Friday, May 3, 2024
Homeराजनीति'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान गिर पड़े कॉन्ग्रेस नेता, हार्ट अटैक से हो गई...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गिर पड़े कॉन्ग्रेस नेता, हार्ट अटैक से हो गई मौत: महाराष्ट्र की घटना, राहुल गाँधी ने जताया शोक

"भारत जोड़ो यात्रा के 62वें दिन सेवा दल के महासचिव कृष्ण कुमार पांडे राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए थे। वह दिग्विजय सिंह और मेरे साथ चल रहे थे। थोड़ा देर बाद उन्होंने एक सहयोगी को तिरंगा दे दिया और वापस चले गए।"

कॉन्ग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पार्टी नेता और ‘सेवा दल’ के महासचिव कृष्णकांत पांडेय की मौत हो गई है। निधन से पहले वह तिरंगा लेकर यात्रा में चल रहे थे। इसके थोड़ी बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है। कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और जयराम रमेश सहित कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यह हादसा हुआ तब कॉन्ग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में थी। इसी दौरान बिलोली के देगलूर और अटकली के बीच यात्रा के दौरान कृष्णकांत पांडेय जमीन में गिर गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक बताते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने कृष्णकांत पांडेय के निधन की पुष्टि की करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, “भारत जोड़ो यात्रा के 62वें दिन सेवा दल के महासचिव कृष्ण कुमार पांडे राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए थे। वह दिग्विजय सिंह और मेरे साथ चल रहे थे। थोड़ा देर बाद उन्होंने एक सहयोगी को तिरंगा दे दिया और वापस चले गए। इसके बाद वे गिर गए तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

वहीं, राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस सेवा दल के महासचिव, कृष्णकांत पांडे जी का निधन पूरे कॉन्ग्रेस परिवार के लिए बहुत दुःखद है। उनके प्रियजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। आज, यात्रा के दौरान अंतिम समय में उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा था। देश के लिए उनका समर्पण हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा।”

बता दें कि कॉन्ग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। कुल 3500 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही है। मशहूर फिल्म KGF चैप्टर-2 के गानों के कॉपीराइट मामले में सोमवार (7 नवंबर 2022) को बेंगलुरु की एक कोर्ट ने कॉन्ग्रेस और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फोन दिल्ली के पालम में छोड़ा, बदले कई रिक्शे… 10 दिन से गायब हैं ‘तारक मेहता के उलटा चश्मा’ वाले सोढ़ी भाई: साजिश या...

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) फेम सोढ़ी उर्फ़ गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी उनका खुदका प्लान हो सकती है।

स्मृति ईरानी से मुकाबले की हिम्मत नहीं जुटा पाए राहुल गाँधी, माँ सोनिया की छोड़ी सीट रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव: बहन प्रियंका भी मैदान...

कॉन्ग्रेस की शुक्रवार को जारी गई सूची में राहुल गाँधी के नाम का रायबरेली से ऐलान किया गया है। अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -