसने सच उगल दिया। शादी के बाद दिलदार और रिबिका में आए दिन झगड़े होते थे जिसके बाद उसने ये कदम उठाया।

लाश को टुकड़ों में काटने के लिए दिलदार ने लोहा काटने वाली मशीन (इलेक्ट्रिक कटर) का प्रयोग किया था। पुलिस को कत्ल में प्रयोग हुआ हथियार दिलदार के मामा मोईनुल के घर से मिला था। इसी मामले में दिलदार के परिजन मोहम्मद मुस्तकीम, उनकी बीवी मरियम खातून, दिलदार की पहली पत्नी गुलेरा, दिलदार के भाई अमीर अंसारी, महताब अंसारी और दिलदार की बहन शारेजा खातून को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ चल रही है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो दिलदार की माँ मरियम ने रिबिका को मरवाने के लिए उसकी 20 हजार रुपए की सुपारी दी हुई थी। वह लगातार दिलदार को भड़काती थी कि जिसकी वजह से रिबिका से लड़ाई होती रहती थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -