कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 साल की छात्रा से गैंगरेप मामले में सामने आई मेडिकल रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट में पीड़िता के साथ हुए बलात्कार के सबूत मिले हैं और ये भी पता चला है कि उसके साथ कितनी दरिंदगी की गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान और रिपोर्ट आने के बाद अब सीन रीक्रिएट कराया है। साथ ही घटनास्थल से बालों के गुच्छों से लेकर लिक्विड की बोतल तक बरामद की है।
मेडिकल रिपोर्ट में क्या
दरअसल, शुक्रवार (27 जून 2025) को पीड़िता की मेडिकल जाँच कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेड एंड हॉस्पिटल (CNMC) में कराई गई थी। मेडिकल रिपोर्ट से ही गैंगरेप की पुष्टि हुई है। पीड़िता के साथ जबरन रेप किया गया। इससे शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की गर्दन पर खरोंच के निशान हैं। वहीं सीने और जांघों के भीतरी हिस्सों में चोटें मिली हैं।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पीड़िता की ब्लड प्रेशर रीडिंग 120/82 और पल्स रेट 72 थी। प्रेग्नेंट रिपोर्ट नैगेटिव सामने आई है। वहीं, एलएमपी (अंतिम मासिक धर्म) 18 जून 2025 को दर्ज किया गया है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने तीन स्वाब नमूने लिए है, जिनसे डीएनए और बाकी जैविक साक्ष्य जुटाए जाएँगे।
क्राइम सीन रीक्रिएट किया
गैंगरेप की शिकायत पर पुलिस ने लॉ कॉलेज में क्राइम सीन रीक्रिएट किया। साउथ सबअर्बन डिवीजन की डीसी बिदिशा कलिता ने बताया कि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसीलिए करीब 7 घंटे की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। यह फुटेज दोपहर 3.30 जे से रात 10.50 बजे तक का है।
पुलिस ने घटनास्थल यानी स्टूडेंट यूनियन रूम को ठीक तरह से खँगाला। इसके अलावा वॉशरूम और गार्डरूम की भी तलाशी ली गई। पुलिस ने इन तीनों जगह से वारदात से संबंधित अहम सुराग जुटाए हैं। इनमें बालों के गुच्छे, हॉकी स्टिक और कुछ लिक्विड से भरी बोतलें शामिल हैं।
पीड़िता का बयान दर्ज
पुलिस ने पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 25 जून 2025 की शाम 7.30 बजे से रात 10.50 बजे तक उसके साथ रेप किया गया। इसके साथ बेरहमी से भी पीटा। पीड़िता के अनुसार, घटना के वक्त वह ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही थी। पीड़िता ने आरोपितों से अस्पताल ले जाने की भी भीख माँगी, लेकिन हैवानों ने उसकी एक न सुनी।
पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपित मनोजीत ने उसे शादी करने के लिए प्रपोज किया। लेकिन पीड़िता ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। जिसके चलते पीड़िता से गैंगरेप किया गया। आरोपितों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया। धमकी दी कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो वीडियो वायरल कर देंगे।
क्या है मामला ?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 25 जून 2025 को लॉ कॉलेज में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। यहाँ कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के एक रूप में 24 वर्षीय छात्रा को बुलाया। वहाँ तीन लोग पहले से मौजूद थे, जिन्होंने छात्रा को बंधक बना लिया। इसके बाद तीन घंटे तक छात्रा का बलात्कार किया।
मामले में मुख्य आरोपित तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) छात्र नेता और कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा है। इसके अलावा कॉलेज की ही छात्र प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद का भी नाम सामने आया है। पुलिस ने मामले की जाँच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी अरेस्ट किया गया है। गार्ड पर वारदात के दौरान बाहर खड़े रहकर पहरेदारी करने का आरोप है।
kolkata-law-college-gangrape-victim-girl-medical-report-disclosed-abraison-mark-on-neck