Tuesday, November 5, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाझारखंड में RSS नेता के सीने में मारी 6 गोलियाँ, गो तस्करी और अवैध...

झारखंड में RSS नेता के सीने में मारी 6 गोलियाँ, गो तस्करी और अवैध खनन के खिलाफ चला रहे थे अभियान: पुलिस बोली- जमीन विवाद में हुई हत्या

उधर, शंकर डे बेटे मधुसूदन डे ने आशंका जाहिर की है कि उनके पिता की हत्या जमीन विवाद में की गई है। इसको लेकर उन्होंने गाँव में ही रहने वाले चचेरे भाई मिहिर डे, उमेश डे और सुसेन डे समेत 11 लोगों के खिलाफ पूर्वी टुंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उमेश व सुसेन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

झारखंड के धनबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता 55 वर्षीय शंकर प्रसाद डे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टुंडी क्षेत्र में गो तस्करी को रोकने में शंकर प्रसाद डे की भूमिका निभा रहे थे। परिजनों ने हत्या के आपसी जमीन विवाद बताया और पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी है।

घटना धनबाद के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के दुम्मा गाँव की है। यहाँ मंगलवार (11 जुलाई 2023) की देर रात शंकर डे की अज्ञात बदमाशों ने उनके सीने में 6 गोलियाँ मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना कि शूटर बुलाकर शंकर की हत्या कराई गई है।

शंकर संघ से जुड़े वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख थे। इसके साथ ही वे ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष भी थे। लोगों का कहना है कि रोज की तरह शंकर मंगलवार की रात 11 बजे भी ग्राम रक्षा दल के चेकपोस्ट शहरपुरा पर ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी बीच हाथसारा और दुम्मा गाँव के बीच एक तालाब के पास घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोलियाँ दाग दीं।

हत्या के बाद उनका शव रात भर वहीं पड़ा रहा। सुबह करीब पाँच बजे पंचायत के उप-मुखिया चिंतामणि डे वहाँ से गुजर रहे थे तो उन्होंने शव को दुम्मा कब्रिस्तान के पास देखा। कब्रिस्तान की दूरी शंकर डे के घर से लगभग 500 मीटर है। शव देखने से पता चल रहा कि गोलियाँ नजदीक से मारी गईं।

घटनास्थल से पुलिस ने 6 खोखे, शंकर का फोन और बाइक बरामद की है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार (12 जुलाई) को शव रखकर गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग को एक घंटे तक जाम रखा। हालाँकि, परिजनों ने इस हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया। बाद में भाजपा नेता ने लोगों को आश्वासन देकर सड़कर मार्ग खाली कराया।

उधर, शंकर डे बेटे मधुसूदन डे ने आशंका जाहिर की है कि उनके पिता की हत्या जमीन विवाद में की गई है। इसको लेकर उन्होंने गाँव में ही रहने वाले चचेरे भाई मिहिर डे, उमेश डे और सुसेन डे समेत 11 लोगों के खिलाफ पूर्वी टुंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उमेश व सुसेन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मधुसूदन के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से उसके पिता का उसके चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर पूर्वी दु्म्मा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इतना ही नहीं, जमीन विवाद का मामला सुलझाने के लिए 12 जुलाई को पंचायती भी होने वाली थी। इसी बीच यह घटना हो गई।

आरएसएस जिला सह सेवा प्रमुख राम प्रताप कुंभकार ने इस हत्या को षड़यंत्र बताते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग की है। पूर्वी टुंडी ब्लॉक माओवादियों का इलाका है। शंकर प्रसाद इलाके गौ तस्करी ही नहीं, बल्कि रेत खनन के खिलाफ भी थे। 

इस घटना पर धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि हत्या जमीन विवाद में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -