Wednesday, May 1, 2024
Homeदेश-समाज'मामन खान हाजिर हों': नूहं हिंसा में कॉन्ग्रेस विधायक को हरियाणा पुलिस का नोटिस,...

‘मामन खान हाजिर हों’: नूहं हिंसा में कॉन्ग्रेस विधायक को हरियाणा पुलिस का नोटिस, आरोप – हिन्दुओं की शोभा यात्रा में हिंसा भड़काई, दंगाइयों को उकसाया

हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों का आरोप है कि मामन के वीडियो के बाद भी दंगाई भड़के थे और बृजमंडल यात्रा पर हमले की तैयारियाँ शुरू हुई थीं।

हरियाणा के नूहं जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा में फ़िरोज़पुर झिरका सीट से कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर के पूछताछ के लिए तलब किया है। इस पूछताछ में कॉन्ग्रेस विधायक को अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देना है। हालाँकि, खुद मामन खान किसी पुलिस की नोटिस के बारे में जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मामन को हिंसा का मुख्य आरोपित बता रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ हरियाणा विधानसभा में बल्कि सोशल मीडिया में भड़काऊ बयानबाजी कर के दंगाइयों को उकसाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामन खान को 30 अगस्त 2023 तक पुलिस के आगे पेश होना है। यह नोटिस CRPC की धारा 160 के तहत दी गई है। पुलिस हिंसा में मामन की संलिप्तता पर भी सवाल करेगी। मामन खान के कई ऐसे बयानों की भी पुलिस जाँच कर रही है जिन्हे आपत्तिजनक माना गया है। पुलिस ने मामन खान से पहले भी बात की थी लेकिन अब आधिकारिक तौर पर नोटिस के माध्यम से मामन को जाँच में शामिल होने और सहयोग करने के लिए कहा गया है।

हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों का आरोप है कि मामन के वीडियो के बाद भी दंगाई भड़के थे और बृजमंडल यात्रा पर हमले की तैयारियाँ शुरू हुई थीं। हालाँकि मामन खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई में वीडियो को कई माह पुराना बताया था। मामन ने अपने ही वीडियो को वायरल करने वालों की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया और खुद को फँसाने की साजिश बताया। मामन खान को नूहं में पुलिस के पास हाजिर होना है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामन के वीडियो की फोरेंसिक जाँच भी करवाई है।

बताते चलें कि कुछ ही समय पहले एक महिला ने खुद को मामन खान की बीवी बताते हुए उनके घर में घुसने का प्रयास किया था। हालाँकि, बाद में मामन की बीवी शमशाद की तरफ से अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -