Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजभारतीय तट के पास धू-धू कर जल रहा था सिंगापुर का जहाज, इंडियन नेवी...

भारतीय तट के पास धू-धू कर जल रहा था सिंगापुर का जहाज, इंडियन नेवी ने सवार 18 लोगों की बचाई जान: इनमें 14 चीनी, बीजिंग ने जताया आभार

केरल के कोझिकोड के पास एमवी वान हाई 503 नाम के सिंगापुर के एक बड़े कंटेनर जहाज में अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ और फिर आग लग गई। इस जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर थे, जिनमें से 14 चीन के नागरिक थे और इनमें से 6 ताइवान से थे।

केरल के तट के पास समंदर में आग से जूझ रहे एक जहाज को भारतीय नौसेना ने अपनी दिलेरी से बचा लिया। यह जहाज सिंगापुर का था और इसमें 14 चीनी नागरिक सवार थे। इस बड़े बचाव अभियान के लिए चीन ने भारत का दिल से शुक्रिया अदा किया है।

कैसे लगी जहाज में आग?

सोमवार (9 जून 2025) की सुबह, केरल के कोझिकोड के पास एमवी वान हाई 503 नाम के सिंगापुर के एक बड़े कंटेनर जहाज में अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ और फिर आग लग गई। इस जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर थे, जिनमें से 14 चीन के नागरिक थे और इनमें से 6 ताइवान से थे। जैसे ही भारतीय नौसेना को इस घटना की खबर मिली, उन्होंने बिना देर किए तुरंत कार्रवाई की।

आईएनएस सूरत नाम का नौसेना का एक जहाज कोच्चि बंदरगाह से तुरंत मौके पर भेजा गया। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने भी बचाव के लिए कई जहाज और एक विमान को भेजा। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन जहाज से घना धुआँ निकल रहा था।

सोमवार (9 जून 2025) देर रात तक 18 क्रू मेंबर को बचाकर सुरक्षित मंगलुरु लाया गया, लेकिन 4 लोग अभी भी लापता हैं। इस घटना में एक चीनी इंजीनियर बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चीन ने जताया आभार

भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने भारतीय नौसेना और मुंबई कोस्ट गार्ड की जमकर तारीफ की और इस बचाव अभियान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। यू जिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हम भारतीय नौसेना और मुंबई कोस्ट गार्ड की ओर से किए गए बचाव अभियान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम चाहते हैं कि आगे के सर्च ऑपरेशन भी कामयाब रहें और घायल क्रू मेंबर जल्दी ठीक हों।”

इसके अलावा, इस घटना के बाद संभावित तेल रिसाव (oil spill) को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार (10 जून 2025) को चेतावनी जारी की है, ताकि समंदर में प्रदूषण न फैले। यह घटना अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारतीय नौसेना की मुस्तैदी का एक बड़ा उदाहरण है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत के लिए F-35 की जगह Su-57 बेहतर सौदा, कीमत ही नहीं – फीचर से लेकर बदलाव की आजादी तक: अमेरिका से कहीं ज्यादा...

बदलते वैश्विक रिश्तों में भारत नाटो के ज्यादा करीब नहीं रहना चाहेगा, खासकर जब रूस, नाटो समर्थित यूक्रेन से युद्ध कर रहा है।

इजरायली हमले के बाद ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी, कहा- सब कुछ हो जाए बर्बाद, इससे पहले कर लो समझौता: और बड़े हमले...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि अगर उसने परमाणु समझौता नहीं किया तो इजराइल और ज्यादा बड़ा हमला करेगा, लेकिन ईरान ने वार्ता करने से भी इनकार कर दिया है।
- विज्ञापन -