Friday, September 13, 2024
Homeराजनीति'भरोसा रखिए, शांति बहाल करूँगा': मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने...

‘भरोसा रखिए, शांति बहाल करूँगा’: मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की सर्वदलीय बैठक, विपक्षी पार्टियों ने भी माना – खुले मन से हुई बातचीत

"इसके माध्यम से यह दिखाया गया कि किस प्रकार से यह हिंसा आरंभ हुई थी, हिंसा के क्या कारण थे, अब तक क्या कदम उठाए गए हैं, भविष्य में शांति के लिए क्या कदम उठाए जाएँगे।"

मणिपुर हिंसा और वहाँ के ताजा हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। संसद भवन में करीब 3 घण्टे तक चली इस बैठक में बीजेपी, कॉन्ग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, डीएमके, शिवसेना समेत अन्य पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को लेकर RJD सांसद मनोज झा ने कहा है कि सभी ने खुले मन से बातचीत की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। इसके अलावा, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (एनपीपी), एम थंबी दुरई (एआईएडीएमके), तिरुचि शिवा (डीएमके), पिनाकी मिश्रा (बीजेडी), टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आप सांसद संजय सिंह, राजद सांसद मनोज कुमार झा, एनसीपी महासचिव नरेंद्र वर्मा, मणिपुर के एनसीपी चीफ सोरन इबोयिमा और सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे।

इस बैठक को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा है, “इस बैठक में सबसे पहले गृह मंत्रालय ने एक प्रेजेंटेशन दिखाई। इसके माध्यम से यह दिखाया गया कि किस प्रकार से यह हिंसा आरंभ हुई थी, हिंसा के क्या कारण थे, अब तक क्या कदम उठाए गए हैं, भविष्य में शांति के लिए क्या कदम उठाए जाएँगे। इन सभी विषयों को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया गया। इसके बाद सभी पॉलिटिकल पार्टी के जो प्रतिनिधि वहाँ मौजूद थे एक-एक करके बड़े ही कायदे के साथ बड़े विस्तार के साथ सभी प्रतिनिधियों ने अपने अपने विषय को रखा। अपने अपने सुझाव को रखा। बड़े ही संवेदनशील तरीके से रखा। अगर मोटा-मोटी कहा जाए तो राजनीति से ऊपर उठ करके एक अलग ही पायदान पर सभी राजनीतिक दलों ने विषय को रखा है।”

RJD सांसद मनोज झा ने ANI से हुई बातचीत में कहा है, “बैठक में बड़े खुले मन से बातचीत हुई है। सभी दलों ने अपनी-अपनी राय दी। कई सारी चीजों पर बात हुई। मणिपुर के राजनीतिक नेतृत्व को लेकर अविश्वास है और यह बात लगभग सभी लोगों ने कही है। हमने कहा कि जो व्यक्ति प्रशासन चला रहा है उसमें कोई विश्वास नहीं है। अगर आपको शांति बहाल करनी है तो ऐसे व्यक्ति के रहते नहीं हो सकती।”

वहीं, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा है, “हमने मणिपुर में पिछले 50 दिनों से अधिक समय से चल रही घटनाओं के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। गृह मंत्री ने सभी की हर एक बात सुनी। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले को देख रहे हैं और कहा है कि मुझ पर भरोसा करो। मैं शांति बहाल करूँगा। हमने अनुरोध किया है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर भेजा जाए। गृह मंत्री ने कहा है कि हमने और अधिक पुलिस तैनात की है।”

अमित शाह ने किया था हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा

मणिपुर में शांति बहाली के प्रयास में जुटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। तीन दिवसीय दौरे में उन्होंने कुकी और मैतई समाज के विभिन्न संगठनों से मुलाकात की थी। इसमें छात्र संगठनों से लेकर महिला संगठन तक शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने पीड़ितों व घायलों से भी मुलाकात की थी। मणिपुर हिंसा की जाँच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने न्यायिक जाँच आयोग का भी गठन किया है। यह आयोग 6 महीने के भीतर अपनी जाँच रिपोर्ट सौंपेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -